facebookmetapixel
स्मार्ट मनी या धीमा जहर? Options Trading का कड़वा सच, जो हर निवेशक को जानना जरूरी!Share Market: वैश्विक दबाव का बाजार पर असर, सेंसेक्स-निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंदKSH International IPO: GMP, डेट और प्राइस बैंड के साथ निवेश से पहले पूरी जानकारीबेरोजगारी में बड़ी गिरावट: नवंबर 2025 में दर 4.7% पर आई, महिलाओं-गांवों में सबसे ज्यादा सुधारक्या आप EMI चुकाने से चूक गए? जानें इसका आपके क्रेडिट स्कोर पर क्या असर पड़ेगा और इससे कैसे बचेंभारत डेटा सेंटर के लिए दुनिया की पसंदीदा जगह, क्योंकि यहां बिजली की कोई कमी नहीं: गोयलE20 मानकों का पालन न करने वाले वाहनों को हटाने या उनमें सुधार करने की कोई योजना नहीं: गडकरीविदेशी संपत्ति दिखानी है, लेकिन टैक्स फॉर्म में कॉलम नहीं दिख रहा? इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बताई वजहCBDT की सख्ती: दान संबंधी दावों की दोबारा जांच के बाद टैक्सपेयर्स को डिपार्टमेंट से SMS-ईमेल से अलर्टक्रेडिट कार्ड से हुआ फ्रॉड? इन टिप्स को फॉलो करें और पैसा वापस पाएं

IND vs SA: तिलक वर्मा और संजू सैमसन के शतक, भारत ने बना डाले 283 रन, लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी

टीम इंडिया ने 283/1 का स्कोर बनाया, तिलक वर्मा 47 गेंदों में 120 और संजू सैमसन 56 गेंदों में 109 रन बनाकर नाबाद रहे।

Last Updated- November 15, 2024 | 10:42 PM IST
India's Tilak Varma bats

साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे टी20 मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन कर इतिहास रच दिया। तिलक वर्मा और संजू सैमसन की तूफानी पारियों ने न सिर्फ क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित किया, बल्कि टी20 इंटरनेशनल के कई बड़े रिकॉर्ड्स भी ध्वस्त कर दिए।

तिलक वर्मा का लगातार दूसरा शतक

तिलक वर्मा ने मैदान पर ऐसा कोहराम मचाया कि दर्शकों की सांसे थम गईं। उन्होंने केवल 41 गेंदों में शतक पूरा किया, जो उनका इस सीरीज में लगातार दूसरा शतक है। पिछली पारी में भी तिलक ने शतक जमाकर अपनी फॉर्म का सबूत दिया था। उनकी धमाकेदार बल्लेबाजी ने टीम को एक मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

संजू सैमसन की शानदार वापसी

संजू सैमसन ने भी इस मुकाबले में अपनी क्लास दिखाई। दो मैचों में शून्य पर आउट होने के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी करते हुए शानदार शतक लगाया। यह इस साल उनका तीसरा टी20 इंटरनेशनल शतक है। संजू अब एक कैलेंडर वर्ष में तीन टी20I शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उनकी पारी ने यह साबित कर दिया कि मुश्किल समय में वह अपनी काबिलियत से टीम को जीत दिला सकते हैं।

ऐतिहासिक साझेदारी

तिलक वर्मा और संजू सैमसन की जोड़ी ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को बुरी तरह धो दिया। दोनों ने 210 रनों की साझेदारी की, जो टी20 में भारत की तरफ से अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इनकी बल्लेबाजी ने दर्शकों को रोमांच से भर दिया और हर शॉट के साथ जश्न का माहौल बना दिया।

रिकॉर्ड्स की झड़ी

  • भारत ने 283 रन बनाकर विदेश में अब तक का सबसे बड़ा टी20 स्कोर खड़ा किया।
  • वॉन्डरर्स मैदान पर यह सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले श्रीलंका ने 2007 में 260 रन बनाए थे।
  • भारतीय बल्लेबाजों ने मिलकर 23 छक्के लगाए, जो किसी टी20 इंटरनेशनल पारी में सबसे ज्यादा हैं।
  • यह पहला मौका है जब टी20 इंटरनेशनल में एक ही टीम के दो बल्लेबाजों ने शतक लगाए।

क्रिकेट फैंस के लिए यादगार पल

यह मुकाबला न केवल रिकॉर्ड्स के लिए याद रखा जाएगा, बल्कि तिलक वर्मा और संजू सैमसन की ऐतिहासिक पारियों के लिए भी क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में खास जगह बनाएगा। भारतीय टीम ने न सिर्फ दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को धूल चटाई बल्कि एक ऐसी हिटिंग की, जिसे क्रिकेट इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा।

First Published - November 15, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट