facebookmetapixel
PSU Stock: रेलवे पीएसयू कंपनी को मिला ₹168 करोड़ का ऑर्डर, सोमवार को शेयर में दिख सकता है तगड़ा एक्शनLenskart 31 अक्टूबर को लॉन्च करेगा IPO, 2,150 करोड़ रुपये जुटाने का है लक्ष्यDividend Stocks: अगले हफ्ते Infosys, CESC और Tanla Platforms शेयरधारकों को देंगे डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टStock Market Outlook: Q2 नतीजों से लेकर फेड के फैसले और यूएस ट्रेड डील तक, ये फैक्टर्स तय करेंगे बाजार की चालअनिल अग्रवाल की Vedanta ने $500 मिलियन बांड जारी कर कर्ज का बोझ घटायाMaruti Suzuki के दम पर भारत का वाहन निर्यात 18% बढ़ा: SIAMअदाणी की फंडिंग में US इंश्योरर्स की एंट्री, LIC रही पीछेMCap: टॉप 7 कंपनियों का मार्केट कैप ₹1.55 ट्रिलियन बढ़ा, रिलायंस-TCS के शेयर चमकेDelhi Weather Update: दिल्ली में हवा हुई जहरीली, AQI 325 तक पहुंचा – CM रेखा ने कहा, ‘क्लाउड सीडिंग जरूरी’सीनियर सिटीजन्स के लिए अक्टूबर में बंपर FD रेट्स, स्मॉल फाइनेंस बैंक दे रहे 8.15% तक ब्याज

T20 WC 2024 IND vs BAN: एंटीगा में बारिश बन सकती है रोड़ा! कल भारत-बांग्लादेश मैच में कैसा रहेगा मौसम?

भारत पहले ही एक मैच जीतकर ग्रुप 1 में सबसे ऊपर है। लेकिन कल (22 जून) को होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में एंटीगा का मौसम कैसा रहेगा, ये भी अहम है।

Last Updated- June 21, 2024 | 5:54 PM IST
ICC World Cup 2023: Ind vs South Africa

कल यानी 22 जून को होने वाले भारत और बांग्लादेश के ग्रुप 1 के मैच में एंटीगा का मौसम फिर एक बार अहम भूमिका निभा सकता है। बांग्लादेश की टीम अपने पहले ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश की वजह से हार का सामना कर चुकी है। वह मैच पूरा नहीं हो पाया था और डकवर्थ लुईस नियम (डीएलएस) के तहत बांग्लादेश को 28 रन से हार मिली थी।

अब कल होने वाले भारत के खिलाफ मुकाबले में भी बारिश की आशंका है। अगर एंटीगा में फिर से बारिश हुई तो यह मैच भी प्रभावित हो सकता है। ऐसे में यह देखना होगा कि कल का मौसम कैसा रहता है और क्या दोनों टीमें पूरा मैच खेल पाएंगी या नहीं?

भारत पहले ही एक मैच जीतकर ग्रुप 1 में सबसे ऊपर है। लेकिन कल (22 जून) को होने वाले भारत और बांग्लादेश के बीच मैच में एंटीगा का मौसम कैसा रहेगा, ये भी अहम है। ये मैच एंटीगा समयानुसार सुबह 10:30 बजे शुरू होगा, जो भारत में रात 8 बजे होगा।

मौसम विभाग Accuweather.com के मुताबिक, सुबह के समय कुछ देर के लिए तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। ये बारिश सुबह 10 बजे से साढ़े 11 बजे (भारत समय शाम 7:30 बजे से 9 बजे) के बीच कभी भी आ सकती है।

यानी हो सकता है कि मैच के शुरू होने के समय बारिश हो, लेकिन ये भी हो सकता है कि बारिश जल्दी ही थम जाए और पूरा मैच खेला जा सके। कल का मौसम कैसा रहेगा, ये तो वक्त बताएगा, लेकिन फिलहाल बारिश की आशंका बनी हुई है।

अगर 22 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच मैच बारिश की वजह से रद्द हो जाता है तो क्या होगा?

आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के सुपर 8 चरण के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है। यानी अगर मैच बारिश में धुल जाता है तो भारत और बांग्लादेश दोनों को एक-एक अंक मिलेगा। इससे ग्रुप 1 में सेमीफाइनल की रेस काफी रोमांचक हो जाएगी, क्योंकि भारत को अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के साथ खेलना है और बांग्लादेश को अफगानिस्तान के साथ।

बारिश कैसे भारत के मौके खराब कर सकती है?

भारतीय टीम को मैच के दौरान आसमान की तरफ भी ध्यान रखना होगा क्योंकि उनकी तीन स्पिनर खिलाने की रणनीति बारिश में उलटी पड़ सकती है। आसमान में बादल छाए रहने से गेंद में उछाल और स्विंग आने की संभावना रहती है, जो भारतीय तेज गेंदबाजों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

हालांकि, बारिश की रुकावटें किसी भी टीम को प्रभावित कर सकती हैं, क्योंकि इससे खेल की रफ्तार और लय बिगड़ जाती है।

टी20 इंटरनेशनल में भारतीय ओपनिंग जोड़ी का 2024 में खराब प्रदर्शन जारी

साल 2024 से पहले विकेट के लिए औसतन साझेदारी (सभी देशों की)
टीम पहले विकेट के लिए औसतन साझेदारी
England 43.5
Afghanistan 40.66
Australia 39
West Indies 38.54
USA 32.54
Uganda 32.25
Netherlands 30.75
PNG 27.72
Ireland 24.58
Namibia 23.68
Scotland 23.66
New Zealand 21.11
Oman 20.94
Canada 20.85
Bangladesh 20.46
Sri Lanka 20
South Africa 19.12
Nepal 19.05
Pakistan 17.5
India 9.85

 

टी20 इंटरनेशनल में 2024 से भारत की ओपनिंग साझेदारी
खिलाड़ी Inns HP Ave RR
Virat Kohli, Rohit Sharma 4 22 11.5 6.27
Yashasvi Jaiswal, Rohit Sharma 2 18 11.5 6.9
Shubman Gill, Rohit Sharma 1 0 0

First Published - June 21, 2024 | 5:48 PM IST

संबंधित पोस्ट