facebookmetapixel
Waaree Energies के शेयरों में अमेरिका की जांच के चलते 7 फीसदी की भारी गिरावटSME IPO का पहले दिन का जोश ठंडा, 37 फीसदी कंपनियों के शेयर इश्यू प्राइस से नीचे बंदसभी तटीय बंदरगाहों को जोड़ने के लिए 2030 तक 1 लाख करोड़ रुपये का होगा निवेश: नितिन गडकरीछह दशक की सेवा के बाद मिग-21 ने भरी अपनी अंतिम उड़ान, भारतीय आकाश में हुई भव्य विदाईIndian IT Stocks: एक्सेंचर के सतर्क अनुमान ने भारतीय आईटी शेयरों में अल्पकालिक चिंता बढ़ाईGST अधिकारियों ने देशभर के होटलों पर रेस्टोरेंट सेवाओं में कम कर भुगतान पर कसा शिकंजाPM मोदी ने बिहार की महिलाओं को 10-10 हजार रुपये की आर्थिक मदद के साथ सशक्त बनाने का किया ऐलानसरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी छमाही में 6.77 लाख करोड़ रुपये उधार लेने की योजना बनाईBSNL का मुनाफा ₹5,000 करोड़ के पार, पिछले वित्त वर्ष से ₹2,300 करोड़ ज्यादा: ज्योतिरादित्य सिंधियाSC ने JSW स्टील की ₹19,700 करोड़ की समाधान योजना को दी मंजूरी, हजारों नौकरियों को मिला सहारा

अर्थव्यवस्था का वास्तविक प्रदर्शन उम्मीदों से बेहतर, निजी पूंजी सृजन अनुमान के मुताबिक: CEA वी. अनंत नागेश्वरन

GDP Growth rate: GDP अनुमान पर नागेश्वरन ने कहा कि औद्योगिक वृद्धि दर अब गति पकड़ रही है और खनन, विनिर्माण और निर्माण जैसे क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं।

Last Updated- February 29, 2024 | 11:17 PM IST
Don’t see another US Fed rate hike soon: CEA
Representative Image

भारत के मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन ने गुरुवार को कहा कि अर्थव्यवस्था का वास्तविक प्रदर्शन उम्मीदों से बेहतर है। उन्होंने कहा कि भौतिक के साथ साथ डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के हिसाब से अर्थव्यवस्था में ढांचागत बदलाव चल रहा है। निजी क्षेत्र में भी पूंजी निवेश में तेजी आने की बात पर जोर देते हुए नागेश्वरन ने कहा कि निजी क्षेत्र का पूंजी सृजन भविष्य की कहानी नहीं है। उन्होंने कहा, ‘एक ऐसी कहानी सामने आ रही है, जैसा कि हमने कहा था।’

जीडीपी अनुमान पर मीडिया से बातचीत करते हुए नागेश्वरन ने कहा कि औद्योगिक वृद्धि दर अब गति पकड़ रही है और खनन, विनिर्माण और निर्माण जैसे क्षेत्र बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिससे अर्थव्यवस्था की वृद्धि का बेहतर संतुलन बन रहा है। पहले के साल की जीडीपी वृद्धि का अनुमान 7.2 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत किए जाने के बारे में सीईए ने कहा कि इससे आधार के असर का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर अर्थव्यवस्था सही राह पर है और करीब 7 प्रतिशत की दर से बढ़ रही है।

नागेश्वरन ने यह भी कहा कि रेटिंग एजेंसियों को भारत की वृद्धि के अनुमानों पर फिर से विचार करने की जरूरत है कि भारत वृद्धि दर अगर ज्यादा नहीं तो 7 प्रतिशत के निकट रहेगी। नागेश्वरन ने कहा कि उच्च संकेतकों से चालू वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन जारी रहने के संकेत मिल रहे हैं, यह बेहतर संकेत है कि गति बनी हुई है।’

सीईए ने कहा कि प्रतिकूल मॉनसून के कारण चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीनों में कृषि क्षेत्र का प्रदर्शन सुस्त है, लेकिन वित्त वर्ष 25 में इस सेक्टर के प्रदर्शन बेहतर रहने की उम्मीद है, जिससे ग्रामीण आमदनी बढ़ेगी।

First Published - February 29, 2024 | 11:17 PM IST

संबंधित पोस्ट