facebookmetapixel
वायु गुणवत्ता घटने से दिल्ली-एनसीआर में एयर प्यूरीफायर की बिक्री बढ़ीजीएसटी रिफॉर्म से मिला दम, अक्टूबर में दोपहिया वाहनों का पंजीकरण रिकॉर्ड स्तर परप्राइमरी मार्केट में छलका एफपीआई का प्यार, 2025 में अब तक ₹54,000 करोड़ का निवेशरिकॉर्ड स्तर के करीब पहुंचा निफ्टी 50, अब सिर्फ 1.5 फीसदी दूरभारती एयरटेल की कामयाबी, प्रति ग्राहक रेवेन्यू ज्यादा; ब्रोकरेज फर्मों ने बढ़ाया भरोसाअमेरिका-चीन में ट्रेड फ्रेमवर्क को लेकर बनी सहमति, ट्रंप-शी मुलाकात का रास्ता साफइन्वेस्ट यूपी के बाद योगी सरकार का नया फैसला, जिला उद्योग केंद्रों को कॉरपोरेट रूप देने की योजनाQ2 Results: इस हफ्ते 300 से ज्यादा कंपनियों के नतीजे, लिस्ट में अदाणी ग्रुप की 3 कंपनियां; देखें पूरी लिस्टPSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्य

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला लाहौर में! Champions Trophy 2025 में होगी रोमांचक भिड़ंत

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बनाया गया शुरुआती शेड्यूल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सौंप दिया गया है।

Last Updated- June 10, 2024 | 3:34 PM IST
Asia Cup cricket match India and Pakistan

भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में रविवार को रोमांचक मैच हुआ, और उनकी अगली बड़ी भिड़ंत ज्यादा दूर नहीं है। आठ महीने बाद मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में ये दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी फिर आमने-सामने होंगे। हालांकि, अगर इस महीने के अंत में कैरिबियाई द्वीपों में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में ये दोनों टीमें भिड़ जाती हैं, तो ये मुकाबला पहले भी हो सकता है।

क्रिकबज सूत्रों के मुताबिक, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बनाया गया शुरुआती शेड्यूल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सौंप दिया गया है। इस आठ टीमों के बीच 15 मैचों वाले टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच आखिरी लीग मैच होगा। ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। मैचों की तारीखों पर अभी विचार किया जा रहा है।

प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार, यह मैच लाहौर में खेला जाएगा। हालांकि, भारत सरकार की पाकिस्तान में खेलने की अनुमति पर ही सब कुछ निर्भर करता है। अगर अनुमति नहीं मिलती है, तो टूर्नामेंट पिछले साल के एशिया कप की तरह ही हाइब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है, जहां भारत के मैच UAE में हुए थे। लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अपनी तैयारियां जारी रखने के लिए कहा गया है।

जैसा कि आप जानते हैं, PCB ने 20 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी को मैदान के रूप में चुना है। लाहौर को भारत के मैचों के लिए चुना गया है। शेड्यूल के अनुसार, लाहौर में 7 मैच, रावलपिंडी में 5 मैच और कराची में 3 मैच खेले जाएंगे।

19 फरवरी, बुधवार को कराची में टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच होगा। सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार, 9 मार्च रविवार को फाइनल लाहौर में होगा, जहां भारत के सभी मैच और (अगर वे क्वालीफाई करते हैं) तो सेमीफाइनल भी होगा।

फिलहाल, PCB और ICC हाइब्रिड मॉडल की बात नहीं कर रहे हैं। हालांकि, आखिरी समय में स्थिति बदल भी सकती है। अब सबकी निगाहें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारत सरकार पर होंगी।

First Published - June 10, 2024 | 3:23 PM IST

संबंधित पोस्ट