facebookmetapixel
सरकार ने नोटिफाई किए डिजिटल निजी डेटा संरक्षण नियम, कंपनियों को मिली 18 महीने की डेडलाइनबिहार विधानसभा चुनाव 2025: NDA 200 के पार, महागठबंधन की करारी हारबिहार की करारी हार से राजद-कांग्रेस के समक्ष अस्तित्व का संकट, मोदी बोले- पार्टी अब टूट की ओरबिहार में NDA की प्रचंड जीत से बैकफुट पर विपक्ष, चुनाव आयोग पर उठाए सवालNDA की जीत में पासवान, मांझी गठबंधन ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी: 10 बिंदुओं में बिहार चुनाव नतीजों के निष्कर्षबिहार में बंपर जीत के बाद बोले PM मोदी: पश्चिम बंगाल से भी ‘जंगलराज’ को उखाड़ फेंकेंगेबिहार में नीतीश–मोदी फैक्टर की धमक: भाजपा की राजनीतिक महत्त्वाकांक्षा की राह में अब नहीं कोई बाधाबिहार चुनाव 2025: जदयू और भाजपा ने बढ़ाई वोट हिस्सेदारी, AIMIM को झटकाNDA के वादे और वित्तीय सीमाएं: ‘विकसित बिहार’ का सपना कितना संभव?सेबी 17 दिसंबर की बैठक में करेगा हितों के टकराव और खुलासा नियमों की सिफारिशों पर विचार

अपैरल एक्सपोर्ट अप्रैल-सितंबर में 8.5 प्रतिशत बढ़कर 7.5 अरब डॉलर

सेखरी ने कहा कि इस साल निर्यातक कई बड़े अंतरराष्ट्रीय मेलों में हिस्सा लेंगे और 2025 में फिर से ‘भारत टेक्स’ की मेजबानी करेंगे ताकि वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाई जा सके।

Last Updated- October 17, 2024 | 1:21 PM IST
apparel export
Representative image

वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद देश का परिधान निर्यात चालू वित्त वर्ष 2024-25 में अप्रैल-सितंबर के दौरान 8.5 प्रतिशत बढ़कर 7.5 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सितंबर में भी तैयार (रेडीमेड) परिधानों का निर्यात 17.3 प्रतिशत बढ़कर 1.11 अरब डॉलर हो गया। परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) के चेयरमैन सुधीर सेखरी ने कहा कि वैश्विक प्रतिकूलताओं तथा निरंतर मुद्रास्फीति दबाव के बावजूद भारत के निर्यात में उच्च वृद्धि दर्ज की गई है।

उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि प्रमुख परिधान निर्यातक देशों में भी हाल के महीनों में तैयार (रेडीमेड) परिधानों (आरएमजी) के निर्यात की वृद्धि में मंदी देखी गई है। सेखरी ने कहा, ‘‘ भारत एक विशिष्ट स्थिति में है, जहां आयात पर निर्भरता कम है। फाइबर से लेकर फैशन तक संपूर्ण परिवेश मौजूद है। श्रम शक्ति प्रचुर व युवा है, इसलिए वृद्धि की संभावनाएं असीमित हैं।’’

सेखरी ने कहा कि इस साल निर्यातक कई बड़े अंतरराष्ट्रीय मेलों में हिस्सा लेंगे और 2025 में फिर से ‘भारत टेक्स’ की मेजबानी करेंगे ताकि वैश्विक स्तर पर अपनी उपस्थिति बढ़ाई जा सके।

परिषद इस महीने स्पेन तथा न्यूयॉर्क में अंतरराष्ट्रीय रोड शो भी आयोजित करेगी, जिसमें व्यापार, प्रौद्योगिकी तथा परंपरा का बेहतरीन प्रदर्शन किया जाएगा। एईपीसी के महासचिव मिथिलेश्वर ठाकुर ने कहा कि भारत ने अप्रयुक्त क्षमता का दोहन शुरू कर दिया है। भू-राजनीतिक चुनौतियों तथा आपूर्ति श्रृंखला व्यवधानों के बावजूद पिछले कुछ महीनों में तैयार परिधानों के निर्यात में प्रभावशाली दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की गई है।

ठाकुर ने कहा, ‘‘ यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि पूरी दुनिया भारत को पसंदीदा ‘सोर्सिंग’ गंतव्य के रूप में देखने लगी है।’’ इस क्षेत्र के प्रमुख निर्यात गंतव्य अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, स्पेन और नीदरलैंड हैं।

First Published - October 17, 2024 | 1:20 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट