Cricket

T20 World Cup बन रहा ICC का सबसे महत्वपूर्ण आयोजन, WCA के सर्वे में खिलाड़ियों ने क्या कहा

मौजूदा टी20 विश्व कप का समापन शनिवार को बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबले के साथ होगा।

Published by
भाषा   
Last Updated- June 29, 2024 | 1:31 PM IST

ICC T20 World Cup: T20 विश्व कप दुनिया भर के खिलाड़ियों के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ‘सबसे महत्वपूर्ण’ आयोजन बनने की ओर अग्रसर है। खिलाड़ियों के बीच किए गये एक सर्वे में वनडे विश्व कप के मुकाबले T20 विश्व कप को ICC का सबसे अहम आयोजन करार देने वाले खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा हुआ।

‘वर्ल्ड क्रिकेटर्स एसोसिएशन (WCA)’ द्वारा किये गए एक सर्वे के अनुसार 85 प्रतिशत खिलाड़ियों ने 2019 में 50 ओवर के विश्व कप को सबसे महत्वपूर्ण माना, जबकि 15 प्रतिशत ने T20 विश्व कप को सबसे महत्वपूर्ण माना था।

इस साल हालांकि इन आंकड़ों में बड़ा बदलाव हुआ है और सिर्फ 50 प्रतिशत खिलाड़ियों ने ही वनडे विश्व कप को सबसे महत्वपूर्ण माना जबकि T20 विश्व कप को पसंद करने वालों की संख्या 35 प्रतिशत तक पहुंच गई।

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में मौजूदा टी20 विश्व कप का समापन शनिवार को बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खिताबी मुकाबले के साथ होगा।

‘री-ब्रांडेड’ संस्था द्वारा किए गए सर्वेक्षण के अनुसार 26 वर्ष से कम उम्र के खिलाड़ियों के लिए टी20 विश्व कप के प्रति झुकाव काफी बढ़ गया। सर्वे में भाग लेने वाले 49 प्रतिशत ऐसे खिलाड़ियों ने टी20 विश्व कप को सबसे महत्वपूर्ण आयोजन माना।

कुल मिलाकर टी20 प्रारूप की लोकप्रियता में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। साल 2019 में 82 प्रतिशत खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को सबसे महत्वपूर्ण प्रारूप के रूप में चुना था, अभी यह केवल 48 प्रतिशत है। इस सर्वे में लगभग 30 प्रतिशत खिलाड़ियों ने टी20 को सबसे महत्वपूर्ण प्रारूप के रूप में चुना।

भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने इस सर्वे में भाग नहीं लिया क्योंकि वे संघबद्ध नहीं हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज सहित अन्य प्रमुख क्रिकेट देशों के खिलाड़ियों से इस सर्वे में राय मांगी गई थी।

WCA के अनुसार इस साल के सर्वे में 13 देशों के लगभग 330 पेशेवर खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिनमें से अधिकांश वर्तमान टीम के सदस्य है। इस सर्वे में महिला खिलाड़ियों ने भी बड़ी संख्या में भाग लिया।

First Published : June 29, 2024 | 1:31 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)