facebookmetapixel
टेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीतईयू के लंबित मुद्दों पर बातचीत के लिए बेल्जियम जाएंगे पीयूष गोयलअनुकूल महंगाई दर ने खोला ब्याज दर कटौती का रास्ता: RBI गवर्नरशुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह में 8% की बढ़ोतरी, रिफंड घटने से मिला सहाराफाइजर-सिप्ला में हुई बड़ी साझेदारी, भारत में प्रमुख दवाओं की पहुंच और बिक्री बढ़ाने की तैयारी

मैन्युफैक्चरिंग PMI में आई 31 महीने की रिकॉर्ड तेजी, मजबूत मांग और आउटपुट में बढ़ोतरी बड़ी वजह

Last Updated- June 01, 2023 | 10:46 PM IST
Manufacturing
BS

भारत के विनिर्माण (मैन्युफैक्चरिंग) के लिए पर्चेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) मई महीने में बढ़कर 31 माह के उच्च स्तर 58.7 पर पहुंच गया, जो अप्रैल में 57.2 पर था। एक निजी एजेंसी की रिपोर्ट में गुरुवार को कहा गया है कि इनपुट स्टॉक के रिकॉर्ड विस्तार और नए ऑर्डर व आउटपुट में तेज बढ़ोतरी के कारण ऐसा हुआ है।

एसऐंडपी ग्लोबल के सर्वे में कहा गया है, ‘मई में भारत के विनिर्माण पीएमआई में उत्साहजनक प्रगति हुई है और इस सेक्टर की सकारात्मक तस्वीर आई है। मांग में उल्लेखनीय मजबूती आई है और फैक्टरी ऑर्डरों में जनवरी 2021 के बाद की सबसे तेज बढ़ोतरी हुई है।’

सर्वे में 50 से अधिक अंक प्रसार और इससे कम अंक संकुचन के संकेतक होते हैं। इसके पहले अक्टूबर 2020 में विनिर्माण पीएमआई 58.9 रिकॉर्ड किया गया था।

मई के आंकड़ों से पता चलता है कि लगातार 23 महीने से फैक्टरी ऑर्डर बढ़ रहे हैं और विज्ञापन में तेजी, मांग मजबूत रहने और अनुकूल आर्थिक वातावरण रहने के कारण ऐसा हुआ है। सर्वे में कहा गया है, ‘मई के आंकड़े से संकेत मिलता है कि खरीद की मात्रा में तेज और त्वरित बढ़ोतरी हुई है और विस्तार की दर 12 साल में सबसे तेज है। सर्वे में शामिल सदस्यों के मुताबिक नए कारोबार में बढ़ोतरी और स्टॉक निपटाने की कवायद के कारण खरीद के स्तर पर तेजी आई है। मई में निर्यात के नए ऑर्डर से लाभ मिला है। कंपनियों ने 6 महीनों में अंतरराष्ट्रीय बिक्री में सबसे तेज विस्तार दर्ज किया है।’

एसऐंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में इकनॉमिक्स एसोसिएट डायरेक्टर पॉलियाना डी लीमा ने कहा कि पीएमआई के आंकड़ों से बिक्री में तेजी और भारत में बने उत्पादों की अंतरराष्ट्रीय व घरेलू बाजार में तेज मांग का पता चलता है। उन्होंने कहा, ‘घरेलू ऑर्डर तेज होने से अर्थव्यवस्था को मजबूती मिली है। अंतरराष्ट्रीय साझेदारी के कारण विदेश से व्यापार बढ़ा है। इससे भारत की वैश्विक बाजार में स्थिति मजबूत हुईहै। इसकी वजह से मई में रोजगार के अवसर का भी सृजन हुआ है।’

First Published - June 1, 2023 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट