facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

T20 WC के लिए दिनेश कार्तिक को तभी चुनें जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिले: युवराज सिंह

Yuvraj Singh: उनका कहना है कि "अगर कार्तिक को टीम में शामिल करना है, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में ही खिलाना होगा।

Last Updated- April 26, 2024 | 6:17 PM IST
IPL 2024

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने मौजूदा आईपीएल सीज़न में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से दिनेश कार्तिक के प्रदर्शन की प्रशंसा की है। बहरहाल, भले ही उन्होंने आईपीएल में दिनेश कार्तिक के बल्लेबाजी को सराहा हो, लेकिन उनका मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए कार्तिक को भारतीय टीम में सिर्फ तभी चुना जाना चाहिए, जब उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिले।

युवराज ने याद दिलाया कि पिछले वर्ल्ड कप में भी कार्तिक को टीम में तो शामिल किया गया था, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला। उनका कहना है कि “अगर कार्तिक को टीम में शामिल करना है, तो उन्हें प्लेइंग इलेवन में ही खिलाना होगा।

उनका तर्क है कि अगर कार्तिक को बेंच पर ही बैठाया जाता है, तो उन्हें चुनने का कोई मतलब नहीं है।

युवराज ने कहा, “अगर डीके आपकी इलेवन में नहीं है, तो मुझे नहीं लगता कि उसे चुनने का कोई मतलब है। ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे अन्य प्रतिभाशाली विकेटकीपर हैं, जो दोनों शानदार फॉर्म में हैं और कार्तिक से युवा भी हैं।”

कार्तिक इस सीज़न आईपीएल में शानदार फॉर्म में हैं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने नौ मैचों में 262 रन बनाए हैं। उनके प्रदर्शन ने आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम में उनके चयन की संभावनाओं को जन्म दिया है।

2011 आईसीसी विश्व कप के विजेता युवराज सिंह को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 का राजदूत नियुक्त किया गया है! यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट अब केवल 36 दिन दूर है, और युवराज की नियुक्ति 2007 पुरुष टी20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक जीत के दौरान एक ओवर में छह छक्के लगाने की उनकी अविस्मरणीय उपलब्धि का सम्मान करती है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह, विश्व क्रिकेट के दिग्गज क्रिस गेल और आठ बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता उसैन बोल्ट को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के लिए राजदूत घोषित किया गया है!

अपनी भूमिका के तहत, युवराज टूर्नामेंट से पहले और उसके दौरान संयुक्त राज्य अमेरिका में विभिन्न प्रचार कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वह बड़े मैचों का भी प्रचार करेंगे, जिनमें भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला भी शामिल है, जो 9 जून को न्यूयॉर्क में होने वाला है।

First Published - April 26, 2024 | 6:17 PM IST

संबंधित पोस्ट