facebookmetapixel
प्रीमियम स्कूटर बाजार में TVS का बड़ा दांव, Ntorq 150 के लिए ₹100 करोड़ का निवेशGDP से पिछड़ रहा कॉरपोरेट जगत, लगातार 9 तिमाहियों से रेवेन्यू ग्रोथ कमजोरहितधारकों की सहायता के लिए UPI लेनदेन पर संतुलित हो एमडीआरः एमेजॉनAGR बकाया विवाद: वोडाफोन-आइडिया ने नई डिमांड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रुख कियाअमेरिका का आउटसोर्सिंग पर 25% टैक्स का प्रस्ताव, भारतीय IT कंपनियां और GCC इंडस्ट्री पर बड़ा खतरासिटी बैंक के साउथ एशिया हेड अमोल गुप्ते का दावा, 10 से 12 अरब डॉलर के आएंगे आईपीओNepal GenZ protests: नेपाल में राजनीतिक संकट गहराया, बड़े प्रदर्शन के बीच पीएम ओली ने दिया इस्तीफाGST Reforms: बिना बिके सामान का बदलेगा MRP, सरकार ने 31 दिसंबर 2025 तक की दी मोहलतग्रामीण क्षेत्रों में खरा सोना साबित हो रहा फसलों का अवशेष, बायोमास को-फायरिंग के लिए पॉलिसी जरूरीबाजार के संकेतक: बॉन्ड यील्ड में तेजी, RBI और सरकार के पास उपाय सीमित

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला लाहौर में! Champions Trophy 2025 में होगी रोमांचक भिड़ंत

2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बनाया गया शुरुआती शेड्यूल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सौंप दिया गया है।

Last Updated- June 10, 2024 | 3:34 PM IST
Asia Cup cricket match India and Pakistan

भारत और पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क में रविवार को रोमांचक मैच हुआ, और उनकी अगली बड़ी भिड़ंत ज्यादा दूर नहीं है। आठ महीने बाद मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी में ये दोनों चिर-प्रतिद्वंद्वी फिर आमने-सामने होंगे। हालांकि, अगर इस महीने के अंत में कैरिबियाई द्वीपों में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप के नॉकआउट में ये दोनों टीमें भिड़ जाती हैं, तो ये मुकाबला पहले भी हो सकता है।

क्रिकबज सूत्रों के मुताबिक, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए बनाया गया शुरुआती शेड्यूल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) को सौंप दिया गया है। इस आठ टीमों के बीच 15 मैचों वाले टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान मैच आखिरी लीग मैच होगा। ये टूर्नामेंट 19 फरवरी से 9 मार्च के बीच खेला जाएगा। मैचों की तारीखों पर अभी विचार किया जा रहा है।

प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार, यह मैच लाहौर में खेला जाएगा। हालांकि, भारत सरकार की पाकिस्तान में खेलने की अनुमति पर ही सब कुछ निर्भर करता है। अगर अनुमति नहीं मिलती है, तो टूर्नामेंट पिछले साल के एशिया कप की तरह ही हाइब्रिड मॉडल में खेला जा सकता है, जहां भारत के मैच UAE में हुए थे। लेकिन, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को अपनी तैयारियां जारी रखने के लिए कहा गया है।

जैसा कि आप जानते हैं, PCB ने 20 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट के लिए लाहौर, कराची और रावलपिंडी को मैदान के रूप में चुना है। लाहौर को भारत के मैचों के लिए चुना गया है। शेड्यूल के अनुसार, लाहौर में 7 मैच, रावलपिंडी में 5 मैच और कराची में 3 मैच खेले जाएंगे।

19 फरवरी, बुधवार को कराची में टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच होगा। सेमीफाइनल कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। प्रस्तावित शेड्यूल के अनुसार, 9 मार्च रविवार को फाइनल लाहौर में होगा, जहां भारत के सभी मैच और (अगर वे क्वालीफाई करते हैं) तो सेमीफाइनल भी होगा।

फिलहाल, PCB और ICC हाइब्रिड मॉडल की बात नहीं कर रहे हैं। हालांकि, आखिरी समय में स्थिति बदल भी सकती है। अब सबकी निगाहें भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और भारत सरकार पर होंगी।

First Published - June 10, 2024 | 3:23 PM IST

संबंधित पोस्ट