facebookmetapixel
Air India Express PayDay Sale: दिवाली धमाका! एयर इंडिया एक्सप्रेस दे रही फ्लाइट टिकट सिर्फ ₹1200 सेVijay Rally Stampede: CM स्टालिन ने पीड़ितों के परिवारों को मुआवजा देने का किया ऐलानVijay Rally Stampede: तमिलनाडु में एक्टर विजय की रैली में भगदड़, 36 लोगों की मौत, कई घायलPowergrid ने बिजली आपूर्ति मजबूत करने के लिए 705 करोड़ रुपये के दो बड़े प्रोजेक्ट को दी मंजूरीन्यूयॉर्क में ब्रिक्स देशों ने व्यापार पर टैरिफ पाबंदियों को बताया गलत, संयुक्त बयान में आतंकवाद की भी निंदाPM मोदी ने ओडिशा से ‘स्वदेशी’ BSNL 4G किया लॉन्च, 97,500 से ज्यादा टावरों का किया उद्घाटनUNGA में एस जयशंकर ने ब्रिक्स मंत्रियों के साथ की बैठक, वैश्विक व्यापार और शांति को लेकर हुई चर्चाUpcoming IPOs next week: अगले हफ्ते मार्केट में IPO और लिस्टिंग की बौछार, निवेशकों के लिए खुलेंगे अवसरHDFC बैंक की दुबई शाखा पर DFSA का प्रतिबंध, नए ग्राहकों की ऑनबोर्डिंग पर रोकडिफेंस PSU को सेना से मिला ₹30,000 करोड़ का तगड़ा आर्डर, मिसाइल सिस्टम ‘अनंत शस्त्र’ बनाएगी कंपनी

16वें वित्त आयोग के लिए बनाई गई 3 ऑफिसर लेवल की पोस्ट, PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने दी मंजूरी

16th Finance Commission : आयोग को कार्य करने में मदद देने के लिए नए पदों का सृजन किया गया है। इस आयोग में अन्य सभी पद प्रदत्त अधिकारों के साथ सृजित कर दिए गए हैं।

Last Updated- January 18, 2024 | 11:00 PM IST
Cabinet nod for three officer level posts for 16th Finance commision 16वें वित्त आयोग के लिए बनाई गई 3 ऑफिसर लेवल की पोस्ट, PM मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट ने दी मंजूरी

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने गुरुवार को 16वें वित्त आयोग के तीन पद सृजित करने को मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल की इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की। 16वें वित्त आयोग का गठन 31 दिसंबर, 2023 को हुआ था।

इन तीन पदों में दो संयुक्त सचिव और एक आर्थिक सलाहकार का पद है। सरकारी बयान के अनुसार, ‘आयोग को कार्य करने में मदद देने के लिए नए पदों का सृजन किया गया है। इस आयोग में अन्य सभी पद प्रदत्त अधिकारों के साथ सृजित कर दिए गए हैं।’

सरकार ने 29 नवंबर को 16वें वित्त आयोग की संदर्भ की शर्तों (ToRs) की मंजूरी दी लेकिन इसके चेयरमैन और सदस्यों के नामों का खुलासा नहीं किया।

सरकार ने 31 दिसंबर, 2023 को नीति आयोग के पूर्व चेयरमैन अरविंद पानगढ़िया को पैनल का चेयरपर्सन नियुक्त किया था और इसके सचिव पद के लिए ऋत्विक रंजनम पांडेय का नाम दिया गया था। अभी इसके सदस्यों की नियुक्ति की जानी है। लिहाजा आयोग के काम शुरू करने में और देरी हो सकती है। नए पैनल को अपनी रिपोर्ट 31 दिसंबर, 2025 तक सौंपनी है। यह पैनल पांच वर्षों के लिए अपनी सिफारिश देगा और यह 1 अप्रैल, 2026 से लागू होगी। संविधान में व्यापक रूप से निहित बातों से आयोग की संदर्भ की शर्तें मेल खाती हैं।

वित्त आयोग संवैधानिक निकाय है। यह हर पांच साल में गठित किया जाता है। वित्त आयोग केंद्र व राज्यों और राज्यों व स्थानीय निकायों के बीच कर हस्तांतरण का फॉर्मूला देता है।

First Published - January 18, 2024 | 11:00 PM IST

संबंधित पोस्ट