वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत ने अगस्त महीने में 33.38 अरब डॉलर का निर्यात किया है। यह पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 45.76 प्रतिशत ज्यादा है। निर्यात में तेजी की मुख्य वजह विदेश से भारी मांग है।
पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 45 प्रतिशत वृद्धि में आंशिक असर पिछले साल के कम आधार का भी है। महामारी के कारण पिछले साल व्यापार बाधित हुआ था। इंजीनियरिंग उत्पादों, रत्न एवं आभूषण और पेट्रोलियम पदार्थों की मांग ने वृद्धि में अहम भूमिका निभाई है।
बहरहाल निर्यात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है और मार्च से लगातार यह 30 अरब डॉलर से ऊपर है। पिछले महीने की तुलना में निर्यात में 6 प्रतिशत कमी आई है, जुलाई में 35.43 अरब डॉलर का रिकॉर्ड निर्यात हुआ था। अगर कोविड के पहले के स्तर से तुलना करें तो अगस्त, 2019 की तुलना में निर्यात में 27 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
कुल मिलाकर अप्रैल से अगस्त के दौरान भारत का वाणिज्यिक वस्तुओं का निर्यात 256.17 अरब डॉलर रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 44.04 प्रतिशत और 2019 की समान अवधि की तुलना में 15.79 प्रतिशत ज्यादा है। इसका मतलब यह है कि भारत ने चालू वित्त वर्ष में 400 अरब डॉलर निर्यात के लक्ष्य का दो तिहाई लक्ष्य हासिल कर लिया है।
वाणिज्यिक वस्तुओं का आयात भी अगस्त में बढ़कर 47.09 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 51.72 प्रतिशत ज्यादा है। इसकी वजह से व्यापार घाटा बढ़कर 13.81 अरब डॉलर हो गया है, जो 4 माह का उच्च स्तर है।
इक्रा में मुख्य अर्थशास्त्री अदिति नायर ने कहा, ‘राज्यवार प्रतिबंध हटा लिए गए हैं और आर्थिक गतिविधियां व आवाजाही बहाल हो गई है। ऐसे में वाणिज्यिक व्यापार घाटा अगस्त, 2021 में तेजी से बढ़कर 13.9 अरब डॉलर पर पहुंच गया है, जो मई में 8 महीने के निचले स्तर 6.3 अरब डॉलर पर था। व्यापार घाटा बढ़ाने में अहम भूमिका सोने व तेल आयात की है।’
नायर ने कहा, ‘आने वाले महीनों में सोने का आयात कम होगा, ऐसे में व्यापार घाटा भी सितंबर, 2021 में 10 अरब डॉलर से कम रह सकता है।’ गैर तेल आयात 35.43 प्रतिशत रहा है, जो सालाना आधार पर 44.13 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं अगस्त में तेल का आयात 11.64 अरब डॉलर रहा, जो पिछले साल अगस्त से 80.64 प्रतिशत ज्यादा है।
वाणिज्य विभाग ने अपने बयान में कहा है, ‘इस सिलसिले में उल्लेखनीय है कि विश्व बैंक के उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक अगस्त, 2021 में ब्रेंट का दाम (डॉलर प्रति बैरल) अगस्त, 2020 की तुलना में 58.20 प्रतिशत बढ़ा है।’ अगस्त महीने में गैर पेट्रोलियम और गैर रत्न एïवं आभूषण का निर्यात 28.67 अरब डॉलर रहा है, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 37.33 प्रतिशत ज्यादा है।
इंडिया एग्जिम बैंंक में रिसर्च ऐंड एनॉलसिस के चीफ जनरल मैनेजर प्रहलादन अय्यर ने कहा, ‘बड़े निर्यात बाजारों से मांग में तेजी जारी रहने के कारण अगस्त में निर्यात में तेजी बरकरार रही। गैर पेट्रोलियम और गैर आभूषण निर्यात, जिससे भारत की विनिर्माण गतिविधियों का पता चलता है, पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब 25 प्रतिशत बढ़ा है।’