facebookmetapixel
खरीदारी पर श्राद्ध – जीएसटी की छाया, मॉल में सूने पड़े ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोरएयरपोर्ट पर थर्ड-पार्टी समेत सभी सेवाओं के लिए ऑपरेटर होंगे जिम्मेदार, AERA बनाएगा नया नियमकाठमांडू एयरपोर्ट से उड़ानें दोबारा शुरू, नेपाल से लोगों को लाने के प्रयास तेजभारत-अमेरिका ट्रेड डील फिर पटरी पर, मोदी-ट्रंप ने बातचीत जल्द पूरी होने की जताई उम्मीदApple ने उतारा iPhone 17, एयर नाम से लाई सबसे पतला फोन; इतनी है कीमतGST Reforms: इनपुट टैक्स क्रेडिट में रियायत चाहती हैं बीमा कंपनियांमोलीकॉप को 1.5 अरब डॉलर में खरीदेंगी टेगा इंडस्ट्रीज, ग्लोबल मार्केट में बढ़ेगा कदGST 2.0 से पहले स्टॉक खत्म करने में जुटे डीलर, छूट की बारिशEditorial: भारत में अनुबंधित रोजगार में तेजी, नए रोजगार की गुणवत्ता पर संकटडबल-सर्टिफिकेशन के जाल में उलझा स्टील सेक्टर, QCO नियम छोटे कारोबारियों के लिए बना बड़ी चुनौती

ODI World Cup: अफगानिस्तान के खिलाफ भी नहीं खेल सकेंगे शुभमन गिल, BCCI ने बताई वजह

दूसरे मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम गिल के स्थान पर ईशान किशन को ही ओपनिंग पर उतार सकती है।

Last Updated- October 09, 2023 | 5:15 PM IST

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजी शुभमन गिल (Shubhman Gill) अभी पूरी तरह से फिट नहीं सके हैं। इस वजह से गिल दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान के खेले जाने वाले वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में भी नहीं खेल सकेंगे।

शुभमन गिल डेंगू के कारण रविवार को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के शुरुआती मैच में नहीं खेल सके थे और इसी वजह से वह 11 अक्टूबर को दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले अगले मैच में भी नहीं खेल पाएंगे।

बीसीसीआई ने ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि भारत के सलामी बल्लेबाज शुबमन गिल वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के दूसरे मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दिल्ली नहीं जाएंगे और चेन्नई में रहेंगे। बयान में कहा गया, “मेडिकल अपडेट! शुभमन चेन्नई में ही रुकेंगे और मेडिकल टीम की निगरानी में रहेंगे।”

बीमार शुभमन की जगह ईशान किशन कर सकते है ओपनिंग

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के पहले मैच में भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल की जगह लेफ्ट हैंड के ईशान किशन को टीम में शामिल किया गया था।

हालांकि, अपने पहले वनडे वर्ल्ड कप का पहला मैच खेल रहे ईशान किशन ऑस्ट्रेलिया के सामने कुछ खास नहीं कर सके और पहले ही गेंद पर आउट हो गए थे। बरहाल दूसरे मैच में भी कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ईशान किशन को ही ओपनिंग पर उतार सकती है।

भारत ने अपने पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया

केएल राहुल केवल तीन रन से शतक नहीं बना पाए लेकिन उनकी और विराट कोहली की बड़ी अर्धशतकीय पारियों से भारत ने शुरुआती झटकों के बावजूद रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को 52 गेंद शेष रहते हुए छह विकेट से हराकर एकदिवसीय विश्व कप में अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

राहुल ने विजयी छक्का लगाया जिससे उनका स्कोर 97 रन पर पहुंचा। अपनी इस नाबाद पारी के लिए राहुल ने 115 गेंद खेली तथा आठ चौके और दो छक्के लगाए।

First Published - October 9, 2023 | 5:15 PM IST

संबंधित पोस्ट