facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

रुपये में कारोबार के लिए 20 बैंकों ने खोले विशेष खातेः DGFT

अमेरिकी डॉलर और यूरो में कारोबार करने में समस्याओं का सामना कर रहे कुछ अफ्रीकी देश रुपये में कारोबार करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

Last Updated- February 15, 2023 | 7:18 PM IST
20 banks have opened special accounts for trading in rupees: DGFT

HDFC बैंक और यूको बैंक समेत कई बैंकों ने रुपये में विदेशी कारोबार को मुमकिन बनाने के लिए विशेष वोस्ट्रो खाते (vostro account) खोले हैं और कई देश इस व्यवस्था में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के प्रमुख संतोष कुमार सारंगी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि रुपये में विदेशी लेनदेन को प्रोत्साहन देने के लिए वाणिज्य मंत्रालय लगातार बैंकों के संपर्क में है। इसके अलावा वित्तीय सेवाओं का विभाग और निर्यातक भी मंत्रालय के संपर्क में हैं।

सारंगी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अभी तक 20 बैंकों ने विदेशों में अपने खास वोस्ट्रो खाते खोले हैं। सभी प्रमुख बैंकों ने इन खातों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए निर्यातकों के साथ अपने नोडल अधिकारियों की सूची भी साझा की है।’

उन्होंने कहा कि रुपये में विदेशी कारोबार की शुरुआत एक नई व्यवस्था है लिहाजा कुछ शुरुआती समस्याएं होना लाजिमी है लेकिन इसे गति देने के लिए लगातार बैंकों, रिजर्व बैंक एवं निर्यातकों से संपर्क बनाए रखा गया है।

विदेश व्यापार महानिदेशक ने कहा कि जयपुर और कुछ अन्य शहरों के निर्यातकों ने रुपये में विदेशी कारोबार करना शुरू भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर और यूरो में कारोबार करने में समस्याओं का सामना कर रहे कुछ अफ्रीकी देश रुपये में कारोबार करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका और मॉरीशस जैसे पड़ोसी देश भी रुपये का वोस्ट्रो खाता खोलने की पहल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भारत रूस से कर रहा भारी आयात, अप्रैल-जनवरी के दौरान आयात में 384 फीसदी का इजाफा

इस मौके पर वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि शुरुआती दौर में पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस पर भारत की नजर थी लेकिन अब कई अन्य देशों के साथ भी भारत रुपये में लेनदेन को लेकर संपर्क में है। उन्होंने बताया कि कुछ पश्चिम एशियाई देशों के साथ भी चर्चा चल रही है।

First Published - February 15, 2023 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट