facebookmetapixel
Bihar Election Results: क्या NDA 2010 की ऐतिहासिक जीत को भी पीछे छोड़ने जा रही है?Bihar Election 2025: नतीजों पर सियासत गरमाई, जदयू ने कहा ‘नीतीश का करिश्मा’, विपक्ष बोला ‘निराशाजनक’19 साल की सत्ता का राज! हर चुनाव में क्या नई चाल चलते थे नीतीश कुमार?12 महीने में पैसा डबल! Q2 रिजल्ट के बाद कंज्यूमर स्टॉक पर ब्रोकरेज लट्टू, Q2 में 190% बढ़ा मुनाफाMaithili Thakur: बिहार को मिलने वाली है सबसे कम उम्र की विधायक! देखिए पहले किसने बनाया था ये रिकॉर्डमोतीलाल ओसवाल ने इस डिफेंस शेयर पर लगाया बड़ा दांव, 32% रिटर्न का अनुमानMRF Q2FY26 results: मुनाफा 12% तक बढ़ा, ₹3 के अंतरिम डिविडेंड का किया ऐलानथोक से खुदरा तक तेजी से गिरी महंगाई दर – आखिर क्या हुआ अक्टूबर में?आंध्र प्रदेश में 10 साल में ₹1 लाख करोड़ का निवेश करेगा अदाणी ग्रुप: करण अदाणीCapillary Technologies IPO: सॉफ्टवेयर कंपनी का आईपीओ खुला, अप्लाई करना ठीक रहेगा या करें अवॉइड ?

Cabinet Decisions: शिलांग-सिलचर हाई-स्पीड कॉरिडोर को मंज़ूरी, ₹22,864 करोड़ की लागत से बनेगा ग्रीनफील्ड हाईवे

उत्तर-पूर्वी राज्यों, त्रिपुरा, मिज़ोरम, मणिपुर और असम के बराक घाटी क्षेत्र की मुख्य भूमि से कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

Last Updated- April 30, 2025 | 10:05 PM IST
Highway
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने शिलांग से सिलचर के बीच 166.80 किलोमीटर लंबे ग्रीनफील्ड हाई-स्पीड कॉरिडोर (NH-06) के निर्माण, रख-रखाव और प्रबंधन को हाइब्रिड एन्युइटी मोड (HAM) पर मंजूरी दे दी है। इस परियोजना की कुल पूंजीगत लागत ₹22,864 करोड़ होगी।

कहाँ बनेगा कॉरिडोर?

यह हाईवे मेघालय के मावलिंगखुंग (Shillong के पास) से असम के पंचग्राम (Silchar के पास) तक बनेगा। इसमें मेघालय में 144.80 किमी और असम में 22 किमी की दूरी शामिल है।

परियोजना की विशेषताएँ:

विवरण जानकारी
कुल लंबाई 166.80 किमी
सिविल निर्माण लागत ₹12,087 करोड़
भूमि अधिग्रहण लागत ₹3,503 करोड़
कुल पूंजी लागत ₹22,864 करोड़
निर्माण मोड हाइब्रिड एन्युइटी मोड (HAM)
संवद्ध राजमार्ग NH-27, NH-106, NH-206, NH-37, SH-07 आदि
जुड़े शहर/स्थल गुवाहाटी, शिलांग, सिलचर, डायंगपासोह, उम्मुलोंग, उमकियांग, कालैन आदि
हवाई अड्डे गुवाहाटी, शिलांग, सिलचर
ट्रैफिक अनुमान (2025) 19,000-20,000 यात्री कार इकाइयाँ (PCU)
रोज़गार सृजन 74 लाख मानव-दिवस (प्रत्यक्ष) और 93 लाख मानव-दिवस (अप्रत्यक्ष)

परियोजना के लाभ:

  • उत्तर-पूर्वी राज्यों — त्रिपुरा, मिज़ोरम, मणिपुर और असम के बराक घाटी क्षेत्र — की मुख्य भूमि से कनेक्टिविटी बेहतर होगी। 
  • यात्रा दूरी और समय में काफी कमी आएगी, जिससे लॉजिस्टिक्स कुशलता बढ़ेगी। 
  • मेघालय के कोयला और सीमेंट उत्पादक क्षेत्रों से होकर गुजरने वाला यह कॉरिडोर औद्योगिक विकास को बढ़ावा देगा। 
  • यह पर्यटन को प्रोत्साहित करेगा क्योंकि यह हवाई अड्डों और प्राकृतिक पर्यटन स्थलों को जोड़ेगा। 
  • मौजूदा NH-06 पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा और PM गतिशक्ति मास्टर प्लान के अनुरूप परिवहन बुनियादी ढांचे का विकास होगा। 

राष्ट्रीय विकास में अहम भूमिका

शिलांग-सिलचर कॉरिडोर गुवाहाटी, शिलांग, सिलचर, इम्फाल, आइज़ोल और अगरतला के बीच कनेक्टिविटी को मजबूत करेगा। यह परियोजना आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक और कदम है, जो बुनियादी ढांचा, रोजगार और क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देगी।

$100 अरब क्लब में फिर शामिल हुए मुकेश अंबानी; अडानी, शांघवी, मित्तल की संपत्ति में जोरदार उछाल 

IPL के AI-powered robotic dog के नाम ‘चंपक’ को लेकर विवाद दिल्ली हाईकोर्ट पहुंचा

Cabinet Decision: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, सरकार ने 2025-26 के लिए ₹355 प्रति क्विंटल FRP को दी मंजूरी

 

 

First Published - April 30, 2025 | 10:05 PM IST

संबंधित पोस्ट