facebookmetapixel
दूसरी छमाही में भी तिपहिया बिक्री रहेगी मजबूत, त्योहारों और पहली छमाही की गति से बढ़ी उम्मीदेंEditorial: 2026-27 का व्यापक सर्वे श्रमिकों की हकीकत और नीतिगत जरूरतें उजागर करेगाकलिंगनगर में टाटा स्टील के 10 साल पूरे, निवेश और क्षमता विस्तार से लिखा नया इतिहास`क्लाइमेट फाइनेंस अब पहुंच के भीतर, COP30 में मजबूत प्रतिबद्धता की उम्मीद2047 तक बायोटेक में भारत को ग्लोबल लीडर बनाना जरूरी: किरण मजूमदार शॉसरकार को टिकाऊ सुधारों के लिए श्रम संहिता तुरंत लागू करनी चाहिए2026 में रिकॉर्ड स्तर पर जाएगा भारत का IT खर्च, डेटा सेंटर–सॉफ्टवेयर निवेश से जोरदार उछालMumbai CNG crisis: मुंबई में सीएनजी संकट बरकरार, सड़कों से ऑटो-टैक्सी नदारतNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही?Share Market: 6 दिन की रैली खत्म! सेंसेक्स–निफ्टी टूटे, IT–Metal Stocks में बड़ी गिरावट

Budget 2024: बजट में कस्टम ड्यूटी में जरूरी बदलावों से घरेलू विनिर्माण को मिलेगी मजबूती- ICC

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23 जुलाई को पूर्ण केंद्रीय बजट पेश करेंगी।

Last Updated- July 17, 2024 | 2:12 PM IST
custom duty
Representative Image

इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) ने सरकार को घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए इस्पात, सौर बैटरी, एल्यूमीनियम और लिथियम सेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बनाने का सुझाव दिया है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 23 जुलाई को पूर्ण केंद्रीय बजट पेश करेंगी। आईसीसी के अध्यक्ष अमेय प्रभु ने कहा कि इस्पात, सौर बैटरी, एल्युमीनियम और लिथियम सेल सहित अन्य क्षेत्रों में घरेलू उद्योग की वृद्धि के लिए सुरक्षात्मक उपायों की आवश्यकता है।

प्रभु ने कहा, ‘‘ इन विशिष्ट क्षेत्रों में समग्र रूप से सीमा शुल्क को युक्तिसंगत बनाने की आवश्यकता है। घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा देने और भारत को विनिर्माण का वैश्विक केंद्र बनाने की अपार संभावनाएं हैं।’’ उन्होंने कहा कि कच्चे माल पर शुल्क से घरेलू कंपनियों खासकर ‘डाउनस्ट्रीम’ कंपनियों पर असर पड़ता है।

‘अपस्ट्रीम’ कंपनियां तेल तथा गैस की खोज और उत्पादन में शामिल हैं, जबकि ‘डाउनस्ट्रीम’ कंपनियां तेल तथा गैस उत्पादों के शोधन, विपणन व वितरण का काम करती हैं। उन्होंने मिश्रित पेट्रोलियम गैस पर शुल्क को पांच प्रतिशत से घटाकर 2.5 प्रतिशत करके उलटे शुल्क ढांचे में सुधार करने का भी अनुरोध किया। लाभांश पर कर न लगाने की भी सिफारिश की गई है।

उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में आईसीसी ने राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किया है। यह वास्तव में विश्व स्तरीय चैंबर बन गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने न्यूजीलैंड, अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और पश्चिम एशिया के देशों सहित दुनिया भर में 25 खंड खोले हैं।’’

First Published - July 17, 2024 | 2:02 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट