facebookmetapixel
मोतीलाल ओसवाल MF का नया फ्लेक्सी कैप पैसिव FoF, शुरुआती निवेश 500 रुपये; कहां-कैसे लगेगा आपका पैसाHDFC बैंक में दो दिन में 4.5% गिरावट, निवेशकों के लिए चेतावनी या मौका? जानें क्या कह रहे एक्सपर्ट₹90 से ₹103 तक? Modern Diagnostic IPO की लिस्टिंग को लेकर ग्रे मार्केट में दिखा बड़ा संकेतCCI रिपोर्ट में खुुलासा: TATA-JSW-SAIL समेत 28 कंपनियों ने स्टील की कीमतें तय करने में सांठगांठ की2026 का IPO कैलेंडर: Jio से Coca-Cola तक, 9 बड़े नाम बाजार में एंट्री को तैयारSBI की उड़ान जारी: मार्केट कैप ₹10 लाख करोड़ के करीब, ब्रोकरेज ने कहा- ₹1,120 तक जा सकता है भाववेनेजुएला को तेल उत्पादन बढ़ाने के लिए 2040 तक 183 अरब डॉलर निवेश की जरूरतBudget 2026: चावल निर्यातकों ने बजट में कर, ब्याज और ढुलाई में राहत की मांग कीरूसी तेल की अफवाहों पर Reliance का पलटवार, कहा- खबरें ‘पूरी तरह से झूठी हैं’LIC Scheme: 10वीं पास महिलाओं के लिए खास स्कीम, हर महीने ₹7,000 तक की कमाई का मौका

यातायात योजनाओं को एकसाथ लाने की तैयारी, केंद्र सरकार बना रही नई रणनीति

बिज़नेस स्टैंडर्ड को सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पहल का मकसद परिवहन क्षेत्र के कई क्षेत्रों में आने वाली दिक्कतों को दूर करना है।

Last Updated- April 11, 2025 | 7:08 AM IST
Illustration: Binay Sinha

केंद्र सरकार परिवहन क्षेत्र के समस्त नियोजन को एकीकृत कर एक मंत्रालय के तहत लाना चाहती है। बिज़नेस स्टैंडर्ड को सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पहल का मकसद परिवहन क्षेत्र के कई क्षेत्रों में आने वाली दिक्कतों को दूर करना है।

इस मामले के जानकार एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी के अनुसार, ‘मार्च में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई थी। इसमें एक अंतर मंत्रालयी तंत्र स्थापित करने का विचार पेश किया गया था और इसमें परिवहन की योजना को अल्पावधि और दीर्घावधि स्तर पर एकीकृत करने पर जोर दिया गया था। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने इस मामले पर आगे बढ़ने के लिए कुछ मुद्दे तैयार किए थे।’

सरकार के पास बुनियादी ढांचे की योजना और क्रियान्वयन के लिए एक अंतर-मंत्रालयी परामर्श तंत्र है- जिसे प्रधानमंत्री गति-शक्ति ढांचा कहा जाता है। माना यह जा रहा है कि नया प्रारूप गति-शक्ति के साथ समन्वय के साथ काम करेगा लेकिन इसका कार्यक्षेत्र थोड़ा अलग हो सकता है। अन्य अधिकारी ने बताया, ‘गति-शक्ति मंच पहले से है लेकिन यातायात नियोजन के लिए अलग तंत्र की जरूरत महसूस की गई थी।

दरअसल गति-शक्ति मंच आधारभूत ढांचे की खाई को पाटने पर काम करता है जबकि नियोजन के लिए एक समग्र परिवहन निकाय यह देखेगा कि दीर्घावधि लक्ष्यों के मद्देजनर यातायात का सबसे उपयुक्त माध्यम क्या हो सकता है।’

सूत्रों ने बताया कि गति-शक्ति का प्राथमिक लक्ष्य दोहराव को दूर करना था और तेजी से कार्यों को आगे बढ़ाना था। गति-शक्ति के तहत आधारभूत ढांचे के सभी क्षेत्र हैं। लेकिन परिवहन नियोजन का एकीकृत ढांचा का माध्यम की आवश्यकताओं और रुझानों का बारीकी से मूल्यांकन करेगा। इस बारे में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय को सवाल भेजे गए थे लेकिन खबर लिखे जाने तक जवाब नहीं मिला था। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय इस योजना पर कार्य कर रहा है।

First Published - April 11, 2025 | 7:08 AM IST

संबंधित पोस्ट