facebookmetapixel
अमेरिका-चीन की रफ्तार हुई धीमी, भारत ने पकड़ी सबसे तेज ग्रोथ की लाइन: UBS रिपोर्टगिरते बाजार में भी 7% चढ़ा सीफूड कंपनी का शेयर, इंडिया-यूएस ट्रेड डील की आहत से स्टॉक ने पकड़ी रफ्तारवर्क प्लेस को नया आकार दे रहे हैं कॉरपोरेट, एआई का भी खूब कर रहे हैं उपयोगEmami Stock: 76% तक गिर गई टैल्क सेल्स… फिर भी ‘BUY’ कह रहे हैं एक्सपर्ट्स! जानें क्योंDelhi Red Fort Blast: साजिश की पूरी पोल खोली जाएगी, दिल्ली धमाके पर PM Modi का बयान26% तक रिटर्न का मौका! भारत-अमेरिका डील पक्की हुई तो इन 5 शेयरों में होगी जबरदस्त कमाई!Delhi AQI Today: दिल्ली में हवा हुई जहरीली! GRAP स्टेज III लागू, जानिए क्या-क्या हुआ बैनDelhi Red Fort Blast: लाल किले के पास विस्फोट में अब तक 12 की मौत, Amit Shah ने बुलाई हाई-लेवल मीटिंगVodafone Idea Share: ₹14 तक जाएगा शेयर! ब्रोकरेज ने कहा – सुप्रीम कोर्ट का फैसला बदल सकता है गेमसस्टेनेबल इंडिया की ओर Adani Group का कदम, बनाएगा भारत का सबसे बड़ा बैटरी स्टोरेज सिस्टम

MI vs LSG की जंग में कौन मारेगा बाजी? जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच का मिजाज समेत कैसा रहेगा मौसम

MI vs LSG : मुंबई और लखनऊ ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ चार आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें से एमआई ने एक मैच जीता है जबकि एलएसजी ने तीन मुकाबले जीते है।

Last Updated- May 16, 2024 | 5:51 PM IST
IPL 2023 Eliminator: Mumbai beat Lucknow in Qualifier 2, Madhwal became the hero of victory

Tomorrow’s IPL Match: मुंबई इंडियंस (MI) 17 मई को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) से भिड़ेगी। मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा।

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की मुंबई इंडियंस (MI)13 में से चार मैच जीतकर अंक तालिका में सबसे नीचे है। मुंबई इंडियंस वैसे तो आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहुंचने की रेस से बाहर हो चुकी है लेकिन टीम जीत के साथ अपना सीजन खत्म करना चाहेगी।

दूसरी तरफ, एलएसजी (LSG) ने अपने 13 मैचों में से छह में जीत हासिल की है। केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम लखनऊ लगभग बाहर ही हो चुकी है। ऐसा इसलिए क्योंकि खराब नेट रन रेट के कारण इस मैच में जीत के बावजूद उनकी किस्मत नहीं बदलेगी।

MI vs LSG: हेड टू हेड रिकॉर्ड में कौन आगे

मुंबई और लखनऊ ने अब तक एक-दूसरे के खिलाफ चार आईपीएल मैच खेले हैं। इसमें से एमआई ने एक मैच जीता है जबकि एलएसजी ने तीन मुकाबले जीते है। लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ मुंबई का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 182 रन है। एमआई के खिलाफ एलएसजी का हाईएस्ट स्कोर 199 है।

दोनों टीमें आखिरी बार इसी साल 30 अप्रैल को भिड़ी थीं। एलएसजी के मार्कस स्टोइनिस ने अपनी 45 गेंदों में 62 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीता था और सुपर जायंट्स ने चार विकेट से यह मैच जीत गया था।

MI vs LSG: पिच रिपोर्ट

मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम एक ऐसी पिच प्रदान करता है जो आम तौर पर बल्लेबाजों के लिए अनुकूल होती है। पिच आम तौर पर अच्छी उछाल और कैरी के साथ सपाट रहती है, जो बल्लेबाजों को आक्रामक तरीके से खेलने का मौका देती है।

स्टेडियम की बाउंड्री थोड़ी छोटी हैं। हालांकि, पिच से तेज़ गेंदबाज़ों को भी मदद मिल सकती है और ख़ासकर मैच के शुरुआती समय के दौरान।

MI vs LSG: कैसा रहेगा मौसम

मैच के दिन मुंबई में तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा जबकि फीलस लाइक यह 38 डिग्री सेल्सियस होगा। ह्यूमिडिटी का लेवल लगभग 68 प्रतिशत रहेगा। AccuWeather के अनुसार, बारिश की 15 प्रतिशत आशंका है।

First Published - May 16, 2024 | 5:51 PM IST

संबंधित पोस्ट