Cricket

MI vs LSG की जंग में कौन मारेगा बाजी? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच का मिजाज समेत कैसा रहेगा मौसम

MI vs LSG : मुंबई और लखनऊ ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ चार आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें से एमआई ने एक मैच जीता है जबकि एलएसजी ने तीन मुकाबले जीते है।

Published by
बीएस वेब टीम   
Last Updated- May 16, 2024 | 5:51 PM IST

Tomorrow’s IPL Match: मुंबई इंडियंस (MI) 17 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) से भिड़ेगी। मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की मुंबई इंडियंस (MI)13 में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। मुंबई इंडियंस वैसे तो आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन टीम जीत के साथ अपना सीजन खत्म करना चाहेगी।

दूसरी तरफ, एलएसजी (LSG) ने अपने 13 मैचों में से छह में जीत हासिल की है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ लगभग बाहर ही हो चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि खराब नेट रन रेट के कारण इस मैच में जीत के बावजूद उनकी किस्मत नहीं बदलेगी।

MI vs LSG: हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे

मुंबई और लखनऊ ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ चार आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें से एमआई ने एक मैच जीता है जबकि एलएसजी ने तीन मुकाबले जीते है। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुंबई का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 182 रन है। एमआई के खिलाफ एलएसजी का हाईएस्ट स्कोर 199 है।

दोनों टीमें आखिरी बार इसी साल 30 अप्रैल को भिड़ी थीं। एलएसजी के मार्कस स्टोइनिस ने अपनी 45 गेंदों में 62 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था और सुपर जायंट्स ने चार विकेट से यह मैच जीत गया था।

MI vs LSG: पिच रिपोर्ट

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम एक ऐसी पिच प्रदान करता है जो आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है। पिच आम तौर पर अच्छी उछाल और कैरी के साथ सपाट रहती है, जो बल्लेबाजों को आक्रामक तरीके से खेलने का मौका देती है।

स्टेडियम की बाउंड्री थोड़ी छोटी हैं। हालांकि, पिच से तेज़ गेंदबाज़ों को भी मदद मिल सकती है और ख़ासकर मैच के शुरुआती समय के दौरान।

MI vs LSG: कैसा रहेगा मौसम

मैच के दिन मुंबई में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जबकि फीलस लाइक यह 38 डिग्री सेल्सियस होगा। ह्यूमिडिटी का लेवल लगभग 68 प्रतिशत रहेगा। AccuWeather के अनुसार, बारिश की 15 प्रतिशत आशंका है।

First Published : May 16, 2024 | 5:51 PM IST