भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल (Shubhman Gill) अभी पूरी तरह से फिट नहीं सके हैं। इस वजह से गिल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में भी नहीं खेल सकेंगे।
शुभमन गिल डेंगू के कारण रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में नहीं खेल सके थे और इसी वजह से वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।
बीसीसीआई ने ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के दूसरे मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे और चेन्नई में रहेंगे। बयान में कहा गया, “मेडिकल अपडेट! शुभमन चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।”
बीमार शुभमन की जगह ईशान किशन कर सकते है ओपनिंग
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह लेफ्ट हैंड के ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था।
हालांकि, अपने पहले वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच खेल रहे ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के सामने कुछ खास नहीं कर सके और पहले ही गेंद पर आउट हो गए थे। बरहाल दूसरे मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ईशान किशन को ही ओपनिंग पर उतार सकती है।
भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया
केएल राहुल केवल तीन रन से शतक नहीं बना पाए लेकिन उनकी और विराट कोहली की बड़ी अर्धशतकीय पारियों से भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर एकदिवसीय विश्व कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।
राहुल ने विजयी छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंचा। अपनी इस नाबाद पारी के लिए राहुल ने 115 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए।