facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

T20 WC के लिए दिनेश कार्तिक को तभी चुनें जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिले: युवराज सिंह

Yuvraj Singh: उनका कहना है कि "अगर कार्तिक को टीम में शामिल करना है, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में ही खिलाना होगा।

Last Updated- April 26, 2024 | 6:17 PM IST
IPL 2024

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने मौजूदा आईपीएल सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की प्रशंसा की है। बहरहाल, भले ही उन्होंने आईपीएल में दिनेश कार्तिक के बल्लेबाजी को सराहा हो, लेकिन उनका मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए कार्तिक को भारतीय टीम में सिर्फ तभी चुना जाना चाहिए, जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिले।

युवराज ने याद दिलाया कि पिछले वर्ल्ड कप में भी कार्तिक को टीम में तो शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। उनका कहना है कि “अगर कार्तिक को टीम में शामिल करना है, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में ही खिलाना होगा।

उनका तर्क है कि अगर कार्तिक को बेंच पर ही बैठाया जाता है, तो उन्हें चुनने का कोई मतलब नहीं है।

युवराज ने कहा, “अगर डीके आपकी इलेवन में नहीं है, तो मुझे नहीं लगता कि उसे चुनने का कोई मतलब है। ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे अन्य प्रतिभाशाली विकेटकीपर हैं, जो दोनों शानदार फॉर्म में हैं और कार्तिक से युवा भी हैं।”

कार्तिक इस सीज़न आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने नौ मैचों में 262 रन बनाए हैं। उनके प्रदर्शन ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में उनके चयन की संभावनाओं को जन्म दिया है।

2011 आईसीसी विश्व कप के विजेता युवराज सिंह को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का राजदूत नियुक्त किया गया है! यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अब केवल 36 दिन दूर है, और युवराज की नियुक्ति 2007 पुरुष टी20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के दौरान एक ओवर में छह छक्के लगाने की उनकी अविस्मरणीय उपलब्धि का सम्मान करती है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, विश्व क्रिकेट के दिग्गज क्रिस गेल और आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसैन बोल्ट को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए राजदूत घोषित किया गया है!

अपनी भूमिका के तहत, युवराज टूर्नामेंट से पहले और उसके दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका में विभिन्न प्रचार कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह बड़े मैचों का भी प्रचार करेंगे, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी शामिल है, जो 9 जून को न्यूयॉर्क में होने वाला है।

First Published - April 26, 2024 | 6:17 PM IST

संबंधित पोस्ट