facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Coal production: कोयला उत्पादन अक्टूबर में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 8.44 करोड़ टन पहुंचा

कोयला मंत्रालय ने कहा, “निजी और अन्य इकाइयों से कोयला प्रेषण अक्टूबर 2024 में 36.83 प्रतिशत बढ़कर 1.62 करोड़ टन हो गया, जो पिछले साल अक्टूबर में 1.18 करोड़ टन था।

Last Updated- November 01, 2024 | 5:40 PM IST
Coal India

Coal production: देश का कोयला उत्पादन अक्टूबर में 7.4 प्रतिशत बढ़कर 8.44 करोड़ टन हो गया। पिछले साल के इसी महीने में यह 7.85 करोड़ टन था। कोयला मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि निजी उपभोग वाली खदानों और अन्य इकाइयों से अक्टूबर, 2024 में कोयला उत्पादन 1.65 करोड़ टन रहा है, जो पिछले साल इसी महीने में 1.17 करोड़ टन था। पिछले महीने 8.28 करोड़ टन खदानों से गंतव्यों के लिए भेजा गया जो पिछले साल इसी महीने में 7.92 करोड़ टन था।

कोयला मंत्रालय ने कहा, “निजी और अन्य इकाइयों से कोयला प्रेषण अक्टूबर 2024 में 36.83 प्रतिशत बढ़कर 1.62 करोड़ टन हो गया, जो पिछले साल अक्टूबर में 1.18 करोड़ टन था। मंत्रालय ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से अक्टूबर तक भारत का कुल कोयला उत्पादन 6.1 प्रतिशत बढ़कर 53.74 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 50.65 करोड़ टन था।

Also read: GST Collection: अक्टूबर में GST कलेक्शन छह महीने के उच्च स्तर पर, 1.87 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार

अप्रैल-अक्टूबर अवधि में कुल कोयला प्रेषण बढ़कर 57.14 करोड़ टन हो गया, जो 2023-24 में इसी अवधि के दौरान 54.15 करोड़ टन था। मंत्रालय ने कहा कि केंद्र देश की बिजली मांगों को पूरा करने के लिए विश्वसनीय कोयला आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें उत्पादन को बढ़ावा देने, लॉजिस्टिक को सुव्यवस्थित करने और देश के ऊर्जा लक्ष्यों का समर्थन करने पर निरंतर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

First Published - November 1, 2024 | 5:40 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट