facebookmetapixel
चार घंटे चली चर्चा के बाद संसदीय समिति को इंडिगो के जवाब से संतोष नहीं, उड़ान रद्द होने पर जांच जारीRBI के नए नियमों से ऐक्सिस फाइनैंस में पूंजी निवेश का रास्ता खुला: अमिताभ चौधरीतीन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मार्च तक अपने IPO मसौदे जमा करेंगे, सरकार ने दिए दिशानिर्देशनैशनल हेराल्ड मामले में अदालत के संज्ञान न लेने के बाद खरगे बोले: PM अपने पद से दें इस्तीफाविदेश मंत्री एस. जयशंकर ने नेतन्याहू से की मुलाकात, भारत-इजराइल साझेदारी को नई मजबूतीप्रधानमंत्री मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, भारत-अफ्रीका रिश्तों में नया अध्यायAI के दौर में भी दुनिया भर में मानवीय अनुवाद सेवाओं की मांग में जबरदस्त उछालSEBI ने बदला म्यूचुअल फंड खर्च का खेल, निवेशकों को राहत और AMC को संतुलनWTO में MFN को खत्म करने के अमेरिकी प्रस्ताव का विरोध करेगा भारत, बहुपक्षीय व्यवस्था पर टकरावमिलावटी पनीर-खोया पर FSSAI सख्त, होटल-रेस्तरां में उपयोग रोकने के दिए निर्देश

CBIC ने कहा कि GSTAT न होने पर हाई कोर्ट जा सकते हैं टैक्सपेयर

Last Updated- February 13, 2023 | 11:46 PM IST
gst penalty

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) ने बंबई उच्च न्यायालय से कहा है कि जीएसटी अपील न्यायाधिकरण (GSTAT) न होने की वजह से याची को आ रही दिक्कतों को देखते हुए उच्च न्यायालय से उपलब्ध समाधान पाने में व्यवधान डालने का उसका कोई इरादा नहीं है।

बोर्ड ने इस सिलसिले में न्यायालय में एक शपथपत्र दाखिल किया है। इसके पहले सरकारी वकील ने कहा था कि आयुक्त (अपील) द्वारा पारित आदेश को चुनौती देने वाली रिट याचिका स्वीकार नहीं की जानी चाहिए, क्योंकि केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिनियम, 2017 के तहत पंचाट में समाधान पाने की सुविधा उपलब्ध है।

उल्लेखनीय है कि अधिनियम के तहत प्राधिकरण का प्रावधान किया गया है, लेकिन इसका गठन नहीं हुआ है। कंपनी को रिफंड करने के विवाद को लेकर रिट याचिका दाखिल की गई है। सीबीआईसी ने न्यायालय से कहा है कि इस सिलसिले में वह पहले की याचिका वापस लेगा।

याचिका उच्चतम न्यायालय के एक फैसले पर आधारित थी, जिसमें कहा गया था कि भले ही प्राधिकरण का गठन नहीं किया गया है, उच्च न्यायालय में याचिका पर सुनवाई नहीं होनी चाहिए।

बहरहाल कंपनी के वकील ने कहा कि उच्चतम न्यायालय का फैसला ऐसी स्थिति में था, जब याची ने सीधे उच्च न्यायालय में अपील की थी।

जीएसटी व्यवस्था के तहत निर्णायक प्राधिकारी के आदेश के खिलाफ कमिश्नर (अपील) के समक्ष अपील दाखिल की जा सकती है।

उच्च न्यायालय ने कहा कि सीबीआईसी के वकील यह बताने में अक्षम रहे कि याची के लिए क्या राहत उपलब्ध है।

First Published - February 13, 2023 | 11:29 PM IST

संबंधित पोस्ट