facebookmetapixel
₹70,000 करोड़ की वैल्यूएशन वाली Lenskart ला रही है 2025 का पांचवां सबसे बड़ा IPOरूसी तेल पर पश्चिमी देशों का दोहरा रवैया, अमेरिकी दबाव के बीच जयशंकर का पलटवारकोयला मंत्रालय ने भूमिगत कोयला गैसीकरण के लिए मसौदा दिशानिर्देश जारी किएबीमा क्षेत्र की बिक्री बढ़ी पर शुरुआती चुनौतियांइलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग स्कीम के तहत 5,532 करोड़ रुपये की 7 परियोजनाएं मंजूरडायरेक्ट असाइनमेंट को बैंकों से वरीयता मिलने की संभावनासरकारी बैंकों में विदेशी निवेश 49% तक बढ़ाने की तैयारी, सरकार खोल सकती है दरवाजेलगातार तीन तिमाहियों की बढ़त के बाद कारोबारी धारणा में गिरावटसेबी ने मिल्की मिस्ट डेयरी फूड, क्योरफूड्स इंडिया समेत 5 आईपीओ को मंजूरी दीऋण के सार्वजनिक निर्गम में चुनिंदा निवेशकों को प्रोत्साहन पर विचार

Core Industries: बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी में घटी

पांच महीने के निचले स्तर 2.9% पर पहुंची, कोयला, रिफाइनरी और सीमेंट उत्पादन में गिरावट

Last Updated- March 29, 2025 | 4:56 AM IST
GDP Growth Rate

देश के आठ प्रमुख बुनियादी उद्योगों की वृद्धि दर फरवरी में सालाना आधार पर घटकर पांच महीने के निचले स्तर 2.9 प्रतिशत पर आ गई। इसमें गिरावट प्रमुख तौर पर आधार प्रभाव के कारण आई। हालांकि बुनियादी उद्योग की वृद्धि दर जनवरी में बढ़कर 5.1 प्रतिशत हो गई थी जबकि इसकी फरवरी, 2024 में वृद्धि दर 7.1 प्रतिशत थी।

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में बुनियादी उद्योग की वृद्धि में क्रमिक गिरावट प्रमुख तौर पर कोयला (1.7 प्रतिशत), रिफाइनरी उत्पादों (0.8 प्रतिशत) और सीमेंट (10.5 प्रतिशत) के कारण आई थी। दूसरी तरफ बुनियादी क्षेत्रों में शामिल क्षेत्रों जैसे उर्वरक (10.2 प्रतिशत), स्टील (5.6 प्रतिशत) और बिजली के सामान (2.8 प्रतिशत) की वृद्धि दर्ज हुई। हालांकि इस अवधि में कच्चे तेल में 5.2 प्रतिशत और प्राकृतिक गैस में 6 प्रतिशत में अधिक गिरावट दर्ज हुई।

इक्रा रेटिंग्स की मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने बताया कि फरवरी में बुनियादी क्षेत्र की वृद्धि दर पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई थी। इसका आंशिक कारण लीप वर्ष से जुड़ा आधार प्रभाव था। उन्होंने बताया, ‘ फरवरी 2025 में बीते साल की तुलना में आठ सूचकांकों में शामिल पांच संकेतकों कोयला, कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, रिफाइनरी और सीमेंट का उत्पादन सुस्त था और यह बीते माह की तुलना में भी कम था।’

इस वित्त वर्ष की अप्रैल से फरवरी की अवधि के दौरान बुनियादी क्षेत्र की वृद्धि दर 4.4 प्रतिशत थी जबकि यह बीते वित्त वर्ष की इस अवधि में 7.8 प्रतिशत थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने बयान में बताया कि फरवरी, 2025 में सीमेंट, उर्वरक, स्टील, बिजली, कोयला और रिफाइनरी उत्पादों का उत्पादन सकारात्मक दर्ज किया गया था। आठ प्रमुख क्षेत्र औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) में 40.27 प्रतिशत का योगदान करते हैं। आईआईपी समग्र औद्योगिक विकास को मापता है।

First Published - March 29, 2025 | 4:56 AM IST

संबंधित पोस्ट