facebookmetapixel
MCap: रिलायंस और बाजाज फाइनेंस के शेयर चमके, 7 बड़ी कंपनियों की मार्केट वैल्यू में ₹1 लाख करोड़ का इजाफालाल सागर केबल कटने से दुनिया भर में इंटरनेट स्पीड हुई स्लो, माइक्रोसॉफ्ट समेत कई कंपनियों पर असरIPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHPShare Market: जीएसटी राहत और चीन से गर्मजोशी ने बढ़ाई निवेशकों की उम्मीदेंWeather Update: बिहार-यूपी में बाढ़ का कहर जारी, दिल्ली को मिली थोड़ी राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसमपांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्सStock Split: 1 शेयर बंट जाएगा 10 टुकड़ों में! इस स्मॉलकैप कंपनी ने किया स्टॉक स्प्लिट का ऐलान, रिकॉर्ड डेट जल्दसीतारमण ने सभी राज्यों के वित्त मंत्रियों को लिखा पत्र, कहा: GST 2.0 से ग्राहकों और व्यापारियों को मिलेगा बड़ा फायदाAdani Group की यह कंपनी करने जा रही है स्टॉक स्प्लिट, अब पांच हिस्सों में बंट जाएगा शेयर; चेक करें डिटेलCorporate Actions Next Week: मार्केट में निवेशकों के लिए बोनस, डिविडेंड और स्प्लिट से मुनाफे का सुनहरा मौका

3-5 फीसदी ATM में हैं 2,000 के नोट, CRM में लगातार स्वीकार किया जाएगा कैश

Last Updated- May 21, 2023 | 10:04 PM IST
Rs.2000 note

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपये के नोट वापस लिए जाने का निर्णय लेने के बाद, बैंकों ने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) ऑपरेटरों से ऐसे नोट इन मशीनों से हटाने को कहा है।

एटीएम उद्योग के अ​धिकारियों के अनुसार, 260,000 एटीएम (व्हाइट लेबल एटीएम यानी डब्ल्यूएलए समेत) में से ​सिर्फ 3 से 5 प्रतिशत मशीनों में ही 2,000 रुपये के नोट हैं। शुक्रवार को रिजर्व बैंक का सर्कुलर जारी होने के बाद से बैंक और एटीएम परिचालकों ने 2,000 रुपये के नोटों की निकासी बंद कर दी है।

एटीएम मशीनों का प्रबंधन देखने वाली एक फर्म के वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा, ‘जहां एटीएम से सिर्फ नकदी की निकासी की जाती है। वहीं कैश रीसाइ​क्लिंग मशीनों (सीआरएम) में नकदी जमा की जाती है।’

अ​धिकारी ने कहा, ‘बैंकों ने सभी एटीएम और सीआरएम मशीनों को लेकर यह सूचना दे दी है कि अब 2,000 रुपये के नोट नहीं निकलेंगे।’इसी तरह, व्हाइट लेबल एटीएम परिचालकों ने भी 2,000 रुपये की निकासी रोक दी है। देश में करीब 30,000-35,000 डब्ल्यूएलए हैं।

महत्त्वपूर्ण बात यह है कि कैश जमा करने वाली मशीनें यानी सीआरएम 2,000 रुपये के नोट लगातार स्वीकार करती रहेंगी। इन मशीनों में ग्राहक चलन से बाहर होने जा रहे इन नोटों को लगातार जमा कर सकेंगे।

अ​धिकारी ने कहा, ‘हम सीआरएम को नोट जमा करने के लिए खुला रखेंगे, लेकिन इनसे इन नोटों की निकासी नहीं होगी।’

इस बीच, देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने स्पष्ट किया है कि बैंक में 2,000 रुपये के बदले अन्य रा​शि लेने के लिए कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।

हालांकि एक बार में 2,000 रुपये के सिर्फ 20 नोट ही बदले जा सकेंगे, लेकिन ऐसे नोटों को जमा करने पर ऐसी कोई सीमा लागू नहीं है। रिजर्व बैंक का सर्कुलर जारी होने के बाद, बैंकों ने एटीएम ऑपरेटरों से 2,000 रुपये के सभी नोट हटाने और इन्हें बैंकों को लौटाने का निर्देश दिया।

जिन एटीएम मशीनों में ये नोट हैं, उन्हें 48 घंटे के अंदर पूरी तरह वापस निकाल लिया जाएगा। एक प्रमुख एटीएम ऑपरेटर के वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा, ‘ऐसे एटीएम की संख्या बहुत कम हैं, जिनमें 2,000 रुपये के नोट उपलब्ध हैं। बैंकों ने हमसे कहा है कि एटीएम से ये नोट हटाना शुरू कीजिए।’

Also read: आधा दर्जन अटकी पड़ी रिफाइनरी विस्तार योजनाएं प्रधानमंत्री कार्यालय की रडार पर

एटीएम ऑपरेटरों ने कैश लॉजि​स्टिक एजेंसियों से मशीनों से 2,000 रुपये के नोट वापस लेने और इन्हें बैंकों को सौंपने को कहा है। जिन एटीएम में 2,000 रुपये के नोट अभी भी उपलब्ध हैं, से मुख्य तौर पर ऐसे महानगरों में हैं जहां इनकी निकासी ज्यादा रही है।

अ​धिकारी ने कहा, ‘2,000 रुपये के नोट काफी कम थे। इसलिए, एटीएम में 2,000 रुपये के नोट रखने वाली कैसेट को निकाल दिया गया था और इसके बदले 100 या 200 या 500 रुपये के नोट रखने वाली कैसेट को सेट किया गया।’ वर्ष 2018-19 में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।

First Published - May 21, 2023 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट