facebookmetapixel
डीपीडीपी अधिनियम के नियम लागू होने से भारत में डेटा सुरक्षा और गोपनीयता का परिदृश्य पूरी तरह बदलेगालाल किले में सजेगा अब ‘महाराजा’ का दरबार, एनजीएमए ने खोलीं दो नई कला दीर्घाएंपूर्वोत्तर में हुई है अभूतपूर्व वृद्धि, ₹4.48 लाख करोड़ के निवेश का संकल्प लिया गया: ज्योतिरादित्य सिंधियानिजी इक्विटी की रफ्तार से 2025 में विलय-अधिग्रहण गतिविधियों में रिकॉर्ड तेजी, खुली पेशकश 17 साल के हाई परसाल में दूसरी बार बढ़ा रेल यात्री किराया, सालाना 600 करोड़ रुपये अतिरिक्त रेवेन्यू की उम्मीदबिज़नेस स्टैंडर्ड का सर्वेक्षण: दिसंबर अंत में 90 प्रति डॉलर के करीब होगा रुपयाEditorial: जॉर्डन से ओमान तक, संबंधों को मजबूतीबजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर फिर से जोर, निजी भागीदारी को मिले बढ़ावा‘धुरंधर’ से बॉलीवुड में नई पीढ़ी की सॉफ्ट पावर का आगमनप्रधानमंत्री मोदी ने असम को दी ₹15,600 करोड़ की सौगात, अमोनिया-यूरिया प्लांट की रखी आधारशिला

अर्थव्यवस्था का वास्तविक प्रदर्शन उम्मीदों से बेहतर, निजी पूंजी सृजन अनुमान के मुताबिक: CEA वी. अनंत नागेश्वरन

GDP Growth rate: GDP अनुमान पर नागेश्वरन ने कहा कि औद्योगिक वृद्धि दर अब गति पकड़ रही है और खनन, विनिर्माण और निर्माण जैसे क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Last Updated- February 29, 2024 | 11:17 PM IST
Don’t see another US Fed rate hike soon: CEA
Representative Image

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार को कहा कि अर्थव्यवस्था का वास्तविक प्रदर्शन उम्मीदों से बेहतर है। उन्होंने कहा कि भौतिक के साथ साथ डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के हिसाब से अर्थव्यवस्था में ढांचागत बदलाव चल रहा है। निजी क्षेत्र में भी पूंजी निवेश में तेजी आने की बात पर जोर देते हुए नागेश्वरन ने कहा कि निजी क्षेत्र का पूंजी सृजन भविष्य की कहानी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘एक ऐसी कहानी सामने आ रही है, जैसा कि हमने कहा था।’

जीडीपी अनुमान पर मीडिया से बातचीत करते हुए नागेश्वरन ने कहा कि औद्योगिक वृद्धि दर अब गति पकड़ रही है और खनन, विनिर्माण और निर्माण जैसे क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे अर्थव्यवस्था की वृद्धि का बेहतर संतुलन बन रहा है। पहले के साल की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 7.2 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत किए जाने के बारे में सीईए ने कहा कि इससे आधार के असर का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था सही राह पर है और करीब 7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।

नागेश्वरन ने यह भी कहा कि रेटिंग एजेंसियों को भारत की वृद्धि के अनुमानों पर फिर से विचार करने की जरूरत है कि भारत वृद्धि दर अगर ज्यादा नहीं तो 7 प्रतिशत के निकट रहेगी। नागेश्वरन ने कहा कि उच्च संकेतकों से चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं, यह बेहतर संकेत है कि गति बनी हुई है।’

सीईए ने कहा कि प्रतिकूल मॉनसून के कारण चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन सुस्त है, लेकिन वित्त वर्ष 25 में इस सेक्टर के प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीण आमदनी बढ़ेगी।

First Published - February 29, 2024 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट