facebookmetapixel
50% टैरिफ, फिर भी नहीं झुके भारतीय निर्यातक, बिल चुकाया अमेरिकी खरीदारों नेनई नैशनल इले​क्ट्रिसिटी पॉलिसी का मसौदा जारी, पावर सेक्टर में 2047 तक ₹100 लाख करोड़ निवेश का अनुमानखदानें रुकीं, सप्लाई घटी, क्या कॉपर बनने जा रहा है अगली सुपरहिट कमोडिटी, एक्सपर्ट से जानेंभारत-पाकिस्तान परमाणु युद्ध के करीब थे, मैंने संघर्ष रोका: व्हाइट हाउस ब्रीफिंग में ट्रंप ने फिर किया दावाAmagi Media Labs IPO ने निवेशकों को किया निराश, 12% डिस्काउंट पर लिस्ट हुए शेयरGold and Silver Price Today: सोने ने हासिल की नई ऊंचाई, चांदी सुस्त शुरुआत के बाद सुधरीBudget 2026: PSU के भरोसे कैपेक्स को रफ्तार देने की तैयारी, अच्छी कमाई के लिए ब्रोकरेज की पसंद बने ये 6 सेक्टरReliance Share: 30% उछलेगा स्टॉक! ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट; कहा – जियो लिस्टिंग और रिटेल ग्रोथ से मिलेगी रफ्तारभारत में एंट्री को तैयार ऐपल पे, साल के अंत तक डिजिटल भुगतान बाजार में मचा सकता है हलचलStocks to watch Today: Dr Reddys से लेकर Eternal और United Spirits तक, बुधवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजर

T20 World Cup, IND vs SA final 2024: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल कल; कब, कहां, कितने बजे देखें मैच

IND vs SA final 2024: T20 विश्व कप 2024 का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।

Last Updated- June 28, 2024 | 3:59 PM IST
Restaurants ready for T20 final, arrangements to watch the match in bars and restaurants of many cities including the capital

ICC टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मुकाबला शनिवार (29 जून) को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में स्थित केन्सिंगटन ओवल में खेला जाएगा। इस फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और भारत आमने-सामने होंगे। दक्षिण अफ्रीका पहली बार किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। उन्होंने त्रिनिदाद में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराकर यह उपलब्धि हासिल की। वहीं, भारत 2014 के बाद पहली बार आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है।

29 जून को कैसा रहेगा बारबाडोस का मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 29 जून को बारबाडोस में पूरे दिन बारिश की संभावना है। हालांकि, पूरे आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के दौरान जैसा हुआ है, मौसम का पूर्वानुमान 29 जून के करीब आने पर बदलने की उम्मीद है।

क्या T20 विश्व कप 2024 के फाइनल के लिए कोई रिजर्व दिन है?

हां, फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व दिन का प्रावधान है। अगर 29 जून को मैच नहीं हो पाया तो 30 जून को रिजर्व दिन के रूप में रखा गया है।

जानें, फाइनल मैच की तारीख, समय, मैदान और प्रसारण के बारे में जानकारी:

टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच कब होगा?

T20 विश्व कप 2024 का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा।

T20 विश्व कप 2024 के फाइनल में कौन सी टीमें खेलेंगी?

T20 विश्व कप 2024 के फाइनल में भारत और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने होंगी। दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान और भारत ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

T20 विश्व कप 2024 के फाइनल का टॉस कब होगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच का टॉस 29 जून (शनिवार) को शाम 7:30 बजे (भारतीय समय के अनुसार) होगा।

T20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच कितने बजे शुरू होगा?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच रात 8 बजे (भारतीय समय के अनुसार) शुरू होगा। वहां के स्थानीय समय के अनुसार यह सुबह 10:30 बजे शुरू होगा।

T20 विश्व कप 2024 भारत में कौन से टीवी चैनल पर मैच दिखाया जाएगा?

T20 विश्व कप 2024 के फाइनल का स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर सीधा प्रसारण होगा।

मोबाइल या कंप्यूटर पर मैच कैसे देख सकते हैं?

डिज्नी+हॉटस्टार ऐप पर आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।

First Published - June 28, 2024 | 3:26 PM IST

संबंधित पोस्ट