facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

CECA: भारत-ऑस्ट्रेलिया ने आर्थिक संबंध बढ़ाने पर दिया जोर, तीन दिन की बैठक में इन 5 क्षेत्रों पर हुई बातचीत

जून में बिज़नेस स्टैंडर्ड ने खबर दी थी कि ऑस्ट्रेलिया अगले 6-7 महीनों में भारत के साथ CECA वार्ता को खत्म करने पर जोर दे रहा है, क्योंकि वहां मई 2025 में संघीय चुनाव होने हैं।

Last Updated- August 25, 2024 | 10:50 PM IST
India, Australia

भारत और ऑस्ट्रेलिया ने व्यापक आर्थिक सहयोग समझौते (CECA) की 10वें दौर की वार्ता के दौरान वस्तुओं, सेवाओं और डिजिटल व्यापार सहित विभिन्न मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की। आज जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने आर्थिक साझेदारी को मजबूत और बेहतर करने की प्रतिबद्धता जताई।

यह वार्ता 19 से 22 अगस्त के दौरान सिडनी में हुई। बैठक के दौरान बातचीत सरकारी खरीद, उत्पादन के मूल स्थान संबंधी नियम और कृषि तकनीक जैसे क्षेत्रों पर भी ध्यान केंद्रित किया गया।

बयान में कहा गया, ‘बैठक में एक-दूसरे के प्रस्तावों पर बेहतर समझ एवं सहमति बनाने के साथ ही मतभेदों को दूर करने के लिए व्यापक चर्चा और बातचीत हुई। दोनों पक्षों ने घरेलू संवेदनशीलताओं को ध्यान में रखते हुए किसी संतुलित नतीजे तक पहुंचने के लिए प्रयास किए।’

दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों की भी समीक्षा की। बैठक में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आर्थिक साझेदारी को मजबूत करने और उसे बढ़ाने की प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया। बयान में कहा गया है, ‘दोनों पक्षों ने यह सुनिश्चित करने के लिए प्रयास किए कि सीईसीए वार्ता का कोई सार्थक लाभ हो और दोनों पक्षों के लिए संतुलित परिणाम निकले।’

जून में भारत में आम चुनाव संपन्न होने के बाद दोनों देशों के बीच पहली बार वार्ता हुई। यह वार्ता का 10वां दौर था जिसका आयोजन पिछले दौर से करीब 5 महीने के अंतराल पर हुआ। प्रमुख मुद्दों पर सहमति बनाने के लिए वार्ता के इन दो दौरों के बीच कई अंतर-सत्रीय बैठकें भी आयोजित की गईं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीईसीए वार्ता का अगला दौर नवंबर में भारत में आयोजित होने की संभावना है।

जून में बिज़नेस स्टैंडर्ड ने खबर दी थी कि ऑस्ट्रेलिया अगले 6 से 7 महीनों में भारत के साथ सीईसीए वार्ता को समाप्त करने पर जोर दे रहा है, क्योंकि वहां मई, 2025 में संघीय चुनाव होने हैं।

प्रस्तावित व्यापक व्यापार समझौते में 5 क्षेत्रों को शामिल करने की परिकल्पना की गई है। इसमें वस्तुओं एवं सेवाओं के अलावा डिजिटल व्यापार, सरकारी खरीद, उत्पादन के मूल स्थान संबंधी नियम शामिल हैं। दोनों पक्षों ने व्यापक व्यापार समझौते में प्रतिस्पर्धा नीति, सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उपक्रम (MSME), नवाचार, कृषि तकनीक, महत्त्वपूर्ण खनिज और खेल जैसे नए क्षेत्रों को भी शामिल करने में दिलचस्पी दिखाई है।

आर्थिक सहयोग एवं व्यापार समझौते (ECTA) पर हस्ताक्षर होने के करीब दो महीने बाद फरवरी 2023 में CECA वार्ता शुरू हुई थी। दोनों देशों ने अप्रैल 2022 में ईसीटीए पर हस्ताक्षर किए थे और वह उसी साल 29 दिसंबर से लागू हुआ था।

First Published - August 25, 2024 | 10:50 PM IST

संबंधित पोस्ट