facebookmetapixel
गोल्ड सिल्वर रेशियो ने दिया संकेत, क्या चांदी की तेजी अब थकने वाली है? एक्सपर्ट्स से समझिए42% चढ़ सकता है महारत्न कंपनी का शेयर, ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; Q3 में ₹4011 करोड़ का हुआ मुनाफाईरान की ओर बढ़ रहा है ‘विशाल सैन्य बेड़ा’, ट्रंप ने तेहरान को फिर दी चेतावनीदुनिया में उथल-पुथल के बीच भारत की अर्थव्यवस्था के क्या हाल हैं? रिपोर्ट में बड़ा संकेत30% टूट चुका Realty Stock बदलेगा करवट, 8 ब्रोकरेज का दावा – ₹1,000 के जाएगा पार; कर्ज फ्री हुई कंपनीसिर्फ शेयरों में पैसा लगाया? HDFC MF की रिपोर्ट दे रही है चेतावनीIndia manufacturing PMI: जनवरी में आर्थिक गतिविधियों में सुधार, निर्माण और सर्विस दोनों सेक्टर मजबूतसोना, शेयर, बिटकॉइन: 2025 में कौन बना हीरो, कौन हुआ फेल, जानें हर बातट्रंप ने JP Morgan पर किया 5 अरब डॉलर का मुकदमा, राजनीतिक वजह से खाते बंद करने का आरोपShadowfax Technologies IPO का अलॉटमेंट आज होगा फाइनल, फटाफट चेक करें स्टेटस

Cabinet Decisions: शिलांग-सिलचर हाई-स्पीड कॉरिडोर को मंज़ूरी, ₹22,864 करोड़ की लागत से बनेगा ग्रीनफील्ड हाईवे

उत्तर-पूर्वी राज्यों, त्रिपुरा, मिज़ोरम, मणिपुर और असम के बराक घाटी क्षेत्र की मुख्य भूमि से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

Last Updated- April 30, 2025 | 10:05 PM IST
Highway
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने शिलांग से सिलचर के बीच 166.80 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर (NH-06) के निर्माण, रख-रखाव और प्रबंधन को हाइब्रिड एन्युइटी मोड (HAM) पर मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की कुल पूंजीगत लागत ₹22,864 करोड़ होगी।

कहाँ बनेगा कॉरिडोर?

यह हाईवे मेघालय के मावलिंगखुंग (Shillong के पास) से असम के पंचग्राम (Silchar के पास) तक बनेगा। इसमें मेघालय में 144.80 किमी और असम में 22 किमी की दूरी शामिल है।

परियोजना की विशेषताएँ:

विवरण जानकारी
कुल लंबाई 166.80 किमी
सिविल निर्माण लागत ₹12,087 करोड़
भूमि अधिग्रहण लागत ₹3,503 करोड़
कुल पूंजी लागत ₹22,864 करोड़
निर्माण मोड हाइब्रिड एन्युइटी मोड (HAM)
संवद्ध राजमार्ग NH-27, NH-106, NH-206, NH-37, SH-07 आदि
जुड़े शहर/स्थल गुवाहाटी, शिलांग, सिलचर, डायंगपासोह, उम्मुलोंग, उमकियांग, कालैन आदि
हवाई अड्डे गुवाहाटी, शिलांग, सिलचर
ट्रैफिक अनुमान (2025) 19,000-20,000 यात्री कार इकाइयाँ (PCU)
रोज़गार सृजन 74 लाख मानव-दिवस (प्रत्यक्ष) और 93 लाख मानव-दिवस (अप्रत्यक्ष)

परियोजना के लाभ:

  • उत्तर-पूर्वी राज्यों — त्रिपुरा, मिज़ोरम, मणिपुर और असम के बराक घाटी क्षेत्र — की मुख्य भूमि से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। 
  • यात्रा दूरी और समय में काफी कमी आएगी, जिससे लॉजिस्टिक्स कुशलता बढ़ेगी। 
  • मेघालय के कोयला और सीमेंट उत्पादक क्षेत्रों से होकर गुजरने वाला यह कॉरिडोर औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा। 
  • यह पर्यटन को प्रोत्साहित करेगा क्योंकि यह हवाई अड्डों और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को जोड़ेगा। 
  • मौजूदा NH-06 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और PM गतिशक्ति मास्टर प्लान के अनुरूप परिवहन बुनियादी ढांचे का विकास होगा। 

राष्ट्रीय विकास में अहम भूमिका

शिलांग-सिलचर कॉरिडोर गुवाहाटी, शिलांग, सिलचर, इम्फाल, आइज़ोल और अगरतला के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम है, जो बुनियादी ढांचा, रोजगार और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगी।

$100 अरब क्लब में फिर शामिल हुए मुकेश अंबानी; अडानी, शांघवी, मित्तल की संपत्ति में जोरदार उछाल 

IPL के AI-powered robotic dog के नाम ‘चंपक’ को लेकर विवाद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा

Cabinet Decision: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने 2025-26 के लिए ₹355 प्रति क्विंटल FRP को दी मंजूरी

 

 

First Published - April 30, 2025 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट