World Cup 2023 Semi Final, IND vs NZ: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की आतिशी शुरुआत के बदौलत भारत ने बगैर किसी नुकसान के 6 ओवर में 60 रन बना लिए हैं।
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार को वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत ने ग्रुप चरण में सभी नौ मैच जीते थे जबकि न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम रही। लीग चरण में लगातार नौ मैच जीत चुकी भारतीय टीम आत्मविश्वास से ओतप्रोत है। ये मैच जीतने वाली टीम 19 नवंबर को अहमदाबाद में फाइनल मैच खेलेगी।
यह भी पढ़ें: IND vs NZ: ‘अंडरडॉग’ के ठप्पे से परेशानी नहीं, सेमीफाइनल में दोनों टीमों के लिये बराबर मौका- Kane Williamson
मैनचेस्टर में 2019 वर्ल्ड कप में इसी टीम से मिली हार अभी भी भारतीय टीम के जेहन में ताजा होगी। न्यूजीलैंड ने 2021 ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में भी भारत को हराया था। इस बार भारतीय टीम का प्रदर्शन इतना जबर्दस्त रहा है कि खिताब का इंतजार खत्म होने की उम्मीद बंधी है। रोहित शर्मा की टीम को बखूबी पता है कि वानखेड़े स्टेडियम पर कोई भी चूक करोड़ों प्रशंसकों के दिल तोड़ देगी। इसी वानखेड़े स्टेडियम पर 2011 में भारत ने 28 साल बाद वनडे वर्ल्ड कप जीता था।
(भाषा के इनपुट के साथ)