facebookmetapixel
Share Market: शेयर बाजार में जोरदार वापसी! 4 दिन की गिरावट के बाद सेंसेक्स–निफ्टी उछलेमहाराष्ट्र का अनार अमेरिका के लिए रवाना, JNPT बंदरगाह से पहला कंटेनर समुद्र मार्ग से भेजा गयाIPO 2025: रिकॉर्ड पैसा, लेकिन निवेशकों को मिला क्या?अमेरिका और यूरोप की नीति में बदलाव से एशियाई इलेक्ट्रिक वाहन उद्योग को झटका, EV कंपनियां मुश्किल में‘आम आदमी को उठाना पड़ सकता है बैंकिंग सिस्टम का नुकसान’, रॉबर्ट कियोसाकी ने लोगों को क्यों चेताया?पिरामल फाइनेंस श्रीराम लाइफ में 14.72% हिस्सेदारी Sanlam ग्रुप को बेचेगी, ₹600 करोड़ का सौदाEPFO का बड़ा फैसला: नौकरी बदलते समय वीकेंड और छुट्टियां अब सर्विस ब्रेक नहीं मानी जाएंगीइस साल इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में लोगों की ये गलतियां पड़ीं भारी, रिफंड अटका और मिला नोटिसजापान की MUFG श्रीराम फाइनेंस में 20% खरीदेगी हिस्सेदारी, ₹39,618 करोड़ का निवेशस्मार्टफोन चमके, कपड़ा डूबा- भारत के निर्यात की अंदरूनी कहानी

3-5 फीसदी ATM में हैं 2,000 के नोट, CRM में लगातार स्वीकार किया जाएगा कैश

Last Updated- May 21, 2023 | 10:04 PM IST
Rs.2000 note

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रुपये के नोट वापस लिए जाने का निर्णय लेने के बाद, बैंकों ने ऑटोमेटेड टेलर मशीन (ATM) ऑपरेटरों से ऐसे नोट इन मशीनों से हटाने को कहा है।

एटीएम उद्योग के अ​धिकारियों के अनुसार, 260,000 एटीएम (व्हाइट लेबल एटीएम यानी डब्ल्यूएलए समेत) में से ​सिर्फ 3 से 5 प्रतिशत मशीनों में ही 2,000 रुपये के नोट हैं। शुक्रवार को रिजर्व बैंक का सर्कुलर जारी होने के बाद से बैंक और एटीएम परिचालकों ने 2,000 रुपये के नोटों की निकासी बंद कर दी है।

एटीएम मशीनों का प्रबंधन देखने वाली एक फर्म के वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा, ‘जहां एटीएम से सिर्फ नकदी की निकासी की जाती है। वहीं कैश रीसाइ​क्लिंग मशीनों (सीआरएम) में नकदी जमा की जाती है।’

अ​धिकारी ने कहा, ‘बैंकों ने सभी एटीएम और सीआरएम मशीनों को लेकर यह सूचना दे दी है कि अब 2,000 रुपये के नोट नहीं निकलेंगे।’इसी तरह, व्हाइट लेबल एटीएम परिचालकों ने भी 2,000 रुपये की निकासी रोक दी है। देश में करीब 30,000-35,000 डब्ल्यूएलए हैं।

महत्त्वपूर्ण बात यह है कि कैश जमा करने वाली मशीनें यानी सीआरएम 2,000 रुपये के नोट लगातार स्वीकार करती रहेंगी। इन मशीनों में ग्राहक चलन से बाहर होने जा रहे इन नोटों को लगातार जमा कर सकेंगे।

अ​धिकारी ने कहा, ‘हम सीआरएम को नोट जमा करने के लिए खुला रखेंगे, लेकिन इनसे इन नोटों की निकासी नहीं होगी।’

इस बीच, देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक ने स्पष्ट किया है कि बैंक में 2,000 रुपये के बदले अन्य रा​शि लेने के लिए कोई फॉर्म भरने की जरूरत नहीं है।

हालांकि एक बार में 2,000 रुपये के सिर्फ 20 नोट ही बदले जा सकेंगे, लेकिन ऐसे नोटों को जमा करने पर ऐसी कोई सीमा लागू नहीं है। रिजर्व बैंक का सर्कुलर जारी होने के बाद, बैंकों ने एटीएम ऑपरेटरों से 2,000 रुपये के सभी नोट हटाने और इन्हें बैंकों को लौटाने का निर्देश दिया।

जिन एटीएम मशीनों में ये नोट हैं, उन्हें 48 घंटे के अंदर पूरी तरह वापस निकाल लिया जाएगा। एक प्रमुख एटीएम ऑपरेटर के वरिष्ठ अ​धिकारी ने कहा, ‘ऐसे एटीएम की संख्या बहुत कम हैं, जिनमें 2,000 रुपये के नोट उपलब्ध हैं। बैंकों ने हमसे कहा है कि एटीएम से ये नोट हटाना शुरू कीजिए।’

Also read: आधा दर्जन अटकी पड़ी रिफाइनरी विस्तार योजनाएं प्रधानमंत्री कार्यालय की रडार पर

एटीएम ऑपरेटरों ने कैश लॉजि​स्टिक एजेंसियों से मशीनों से 2,000 रुपये के नोट वापस लेने और इन्हें बैंकों को सौंपने को कहा है। जिन एटीएम में 2,000 रुपये के नोट अभी भी उपलब्ध हैं, से मुख्य तौर पर ऐसे महानगरों में हैं जहां इनकी निकासी ज्यादा रही है।

अ​धिकारी ने कहा, ‘2,000 रुपये के नोट काफी कम थे। इसलिए, एटीएम में 2,000 रुपये के नोट रखने वाली कैसेट को निकाल दिया गया था और इसके बदले 100 या 200 या 500 रुपये के नोट रखने वाली कैसेट को सेट किया गया।’ वर्ष 2018-19 में 2,000 रुपये के नोटों की छपाई बंद कर दी गई थी।

First Published - May 21, 2023 | 9:51 PM IST

संबंधित पोस्ट