उद्योग

Tata Power ने रचा इतिहास, राजस्थान में 1 गीगावॉट सौर परियोजना की सफल शुरुआत

टाटा पावर की सहायक कंपनी टीपीआरईएल की यह अब तक चालू की गई सबसे बड़ी सौर परियोजना और भारत में सबसे बड़े अक्षय ऊर्जा विकास कार्यों में से एक है

Published by
शाइन जेकब   
Last Updated- December 30, 2025 | 10:25 PM IST

टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (टीपीआरईएल) ने राजस्थान में एसजेवीएन की 1 गीगावॉट (जीडब्ल्यू) सौर विद्युत परियोजना को सफलतापूर्वक चालू कर दिया है। यह परियोजना डोमेस्टिक कंटेंट रिक्वायरमेंट पॉलिसी के मुताबिक बनाई गई है। टाटा पावर की सहायक कंपनी टीपीआरईएल की यह अब तक चालू की गई सबसे बड़ी सौर परियोजना और भारत में सबसे बड़े अक्षय ऊर्जा विकास कार्यों में से एक है। इससे कंपनी की काम करने की बेहतर क्षमता का पता चलता है। परियोजना चालू होने से टीपीआरईएल की कुल रिन्यूएबल यूटिलिटी-स्केल क्षमता 11.6 गीगावॉट हो गई है। इसमें 4.9 गीगावॉट थर्ड-पार्टी ईपीसी के तौर पर तैयार की गई है।

परियोजना में इस्तेमाल सभी 24 लाख मॉड्यूल टाटा पावर की टीपी सोलर लिमिटेड की तिरुनेलवेली में सोलर सेल और मॉड्यूल निर्माण इकाई में बनाए गए हैं, जो ‘मेक इन इंडिया’ पहल के तहत घरेलू निर्माण के प्रति कंपनी की मजबूत कटिबद्धता को दर्शाता है और इससे स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में भारत की आत्मनिर्भरता को बढ़ाने में मदद मिलेगी। राजस्थान के बीकानेर में बंदरवाला और करणीसर भाटियान क्षेत्रों में फैली यह परियोजना विकास के बड़े विस्तार को दर्शाती है ।

First Published : December 30, 2025 | 10:25 PM IST