facebookmetapixel
अश्लील AI कंटेंट पर सरकार सख्त: Grok की व्यापक समीक्षा करें X, 72 घंटे में रिपोर्ट पेश करने का आदेशमहिंद्रा समूह के CEO अनिश शाह का जरूरी संदेश: बड़ा सोचो, कम करो लेकिन उसे अच्छे से क्रियान्वित करोAdani Total ने घटाई CNG और PNG की कीमतें, आम उपभोक्ताओं को मिलेगी सीधी राहतछोटे निर्यातकों को बड़ी राहत: सरकार ने ₹7,295 करोड़ का निर्यात सहायता पैकेज और ऋण गारंटी योजना का किया ऐलानदेवयानी-सफायर के विलय को मिली मंजूरी, भारत में केएफसी-पिज्जा हट के नेटवर्क को करेगा मजबूतसुप्रिया लाइफ साइंसेज ने अंबरनाथ में नई इकाई से विनियमित वैश्विक बाजारों में दांव बढ़ायाECMS के तहत 22 और प्रस्ताव मंजूर, इलेक्ट्रॉनिक्स कंपोनेंट मैन्युफैक्चरिंग में ₹41,863 करोड़ का निवेश!2026 में भारतीय विमानन कंपनियां बेड़े में 55 नए विमान शामिल करेंगी, बेड़ा बढ़कर 900 के करीब पहुंचेगाIndia manufacturing PMI: नए ऑर्डर घटे, भारत का विनिर्माण दो साल के निचले स्तर पर फिसलाभारत में ऑटो पार्ट्स उद्योग ने बढ़ाया कदम, EV और प्रीमियम वाहनों के लिए क्षमता विस्तार तेज

भारत की एथनॉल, बायोगैस योजनाओं में अफ्रीकी देशों की रुचि

हाल में संपन्न जी20 ​शिखर सम्मेलन से इतर शुरू किए गए जीबीए का उद्देश्य वै​श्विक परिदृश्य को नया आकार देना और दुनिया भर में जैव-ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है।

Last Updated- September 19, 2023 | 11:03 PM IST
ethanol production

अफ्रीकी देशों तक अपनी ऐतिहासिक पहुंच और ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस (जीबीए) सफलतापूर्वक शुरू करने के बाद भारत के कदम और बढ़े हैं। एथनॉल मिश्रण और बायोगैस को जानने के लिए जल्द ही केन्या, तंजानिया और युगांडा जैसे देशों के प्रतिनि​धिमंडल भारत आएंगे। ये अफ्रीकी देश भारत की पहल को अपने देशों में लागू करने के इच्छुक हैं। पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के शीर्ष अ​धिकारियों ने इसकी जानकारी दी।

हाल में संपन्न जी20 ​शिखर सम्मेलन से इतर शुरू किए गए जीबीए का उद्देश्य वै​श्विक परिदृश्य को नया आकार देना और दुनिया भर में जैव-ईंधन के उपयोग को बढ़ावा देना है। इसके साथ ही वै​श्विक स्तर पर जैव-ईंधन के लिए मानक तय करना, जैव ईंधन के औपचारिक बाजारों का विस्तार करना तथा मांग और आपूर्ति का बेहतर आकलन करना भी शामिल है। जी20 सदस्य द​क्षिण अफ्रीका के अलावा, केन्या और युगांडा जैसे

गैर-जी20 देश 19 हस्ताक्षरकर्ता देशों की सूची में शामिल हैं। एक शीर्ष अ​धिकारी ने कहा, ‘बढ़ती आबादी के साथ तेल आयात का बढ़ते खर्च का सामना कर रहे इन दोनों अफ्रीकी देशों ने भारत में एथनॉल मिश्रण कार्यक्रम की सफलता और उसके फायदों का अध्ययन करने के बाद अपने देश में परिवहन के लिए पेट्रोल में एथलॉन मिलाने में दिलचस्पी दिखाई है।’

एक शीर्ष अ​धिकारी ने बताया कि भारत की यात्रा पर आने वाले प्रतिनि​धिमंडल तेल मार्केटिंग कंपनियों तथा अन्य हितधारकों के साथ मुलाकात करेंगे। इस दौरान वे सहयोग और जानकारी साझा करने के लिए सरकार स्तर पर और भारतीय एजेंसियों तथा तेल मार्केटिंग कंपनियों के साथ सहमति पत्र हस्ताक्षर भी कर सकते हैं। अ​धिकारियों ने कहा कि अफ्रीकी देशों के प्रतिनि​धिमंडल के दौरे को लेकर बातचीत चल रही है।

एक अन्य अ​धिकारी ने कहा, ‘केन्या जैसे देशों में एथनॉल का पहले से ही रसोई ईंधन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। केन्या 93 फीसदी शुद्धता वाले एथनॉल का आयात ब्राजील से करता है और इसकी मार्केटिंग गांधीनगर की सारस इनोवेशंस से संबद्ध कंपनी कोको करती है। कंपनी के केन्या में 10 लाख ग्राहक हैं।’

अफ्रीकी देश ने सरकारी प्रोत्साहन के उस मॉडल को अपने देश में लागू करने में दिलचस्पी दिखाई है जिसका उपयोग भारत सरकार की योजनाओं में आवश्यक बुनियादी ढांचे के लिए निवेश आक​र्षित करने में किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री जैव ईंधन-वितरण अनुकूल फसल अवशेष निपटान योजना शामिल है।

इसके तहत तेल मार्केटिंग कंपनियों को दूसरी पीढ़ी की एकीकृत जैव-एथनॉल परियोजना लगाने के लिए आ​र्थिक मदद दी जाती है। पेट्रोलियम मंत्रालय गोबर-धन योजना को भी प्रद​र्शित कर सकता है जिसका उद्देश्य जैविक कचरे से ऊर्जा पैदा करने वाले ठोस अप​शिष्ट प्रबंधन के लिए नए संयंत्र स्थापित करना है। युगांडा ने भारत के मौजूदा संपीड़ित बायोगैस कार्यक्रम के बारे में भी सीखने की इच्छा जताई है।

अ​धिकारियों ने बताया, ‘जीबीए सहयोग पर ध्यान केंद्रित करेगा और हमारे उद्योगों को प्रौद्योगिकी निर्यात एवं उपकरण निर्यात के रूप में अतिरिक्त अवसर प्रदान करेगा।’

सरकार को उम्मीद है कि जीबीए भारत को जलवायु और टिकाऊ भविष्य के अगुआ के रूप में स्थापित करेगा और देश को ग्लोबल साउथ की आवाज के रूप में आगे बढ़ाएगा। इसकी वजह यह है कि भारत निम्न और मध्यम आय वाले देशों को भी अपना जैव ईंधन कार्यक्रम शुरू करने में मदद कर रहा है।

First Published - September 19, 2023 | 11:03 PM IST

संबंधित पोस्ट