facebookmetapixel
अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटकर 34.38 अरब डॉलर रहा; व्यापार घाटा बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर पहुंचाटैक्स सिस्टम में होगा ऐतिहासिक बदलाव! नए इनकम टैक्स कानून के तहत ITR फॉर्म जनवरी से होंगे लागूक्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्न

एडीबी ने घटाया वृद्घि अनुमान

Last Updated- December 14, 2022 | 6:33 PM IST

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) वित्त वर्ष 2021-22 के लिए भारत के वृद्घि अनुमान को 11 फीसदी से घटाकर 10 फीसदी कर दिया है। बैंक ने अपने अनुमान में यह कटौती कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण सेवाओं, घरेलू खपत और शहरी अनौपचारिक क्षेत्र पर पड़े बुरे प्रभाव को ध्यान में रखकर की है।
एजेंसी ने अपनी एशियन डेवलपमेंट आउटलुक (एडीओ) 2021 रिपोर्ट में कहा कि मई महीने में कोविड-19 के मामलों में तेजी आने से भारत की आर्थिक रिकवरी पर असर पडऩे के परिणामस्वरूप वृद्घि अनुमान में यह कटौती की गई है। बहुपक्षीय एजेंसी ने कहा, ‘अर्थव्यवस्था में वित्त वर्ष 2021 की बची हुई तीन तिमाहियों में तेजी से वापसी करने की उम्मीद जताई गई है। पूरे वर्ष के लिए वृद्घि दर 10 फीसदी रहेगी जिसके बाद वित्त वर्ष 2022 में यह कम होकर 7.5 फीसदी पर आ जाएगी। चूंकि खपत में सुधार धीरे धीरे आएगा लेकिन सरकारी खर्च और निर्यात वित्त वर्ष 2021 की वृद्घि में पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले अधिक योगदान करेंगे।’
चालू वित्त वर्ष की अंतिम तीन तिमाहियों में आर्थिक सुधार इलेक्ट्रॉनिक वेबिलों, गतिशीलता आंकड़ों और पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स में सुधार के आधार पर अनुमानित है।  रिपोर्ट में कहा गया है कि परिवारों की आय, खर्च क्षमता और उधारी पर महामारी के असर के कारण निजी खपत और निवेश कमजोर रहने की आशंका है। हालांकि, अपनी राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन (एनएमपी) योजना के जरिये संपत्तियों के मुद्रीकरण की सरकार की योजना से बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा देने के लिए सार्वजनिक निवेश में तेजी आने की उम्मीद है। एडीबी की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘कृषि क्षेत्र में वृद्घि लचीली बनी रहेगी हालांकि, ग्रामीण क्षेत्रों में महामारी के प्रसार और मॉनसून में देरी के कारण कृषि उत्पादन में मामूली कमी आएगी।’
अप्रैल में जारी अपने पिछले आउटलुक में एडीबी ने चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की वृद्घि दर 11 फीसदी रहने का अनुमान जताया था। तब अगले वित्त वर्ष के लिए उसने 7 फीसदी की वृद्घि दर का अनुमान जताया था।
एजेंसी ने कहा कि उसके  मौजूदा अनुमान में माना गया है कि कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर का असर सीमित रहेगा क्योंकि टीकाकरण अभियान निर्धारित गति से आगे बढ़ रहा है और परिवारों तथा कंपनियों की तैयारी बेहतर है। राष्ट्रव्यापी सीरोलॉजिकल सर्वेक्षण से पता चला है कि करीब दो तिहाई आबादी में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडी का निर्माण हो चुका है। इसके कारण से भी तीसरी लहर का असर सीमित रहेगा। पिछली मौद्रिक नीति समीक्षा में भारतीय रिजर्व बैंक ने घरेलू आर्थिक गतिवधि के सामान्य होने और अर्थव्यवस्था के चरणबद्घ तरीके से खुलने को ध्यान में रखकर 2021-22 के लिए भारत की वास्तविक जीडीपी वृद्घि का अनुमान 9.5 फीसदी पर बरकरार रखा था। एडीबी ने कहा कि आपूर्ति शृंखला की बाधाएं सुगम होने पर चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति कम होकर 5.5 फीसदी पर आ जाएगी।

First Published - September 22, 2021 | 11:27 PM IST

संबंधित पोस्ट