facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

T20 World Cup, IND vs SA final 2024: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल कल; कब, कहां, कितने बजे देखें मैच

IND vs SA final 2024: T20 विश्व कप 2024 का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।

Last Updated- June 28, 2024 | 3:59 PM IST
Restaurants ready for T20 final, arrangements to watch the match in bars and restaurants of many cities including the capital

ICC टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला शनिवार (29 जून) को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेला जाएगा। इस फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और भारत आमने-सामने होंगे। दक्षिण अफ्रीका पहली बार किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। उन्होंने त्रिनिदाद में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। वहीं, भारत 2014 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है।

29 जून को कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून को बारबाडोस में पूरे दिन बारिश की संभावना है। हालांकि, पूरे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान जैसा हुआ है, मौसम का पूर्वानुमान 29 जून के करीब आने पर बदलने की उम्मीद है।

क्या T20 विश्व कप 2024 के फाइनल के लिए कोई रिजर्व दिन है?

हां, फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व दिन का प्रावधान है। अगर 29 जून को मैच नहीं हो पाया तो 30 जून को रिजर्व दिन के रूप में रखा गया है।

जानें, फाइनल मैच की तारीख, समय, मैदान और प्रसारण के बारे में जानकारी:

टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच कब होगा?

T20 विश्व कप 2024 का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।

T20 विश्व कप 2024 के फाइनल में कौन सी टीमें खेलेंगी?

T20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगी। दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान और भारत ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

T20 विश्व कप 2024 के फाइनल का टॉस कब होगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच का टॉस 29 जून (शनिवार) को शाम 7:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) होगा।

T20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच रात 8 बजे (भारतीय समय के अनुसार) शुरू होगा। वहां के स्थानीय समय के अनुसार यह सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।

T20 विश्व कप 2024 भारत में कौन से टीवी चैनल पर मैच दिखाया जाएगा?

T20 विश्व कप 2024 के फाइनल का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा।

मोबाइल या कंप्यूटर पर मैच कैसे देख सकते हैं?

डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

First Published - June 28, 2024 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट