facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका, शहरी बेरोजगारी 4 तिमाही के उच्च स्तर पर पहुंची

महिलाओं में बेरोजगारी की दर मामूली रूप गिरकर 8.5 प्रतिशत पर आ गई जबकि पुरुपों में बीते सप्ताह के 5.8 प्रतिशत से बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई।

Last Updated- May 15, 2024 | 9:38 PM IST
आर्थिक मोर्चे पर बड़ा झटका, शहरी बेरोजगारी 4 तिमाही के उच्च स्तर पर पहुंची, Urban jobless rate reaches a four-quarter high in Q4 of FY24: PLFS data

भारत के शहरी इलाकों में बेरोजगारी की दर वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही (जनवरी से मार्च 2024) में बढ़कर 6.7 प्रतिशत हो गई है, जो इसके पहले की तिमाही में 6.5 प्रतिशत थी। इससे शहरी रोजगार के बाजार में गिरावट का पता चलता है।

राष्ट्रीय सांख्यिकीय संगठन (एनएसओ) के बुधवार को जारी आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (पीएलएफएस) आंकड़ों के अनुसार इससे पहले शहरी क्षेत्रों में कोविड प्रभाव वाले वित्त वर्ष 22 की अप्रैल जून तिमाही के उच्च स्तर 12.6 प्रतिशत की बेरोजगारी दर में निरंतर गिरावट आई थी।

वर्तमान साप्ताहिक स्थिति (सीडब्ल्यू) में 15 साल से अधिक उम्र में बेरोजगारी की दर जनवरी-मार्च 2023 की तिमाही के 6.8 प्रतिशत के बाद सर्वाधिक है। सीडब्ल्यूएस सर्वेक्षण में सात दिन पहले की सक्रिय स्थिति पर तय होता है।

आंकड़े के अनुसार इस अवधि में महिलाओं में बेरोजगारी की दर मामूली रूप गिरकर 8.5 प्रतिशत पर आ गई जबकि पुरुपों में बीते सप्ताह के 5.8 प्रतिशत से बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई। सर्वेक्षण के अनुसार युवा बेरोजगारी स्तर बढ़ा है और यह बीती तिमाही के 16.5 प्रतिशत से बढ़कर चौथी तिमाही में 17 प्रतिशत हो गया।

यह आंकड़ा इसलिए महत्त्वपूर्ण होता है क्योंकि इस आयु वर्ग के लोग पहली बार इस आयु वर्ग में प्रवेश करते हैं और यह श्रम बाजार की मजबूती को दर्शाता है।
हालिया सर्वेक्षण प्रदर्शित करता है कि श्रम बल भागीदारी दर (एलएफपीआर) वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 49.9 प्रतिशत से बढ़कर चौथी तिमाही में 50.2 प्रतिशत हो गई।

First Published - May 15, 2024 | 9:38 PM IST

संबंधित पोस्ट