facebookmetapixel
देशभर में मतदाता सूची का व्यापक निरीक्षण, अवैध मतदाताओं पर नकेल; SIR जल्द शुरूभारत में AI क्रांति! Reliance-Meta ₹855 करोड़ के साथ बनाएंगे नई टेक कंपनीअमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोर

Donald Trump Tariffs: फायदा या नुकसान? सरकार कर रही है 27% ट्रंप टैरिफ के असर का विश्लेषण

ट्रंप के इस ऐलान से पहले ही भारत सरकार ने एक कंट्रोल रूम बनाया था, जहां वाणिज्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले पर नजर बनाए हुए थे।

Last Updated- April 03, 2025 | 12:37 PM IST
Donald trump

भारत सरकार अमेरिका द्वारा लगाए गए 27% अतिरिक्त टैक्स (टैरिफ) के असर का पता लगा रही है। वाणिज्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को पीटीआई को इसकी जानकारी दी। यह टैरिफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उन देशों पर लगाया है जो अमेरिकी सामानों पर ज्यादा टैक्स लगाते हैं।

अधिकारी के मुताबिक, इस टैरिफ का पहला चरण 5 अप्रैल से लागू होगा। इस चरण में अमेरिका में आने वाले सभी सामानों पर 10% ज्यादा टैक्स लगेगा। इसके बाद, 10 अप्रैल से भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर कुल 26% टैक्स देना होगा।

सरकार का कहना है कि यह फैसला भारत के लिए पूरी तरह नुकसानदायक नहीं है, क्योंकि इस पर बातचीत की गुंजाइश अभी भी बनी हुई है। ट्रंप सरकार ने संकेत दिया है कि अगर कोई देश अमेरिका की व्यापार से जुड़ी चिंताओं को दूर करता है, तो इस टैरिफ में राहत मिल सकती है।

भारत-अमेरिका व्यापार समझौता

ट्रंप के इस ऐलान से पहले ही भारत सरकार ने एक कंट्रोल रूम बनाया था, जहां वाणिज्य मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इस मामले पर नजर बनाए हुए थे। भारत ने इस टैरिफ से छूट पाने के लिए पहले ही कोशिशें शुरू कर दी थीं। इसी सिलसिले में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल पिछले महीने अमेरिका गए थे। वहां उन्होंने अमेरिका के साथ एक व्यापार समझौते पर बातचीत की, जिसमें इन टैक्सों को कम करने की मांग रखी गई थी।

ALSO READ | Trump Tariffs: भारत पर ‘डिस्काउंटेड रेसिप्रोकल टैरिफ’, ट्रंप ने किस देश पर कितना लगाया जवाबी टैक्स? देखें पूरी लिस्ट

भारत और अमेरिका अभी एक व्यापार समझौते पर काम कर रहे हैं। दोनों देश इस साल सितंबर-अक्टूबर तक इसके पहले चरण को पूरा करने की योजना बना रहे हैं। सरकार को उम्मीद है कि बातचीत के जरिए इन टैरिफ के असर को कम किया जा सकता है।

इसके अलावा, भारत पहले ही अमेरिका की चिंताओं को दूर करने के लिए कई कदम उठा चुका है। 1 फरवरी को पेश किए गए केंद्रीय बजट में सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटा दी थी। पहले यह अधिकतम 150% थी, जिसे अब 70% कर दिया गया है। औसत आयात शुल्क भी 13% से घटाकर 11% कर दिया गया है।

ट्रंप ने भारत की व्यापार नीति पर उठाए सवाल

गुरुवार सुबह (भारतीय समयानुसार) अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इन टैरिफ की घोषणा की। उन्होंने 2 अप्रैल को “लिबरेशन डे” (मुक्ति दिवस) के रूप में मनाने की भी घोषणा की। ट्रंप ने कहा, “आज मुक्ति दिवस है, एक ऐसा दिन जिसका हम लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। 2 अप्रैल 2025 हमेशा याद रखा जाएगा—आज अमेरिकी उद्योग का पुनर्जन्म हुआ, आज अमेरिका की आर्थिक ताकत वापस आई, और आज से हम अमेरिका को फिर से अमीर बनाएंगे।”

उन्होंने एक चार्ट दिखाया, जिसमें यह बताया गया था कि अलग-अलग देश अमेरिका के सामान पर कितना टैक्स लगाते हैं और अब अमेरिका उन पर कितना टैरिफ लगाएगा।

ALSO READ | Trump Tariffs: भारत पर 26% टैरिफ! डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स का भारत पर क्या असर पड़ेगा? जानें विस्तार से

भारत को “डिस्काउंटेड” टैरिफ मिला

ट्रंप ने भारत की व्यापार नीतियों की आलोचना करते हुए कहा, “भारत बहुत, बहुत सख्त है। प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) अभी-अभी अमेरिका से गए हैं। वह मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं, लेकिन मैंने उनसे कहा—’आप मेरे दोस्त हैं, लेकिन आप हमें सही तरीके से नहीं ट्रीट कर रहे हैं। वे हमसे 52% टैक्स लेते हैं।'”

ट्रंप के चार्ट में दिखाया गया कि भारत अमेरिकी सामानों पर 52% टैक्स लगाता है, जिसमें व्यापारिक नियम और मुद्रा से जुड़ी चीजें भी शामिल हैं। इसके जवाब में, अमेरिका ने भारत पर 26% टैरिफ लगाने का फैसला किया, जिसे ट्रंप ने “डिस्काउंटेड” (रियायती) दर बताया।

अब भारत सरकार इस टैरिफ के असर का पता लगा रही है और संभावित समाधान ढूंढ रही है। विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला भारत और अमेरिका के व्यापारिक संबंधों पर गहरा असर डाल सकता है।

First Published - April 3, 2025 | 9:34 AM IST

संबंधित पोस्ट