facebookmetapixel
Editorial: वोडाफोन आइडिया के एजीआर संकट पर समाधान की उम्मीद, समान नीति की मांग तेजबजट 2026 में राजकोषीय अनुशासन और विकास के बीच संतुलन जरूरीतकनीकी दिग्गजों ने भारतीय यूजर्स से कमाए अरबों डॉलर, इसे देश में ही रोकने की जरूरतबांग्लादेश में विशेष न्यायाधिकरण ने शेख हसीना को दी मौत की सजा, हिंसक दमन का ‘प्रमुख सूत्रधार’ बतायाबिहार: नीतीश के हाथ में ही रहेगी कमान, जदयू-भाजपा गठबंधन में मंत्री पदों का बंटवारा तयआईटी शेयरों पर फंड मैनेजरों की दो राय, गिरावट के बाद अब रिकवरी की बढ़ीं उम्मीदेंBihar Election Analysis: बिहार में दोबारा जीत का ट्रेंड मजबूत, BJP-JDU की सीटों पर वोट प्रतिशत भी बढ़ाअगले 3 से 5 साल में निवेशकों की संख्या हो सकती है दोगुनी, SEBI चेयरमैन ने जताई उम्मीदIPO लंबी अवधि की पूंजी नहीं जुटा रहे, सिर्फ शुरुआती निवेशकों का एग्जिट बन रहे: CEA नागेश्वरनव्यापार घाटे की खाई हुई और चौड़ी: अक्टूबर में निर्यात 11.8% घटा, ट्रेड डेफिसिट बढ़कर 41.68 अरब डॉलर पर

रुपये में कारोबार के लिए 20 बैंकों ने खोले विशेष खातेः DGFT

अमेरिकी डॉलर और यूरो में कारोबार करने में समस्याओं का सामना कर रहे कुछ अफ्रीकी देश रुपये में कारोबार करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

Last Updated- February 15, 2023 | 7:18 PM IST
20 banks have opened special accounts for trading in rupees: DGFT

HDFC बैंक और यूको बैंक समेत कई बैंकों ने रुपये में विदेशी कारोबार को मुमकिन बनाने के लिए विशेष वोस्ट्रो खाते (vostro account) खोले हैं और कई देश इस व्यवस्था में दिलचस्पी दिखा रहे हैं।

विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) के प्रमुख संतोष कुमार सारंगी ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि रुपये में विदेशी लेनदेन को प्रोत्साहन देने के लिए वाणिज्य मंत्रालय लगातार बैंकों के संपर्क में है। इसके अलावा वित्तीय सेवाओं का विभाग और निर्यातक भी मंत्रालय के संपर्क में हैं।

सारंगी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘अभी तक 20 बैंकों ने विदेशों में अपने खास वोस्ट्रो खाते खोले हैं। सभी प्रमुख बैंकों ने इन खातों से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए निर्यातकों के साथ अपने नोडल अधिकारियों की सूची भी साझा की है।’

उन्होंने कहा कि रुपये में विदेशी कारोबार की शुरुआत एक नई व्यवस्था है लिहाजा कुछ शुरुआती समस्याएं होना लाजिमी है लेकिन इसे गति देने के लिए लगातार बैंकों, रिजर्व बैंक एवं निर्यातकों से संपर्क बनाए रखा गया है।

विदेश व्यापार महानिदेशक ने कहा कि जयपुर और कुछ अन्य शहरों के निर्यातकों ने रुपये में विदेशी कारोबार करना शुरू भी कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर और यूरो में कारोबार करने में समस्याओं का सामना कर रहे कुछ अफ्रीकी देश रुपये में कारोबार करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं। इसके अलावा बांग्लादेश, श्रीलंका और मॉरीशस जैसे पड़ोसी देश भी रुपये का वोस्ट्रो खाता खोलने की पहल कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : भारत रूस से कर रहा भारी आयात, अप्रैल-जनवरी के दौरान आयात में 384 फीसदी का इजाफा

इस मौके पर वाणिज्य सचिव सुनील बर्थवाल ने कहा कि शुरुआती दौर में पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों का सामना कर रहे रूस पर भारत की नजर थी लेकिन अब कई अन्य देशों के साथ भी भारत रुपये में लेनदेन को लेकर संपर्क में है। उन्होंने बताया कि कुछ पश्चिम एशियाई देशों के साथ भी चर्चा चल रही है।

First Published - February 15, 2023 | 7:18 PM IST

संबंधित पोस्ट