भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपये के नोट वापस लिए जाने का निर्णय लेने के बाद, बैंकों ने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) ऑपरेटरों से ऐसे नोट इन मशीनों से हटाने को कहा है।
एटीएम उद्योग के अधिकारियों के अनुसार, 260,000 एटीएम (व्हाइट लेबल एटीएम यानी डब्ल्यूएलए समेत) में से सिर्फ 3 से 5 प्रतिशत मशीनों में ही 2,000 रुपये के नोट हैं। शुक्रवार को रिजर्व बैंक का सर्कुलर जारी होने के बाद से बैंक और एटीएम परिचालकों ने 2,000 रुपये के नोटों की निकासी बंद कर दी है।
एटीएम मशीनों का प्रबंधन देखने वाली एक फर्म के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘जहां एटीएम से सिर्फ नकदी की निकासी की जाती है। वहीं कैश रीसाइक्लिंग मशीनों (सीआरएम) में नकदी जमा की जाती है।’
अधिकारी ने कहा, ‘बैंकों ने सभी एटीएम और सीआरएम मशीनों को लेकर यह सूचना दे दी है कि अब 2,000 रुपये के नोट नहीं निकलेंगे।’इसी तरह, व्हाइट लेबल एटीएम परिचालकों ने भी 2,000 रुपये की निकासी रोक दी है। देश में करीब 30,000-35,000 डब्ल्यूएलए हैं।
महत्त्वपूर्ण बात यह है कि कैश जमा करने वाली मशीनें यानी सीआरएम 2,000 रुपये के नोट लगातार स्वीकार करती रहेंगी। इन मशीनों में ग्राहक चलन से बाहर होने जा रहे इन नोटों को लगातार जमा कर सकेंगे।
अधिकारी ने कहा, ‘हम सीआरएम को नोट जमा करने के लिए खुला रखेंगे, लेकिन इनसे इन नोटों की निकासी नहीं होगी।’
इस बीच, देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने स्पष्ट किया है कि बैंक में 2,000 रुपये के बदले अन्य राशि लेने के लिए कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।
हालांकि एक बार में 2,000 रुपये के सिर्फ 20 नोट ही बदले जा सकेंगे, लेकिन ऐसे नोटों को जमा करने पर ऐसी कोई सीमा लागू नहीं है। रिजर्व बैंक का सर्कुलर जारी होने के बाद, बैंकों ने एटीएम ऑपरेटरों से 2,000 रुपये के सभी नोट हटाने और इन्हें बैंकों को लौटाने का निर्देश दिया।
जिन एटीएम मशीनों में ये नोट हैं, उन्हें 48 घंटे के अंदर पूरी तरह वापस निकाल लिया जाएगा। एक प्रमुख एटीएम ऑपरेटर के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘ऐसे एटीएम की संख्या बहुत कम हैं, जिनमें 2,000 रुपये के नोट उपलब्ध हैं। बैंकों ने हमसे कहा है कि एटीएम से ये नोट हटाना शुरू कीजिए।’
Also read: आधा दर्जन अटकी पड़ी रिफाइनरी विस्तार योजनाएं प्रधानमंत्री कार्यालय की रडार पर
एटीएम ऑपरेटरों ने कैश लॉजिस्टिक एजेंसियों से मशीनों से 2,000 रुपये के नोट वापस लेने और इन्हें बैंकों को सौंपने को कहा है। जिन एटीएम में 2,000 रुपये के नोट अभी भी उपलब्ध हैं, से मुख्य तौर पर ऐसे महानगरों में हैं जहां इनकी निकासी ज्यादा रही है।
अधिकारी ने कहा, ‘2,000 रुपये के नोट काफी कम थे। इसलिए, एटीएम में 2,000 रुपये के नोट रखने वाली कैसेट को निकाल दिया गया था और इसके बदले 100 या 200 या 500 रुपये के नोट रखने वाली कैसेट को सेट किया गया।’ वर्ष 2018-19 में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।