facebookmetapixel
MCap: टॉप-10 कंपनियों की मार्केट कैप में भारी गिरावट, Airtel-TCS सबसे ज्यादा प्रभावितथाईलैंड जाने वाले सावधान! शराब पीना अब महंगा, नियम तोड़ा तो लगेगा 27,000 रुपये तक का जुर्मानाDelhi AQI Today: दिल्ली में जहरीली धुंध! AQI 400 पार, सांस लेना हुआ मुश्किल; GRAP 3 हो सकता है लागू!डिजिटल गोल्ड के झांसे से बचें! सेबी ने बताया, क्यों खतरे में है आपका पैसाकेंद्र सरकार ने चीनी निर्यात पर लगाई मुहर, मोलासेस टैक्स खत्म होने से चीनी मिलों को मिलेगी राहतCDSCO का दवा कंपनियों पर लगाम: रिवाइज्ड शेड्यूल एम के तहत शुरू होंगी जांचें; अब नहीं चलेगी लापरवाहीपूर्वोत्तर की शिक्षा में ₹21 हजार करोड़ का निवेश, असम को मिली कनकलता बरुआ यूनिवर्सिटी की सौगातकेंद्र सरकार ने लागू किया डीप सी फिशिंग का नया नियम, विदेशी जहाजों पर बैन से मछुआरों की बढ़ेगी आयCorporate Action Next Week: अगले हफ्ते शेयर बाजार में स्प्लिट-बोनस-डिविडेंड की बारिश, निवेशकों की चांदीBFSI फंड्स में निवेश से हो सकता है 11% से ज्यादा रिटर्न! जानें कैसे SIP से फायदा उठाएं

रोहित पहले टेस्ट से बाहर, फिट केएल राहुल पर्थ में करेंगे पारी का आगाज, बुमराह को सौंपी गई कप्तानी

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच टेस्ट की श्रृंखला का पहला मैच 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में होगा।

Last Updated- November 17, 2024 | 6:25 PM IST
Rohit out of first test, fit KL Rahul will open the innings in Perth, captaincy handed over to Bumrah रोहित पहले टेस्ट से बाहर, फिट केएल राहुल पर्थ में करेंगे पारी का आगाज, बुमराह को सौंपी गई कप्तानी

केएल राहुल ने रविवार को नेट पर बल्लेबाजी की जिससे उनकी फिटनेस को लेकर चल रही चिंतायें दूर हो गईं जिससे संकेत मिलता है कि वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने नवजात शिशु के साथ समय बिताने के बाद एडिलेड में ही टीम से जुड़ेंगे।

रोहित की अनुपस्थिति में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम की अगुवाई करेंगे। वाका मैदान पर ‘इंट्रा-स्क्वाड’ (भारतीय खिलाड़ियों को दो टीम में विभाजित कर अभ्यास करना) अभ्यास मैच में राहुल शुक्रवार को बल्लेबाजी करते समय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद कोहनी पर लगने के बाद चिकित्सा के लिए मैदान से बाहर चले गए थे।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच टेस्ट की श्रृंखला का पहला मैच 22 नवंबर से ऑप्टस स्टेडियम में शुरू होगा जबकि दूसरा टेस्ट छह दिसंबर से एडिलेड में होगा। पूरी संभावना है कि टीम प्रबंधन राहुल और यशस्वी जायसवाल की जोड़ी से पारी का आगाज करायेगा। रविवार को 32 वर्षीय राहुल ने बिना किसी दिक्कत के बल्लेबाजी की और तीन घंटे के नेट सत्र के दौरान सभी तरह की ‘ड्रिल्स’ में हिस्सा लिया और काफी समय तक बल्लेबाजी भी की।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा ‘एक्स’ पर साझा किए गए वीडियो में राहुल ने कहा, ‘‘खेल के पहले दिन मुझे चोट लगी थी। आज मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं। पहले मैच के लिए तैयार हो रहा हूं। अच्छा है कि मैं यहां जल्दी आ सका और परिस्थितियों के अनुकूल हो सका।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हां मुझे इस श्रृंखला की तैयारी के लिए काफी समय मिला है और मैं इसके लिए उत्साहित हूं और इसके लिए तैयार हूं।’’ बल्कि मुख्य कोच गौतम गंभीर ने भी मुंबई से रवाना होने से पूर्व प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रोहित के शुरुआती टेस्ट से बाहर होने की स्थिति में राहुल को ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी कराने का संकेत दिया था।

टीम के फिजियोथेरेपिस्ट कमलेश जैन ने कहा कि राहुल उपचार के बाद ठीक हैं। जैन ने वीडियो में कहा, ‘‘हमारे लिए सबसे अहम चीज यह सुनिश्चित करना था कि उसे कोई फ्रैक्चर नहीं हो। चोट लगे 48 घंटे हो चुके हैं और उपचार के बाद वह ठीक है। अब वह खेलने के लिए तैयार है।’’

Also read: IND vs SA: तिलक वर्मा और संजू सैमसन के शतक, भारत ने बना डाले 283 रन, लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

सहयोगी फिजियो योगेश परमार ने कहा कि उपचार में दर्द को नियंत्रण करना था। उन्होंने कहा, ‘‘मैं उसे ‘एक्स-रे’ और स्कैन के लिए ले गया और रिपोर्ट के आधार पर मुझे पूरा भरोसा था कि वह ठीक हो जाएगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह दर्द को काबू में करने और उसका आत्मविश्वास दिलाने का मामला था। चिकित्सा के दृष्टिकोण से वह बिल्कुल ठीक है।’’

भारतीय टीम ने वाका मैदान पर ट्रेनिंग खत्म कर ली है और खिलाड़ी मंगलवार से ऑप्टस स्टेडियम में मैच ‘ड्रिल्स’ करने के लिये जायेंगे। सोमवार को आराम का दिन है। इस बीच भारतीय टीम प्रबंधन ने शीर्ष क्रम के बल्लेबाज देवदत्त पडीक्क्ल को बल्लेबाजी ‘बैक-अप’ के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में रखने का फैसला किया है। देवदत्त हाल में भारत ए की टीम का हिस्सा थे जिसने ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष के खिलाफ चार दिवसीय दो मुकाबले खेले थे। इस बांए हाथ के बल्लेबाज को हाल में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के लिए कर्नाटक की टीम में चुना गया है। उन्होंने ‘ए’ दौरे पर 36, 88, 26 और एक रन की पारी खेली।

तीन तेज गेंदबाज मुकेश कुमार, खलील अहमद और नवदीप सैनी भारत ए टीम का हिस्सा थे। सैनी पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान सिडनी और ब्रिसबेन में खेले थे और अब तक पारंपरिक प्रारूप में केवल दो मैच ही खेले हैं। इसकी जानकारी रखने वाले एक करीबी सूत्र ने कहा, ‘‘यह ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों से वाकिफ होने के बारे में है क्योंकि ये खिलाड़ी हाल में यहां खेल चुके हैं।’’ देवदत्त (24 वर्ष) ने इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ धर्मशाला में अपना टेस्ट पदार्पण किया था और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 65 रन बनाये थे।

First Published - November 17, 2024 | 6:25 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट