facebookmetapixel
वाहन क्षेत्र : तीसरी तिमाही में हुए 4.6 अरब डॉलर के रिकॉर्ड सौदे, ईवी में बढ़ी रुचित्योहारी सीजन में जगी इजाफे की उम्मीद, डेवलपरों को धमाकेदार बिक्री की आसJLR हैकिंग से ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था को 2.55 अरब डॉलर का नुकसान, 5,000 से ज्यादा संगठन हुए प्रभावितको-वर्किंग में मिल रहे नए आयाम: डिजाइन, तकनीक और ब्रांडिंग से तैयार हो रहे क्षेत्र-विशिष्ट कार्यस्थलपश्चिम एशिया को खूब भा रही भारतीय चाय की चुस्की, रूस और अमेरिका से गिरावट की भरपाईछोटे उद्यमों के लिए बड़ी योजना बना रही सरकार, लागत घटाने और उत्पादकता बढ़ाने पर जोररूसी तेल खरीद घटाएगा भारत, व्यापार मुद्दों पर हुई चर्चा: ट्रंपपर्सिस्टेंट सिस्टम्स को बैंकिंग व बीएफएसआई से मिली मदद, 1 साल में शेयर 5.3% चढ़ासोने की कीमतों में मुनाफावसूली और मजबूत डॉलर के दबाव से गिरावट, चांदी और प्लेटिनम भी कमजोरआपूर्ति के जोखिम और अमेरिका-चीन वार्ता की उम्मीद से तेल के भाव उछले, 62 डॉलर प्रति बैरल के पार

श्रम उत्पादकता में टिकाऊ वृद्धि महत्त्वपूर्ण: नीति आयोग उपाध्यक्ष सुमन बेरी

2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था को 30 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने की प्रक्रिया में श्रम की उत्पादकता बढ़ाना बहुत अहम है।

Last Updated- May 29, 2025 | 11:38 PM IST
Economy: Steps towards normalization अर्थव्यवस्था: सामान्यीकरण की ओर कदम

भारत की श्रम उत्पादकता जी 20 देशों में सबसे कम होने की बात पर जोर देते हुए नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने गुरुवार को कहा कि 2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था को 30 लाख करोड़ डॉलर तक पहुंचाने के महत्वाकांक्षी लक्ष्य को हासिल करने की प्रक्रिया में श्रम की उत्पादकता बढ़ाना बहुत अहम है।

बेरी ने गुरुवार को भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) की वार्षिक कारेाबारी बैठक में कहा, ‘श्रम की उत्पादकता में टिकाऊ वृद्धि बहुत महत्त्वपूर्ण है। अगले 5-10 सालों में दो शक्तियों में होड़ होने वाली है-श्रम की उत्पादकता में इजाफा और यह तथ्य कि हमें अतिरिक्त लोगों को काम देना होगा।

यही वजह है कि हमें तेज विकास की जरूरत है।’ उन्होंने यह भी कहा कि देश में महिलाओं और युवा श्रमिकों की क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल नहीं हो सका है। बेरी ने यह भी कहा कि देश की श्रम शक्ति की उत्पादकता में वृद्धि इतनी तेज नहीं रही है कि जन आकांक्षाओं की पूर्ति कर सके।

First Published - May 29, 2025 | 11:16 PM IST

संबंधित पोस्ट