facebookmetapixel
सोने को पछाड़कर आगे निकली चांदी, 12 साल के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड-सिल्वर रेशियोStock To Buy: हाई से 40% नीचे मिल रहा आईटी स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें; 71% तक चढ़ सकता है शेयरGold silver price today: चांदी तेज शुरुआत के बाद फिसली, सोना भी नरम; चेक करें ताजा भाव66 अंतरराष्ट्रीय संगठन अमेरिका से होंगे बाहर, ट्रंप ने ऑर्डर पर किए हस्ताक्षरजीवन बीमा क्षेत्र में कमीशन की सीमा तय करने की हो सकती है सिफारिशदुर्लभ मैग्नेट, बैटरी और सोलर सेल के स्वदेशीकरण की जरूरत: सीईएटीपीजी ने आईआईएफएल कैपिटल में 20% हिस्सेदारी के लिए फिर शुरू की बातचीतकम नॉमिनल जीडीपी वृद्धि के बावजूद 4.4% फिस्कल डेफिसिट लक्ष्य संभवनॉमिनल जीवीए में तेज गिरावट से FY26 में कृषि वृद्धि कमजोरसार्वजनिक कैपेक्स के दम पर FY26 में निवेश मांग मजबूत रहने का अनुमान

ज्यादा कर से बाहर निकल जाएगी पूंजी

मशहूर अर्थशास्त्री थॉमस पिकेटी ने ‘बिलियनेयर टैक्स’ यानी अरबपतियों पर विशेष कर लगाने का सुझाव दिया है।

Last Updated- December 14, 2024 | 10:52 AM IST
Chief Economic Advisor V. Anantha Nageswaran
Chief Economic Advisor V. Anantha Nageswaran

मुख्य आर्थिक सलाहकार (सीईए) वी अनंत नागेश्वरन ने असमानता, आर्थिक वृद्धि और समावेशन जैसे विषयों पर शुक्रवार को एक चर्चा के दौरान कहा कि पूंजी पर कम कर लगाने से अधिक निवेश नहीं हो सकता है लेकिन अधिक कर लगाने से पूंजी बाहर चली जाएगी। उन्होंने कहा कि पूंजी का बाहर जाना आसान है लेकिन इसे फिर से वापस लाना काफी मुश्किल है।

मशहूर अर्थशास्त्री थॉमस पिकेटी ने ‘बिलियनेयर टैक्स’ यानी अरबपतियों पर विशेष कर लगाने का सुझाव दिया है। नागेश्वरन ने पिकेटी के विचार को खारिज करते हुए कहा, ‘सभी समस्याओं का हल सरकारी आदेश से नहीं हो सकता है।’ उन्होंने कहा कि अरबपतियों को अधिक योगदान करने की आवश्यकता हो सकती है लेकिन इस पर अमल करने और संपदा को मापने के साथ ही आगे इसका वितरण करना एक बड़ी चुनौती होगी। उन्होंने कहा, ‘हम कर योग्य आमदनी के बढ़ने के साथ ही करों में बढ़ोतरी की बात पर सहमत हो सकते हैं जिस पर हम भारत में अमल भी करते हैं। ऐसे कई तरीके हैं जिससे यह सुनिश्चित हो सकता है कि अमीर और सभी लोग राष्ट्र निर्माण में अपनी क्षमता के मुताबिक योगदान दें।’

नागेश्वरन ने रिसर्च ऐंड डेवलपिंग सिस्टम्स फॉर डेवलपिंग कंट्रीज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि सार्वजनिक नीति के लिए तुलनात्मक रूप से नतीजों में समानता के बजाय समान पहुंच व समान अवसर अधिक महत्त्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि नियमन में समानता को लागू करने से सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों को परेशानी होती है क्योंकि उनका प्रबंधन और वित्तीय दायरा सीमित होता है। पिकेटी ने कहा था कि पहले देश दुनिया के संसाधनों का अधिकतम दोहन कर अमीर बने हैं लेकिन 21वीं सदी में उन्होंने असमानता कम कर अमीर देश का दर्जा हासिल किया है।

First Published - December 14, 2024 | 10:52 AM IST

संबंधित पोस्ट