टीम इंडिया के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज मोहम्मद शमी साउथ अफ्रीका दौरे से बाहर हो सकते हैं। उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।
बहरहाल, क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज में छपी खबर के मुताबिक, शमी अभी अपनी टखने की चोट से उबर रहे हैं और इसलिए वह बाकी खिलाड़ियों के साथ साउथ अफ्रीका नहीं जाएंगे। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय खिलाड़ियों का आखिरी बैच ( कप्तान रोहित शर्मा के साथ) 15 दिसंबर को रवाना होना है। लेकिन इनके साथ शमी नहीं जाएंगे।
कप्तान के साथ विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन, नवदीप सैनी और हर्षित राणा शुक्रवार को दुबई के रास्ते दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। चयनकर्ताओं ने अभी तक शमी के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि चूंकि कई खिलाड़ी पहले से ही टी20, वनडे, टेस्ट और ए सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका में हैं, इसलिए किसी तेज गेंदबाज को टेस्ट टीम में शामिल किया जा सकता है। फिलहाल 75 से ज्यादा भारतीय खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं।
शमी को टेस्ट सीरीज में एक एहतियात के तहत शामिल किया गया था। और 30 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका सीरीज के लिए टीम के चयन के समय, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने स्पष्ट कर दिया था कि शमी का इलाज चल रहा था। शमी पर बीसीसीआई के बयान में कहा गया था, “मिस्टर मोहम्मद शमी फिलहाल मेडिकल ट्रीटमेंट से गुजर रहे हैं और उनकी उपलब्धता फिटनेस पर निर्भर है।”
तेज गेंदबाज टखने के दर्द से जूझ रहे हैं, और यह पता चला है कि उन्होंने दर्द के बावजूद विश्व कप खेला था।
दो टेस्ट में से पहला टेस्ट बॉक्सिंग डे, 26 दिसंबर को सेंचुरियन में शुरू होगा। दूसरा टेस्ट केपटाउन के न्यूलैंड्स में है, लेकिन उससे पहले 20 दिसंबर से तीन दिवसीय मैच है। भारत आज वांडरर्स में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच खेलेगा। T20I के बाद 17, 19 और 21 दिसंबर को तीन वनडे मैच होंगे।