facebookmetapixel
भारत-अमेरिका व्यापार करार का असर बाकी, बाजार में तेजी के लिए निवेशक कर रहे हैं इंतजारअक्टूबर में इक्विटी म्युचुअल फंड में निवेश निचले स्तर पर आया, SIP और गोल्ड ईटीएफ ने बाजार में स्थिरता कायम रखीEditorial: युक्तिसंगत हों टोल दरें, नीति आयोग करेगा नई प्रणाली का खाका तैयार‘हम तो ऐसे ही हैं’ के रवैये वाले भारत को समझना: जटिल, जिज्ञासु और मनमोहकअमेरिकी चोट के बीच मजबूती से टिका है भारतीय निर्यात, शुरुआती आंकड़े दे रहे गवाहीBihar Exit Polls of Poll: NDA को बंपर बहुमत, पढ़ें- किस पार्टी को कितनी सीटों का अनुमानBihar Election 2025: बिहार में दूसरे चरण में रिकॉर्ड 67.14% मतदान, सीमांचल में हुईं भारी वोटिंगPhysicsWallah IPO: फिजिक्सवाला के आईपीओ को पहले दिन 7% सब्सक्रिप्शन, रिटेल इनवेस्टर्स से मिला तगड़ा रिस्पॉन्सStock Market: सेंसेक्स-निफ्टी में जोरदार उछाल! अमेरिका-भारत डील से बाजार में जोश7.6% ब्याज दर पर कार लोन! जानिए कौन सा बैंक दे रहा है सबसे सस्ता ऑफर

RR vs GT: रॉयल्स और टाइटंस की लड़ाई में कौन मारेगा बाजी; जानें हेड टू हेड रिकॉर्ड, पिच रिपोर्ट और मौसम

Tomorrow's IPL Match: राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात (GT) ने अब तक आपस में 5 आईपीएल मैच खेले हैं। आरआर ने उनमें से केवल 1 जीता है जबकि जीटी ने 4 मुकाबले जीते हैं।

Last Updated- April 09, 2024 | 5:16 PM IST
IPL 2023: GT vs RR

Tomorrow’s IPL Match: राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात टाइटंस (GT) 10 अप्रैल को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में भिड़ेंगे। राजस्थान अब तक अपने 4 मैचों में अजेय रहकर अंक तालिका में टॉप पर कायम है जबकि जीटी अपने 5 में से 3 मैच हार चुकी है और 7वें नंबर पर है।

RR vs GT: हेड टू हेड रिकॉर्ड में किसका पलड़ा भारी

राजस्थान रॉयल्स (RR) और गुजरात (GT) ने अब तक आपस में 5 आईपीएल मैच खेले हैं। आरआर ने उनमें से केवल 1 जीता है जबकि जीटी ने 4 मुकाबले जीते हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स का अब तक का हाईएस्ट स्कोर 188 रन और आरआर के खिलाफ गुजरात का हाईएस्ट स्कोर 192 रन है।

आईपीएल के 2022 सीज़न में गुजरात टाइटंस (GT) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ खेले गए सभी 3 मैच जीते। पिछले साल, राजस्थान ने गुजरात के खिलाफ अपनी एकमात्र जीत हासिल की थी। तब शिम्रोन हेटमायर के 26 में से 56 रन ने जड़ आरआर को 3 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।

RR vs GT: कैसा रहेगा मौसम

मैच शुरू होने पर जयपुर में तापमान 35 डिग्री के आसपास रहेगा। मैच के अंत तक यह 30 डिग्री (वास्तविक अनुभव 28 डिग्री) तक कम हो जाएगा। बारिश की कोई संभावना नहीं है और ह्यूमिडिटी लेवल 14% तक रह सकता है। AccuWeather के अनुसार हवा की क्वालिटी ख़राब रहेगी।

RR vs GT: पिच रिपोर्ट

जयपुर की पिच गेंदबाजों को मदद करती है। सवाई मानसिंह स्टेडियम बड़ा है और यहां हाई स्कोर मुश्किल होता है। तेज़ गेंदबाज़ों को शुरुआती फ़ायदा उठाने के लिए टीमें अक्सर पहले गेंदबाज़ी करती हैं। बाउंड्री बड़ी होने के कारण बाद में स्पिनर भी अहम भूमिका निभाते हैं।

इस मैदान पर तेज गेंदबाजों ने अब तक 357 विकेट लिए हैं और स्पिनरों ने 182 विकेट चटके हैं। पहली पारी का एवरेज स्कोर 161 है। राजस्थान ने सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए 54 मैचों में से 39 जीते हैं।

First Published - April 9, 2024 | 5:16 PM IST

संबंधित पोस्ट