facebookmetapixel
अमेरिका ने रोका Rosneft और Lukoil, लेकिन भारत को रूस का तेल मिलना जारी!IFSCA ने फंड प्रबंधकों को गिफ्ट सिटी से यूनिट जारी करने की अनुमति देने का रखा प्रस्तावUS टैरिफ के बावजूद भारत की अर्थव्यवस्था मजबूत, IMF का पूर्वानुमान 6.6%बैंकिंग सिस्टम में नकदी की तंगी, आरबीआई ने भरी 30,750 करोड़ की कमी1 नवंबर से जीएसटी पंजीकरण होगा आसान, तीन दिन में मिलेगी मंजूरीICAI जल्द जारी करेगा नेटवर्किंग दिशानिर्देश, एमडीपी पहल में नेतृत्व का वादाJio Platforms का मूल्यांकन 148 अरब डॉलर तक, शेयर बाजार में होगी सूचीबद्धताIKEA India पुणे में फैलाएगी पंख, 38 लाख रुपये मासिक किराये पर स्टोरनॉर्टन ब्रांड में दिख रही अपार संभावनाएं: टीवीएस के नए MD सुदर्शन वेणुITC Hotels ने लॉन्च किया प्रीमियम ब्रांड ‘एपिक कलेक्शन’, पुरी से मिलेगी नई शुरुआत

T20 फाइनल के लिए रेस्तरां तैयार, राजधानी समेत कई शहरों के बार-रेस्तरां में मैच देखने की व्यवस्था

पिछले साल नवंबर में आईसीसी वनडे वर्ल्डकप में भारत की हार से निराश क्रिकेट प्रेमी इस बार जीत को लेकर बहुत उत्साहित हैं और पहले से ही इस मैच के गवाह बनने की तैयारी में जुटे हैं।

Last Updated- June 28, 2024 | 10:56 PM IST
Restaurants ready for T20 final, arrangements to watch the match in bars and restaurants of many cities including the capital

सेमीफाइनल में इंगलैंड को हराकर भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच चुकी है। यह टूर्नामेंट पहली बार अमेरिका में खेला गया है। फाइनल मुकाबला 29 जून को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। पूरे देश में इस मैच का खुमार छाया हुआ है। क्रिकेट प्रेमी फाइनल देखने के लिए तैयारी में जुट गए हैं। स्थानीय बार और रेस्तरां भी कारोबार को आशा से भरे हैं। उन्हें उम्मीद है कि आराम के साथ मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग ऐसे ही ठिकाने तलाशेंगे।

कई शहरों में रेस्तरां श्रृखला चलाने वाली इम्प्रेसैरियो एंटरटेनमेंट एंड हॉस्पिटलिटी कंपनी की चीफ ग्रोथ ऑफिसर दिव्या अग्रवाल ने कहा, ‘हमारे रेस्टोरेंट अभी से बुक होने लगे हैं। लोग समूह में बुकिंग करा रहे हैं। क्रिकेट मैचों के दौरान पहले भी हमारे यहां चहल-पहल बढ़ जाती है। अब तो फाइनल है। इस दिन बेहतर कारोबार को लेकर हम पूरी तरह आशान्वित हैं।’

पिछले साल नवंबर में आईसीसी वनडे वर्ल्डकप में भारत की हार से निराश क्रिकेट प्रेमी इस बार जीत को लेकर बहुत उत्साहित हैं और पहले से ही इस मैच के गवाह बनने की तैयारी में जुटे हैं। बार और रेस्तरां भी उनके स्वागत के लिए तैयार हैं और उन्होंने बड़ी-बड़ी स्क्रीन पर मैच के प्रसारण की पूरी तैयारी कर रखी है। दर्शकों को लुभाने के लिए रेस्तरां कई ऑफर भी दे रहे हैं।

हैशटैग कोलकाता के को-ऑनर अंकित तिबरेवाल ने बताया, ‘उनके यहां 200 वर्ग फुट में विशाल एलईडी स्क्रीन लगाई गई है। हमारा पूरा स्टाफ उस दिन भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी पहनेगा। भारतीय टीम द्वारा प्रत्येक छक्के और विकट पर मुफ्त शॉट्स देंगे।’ उन्हें अपने यहां शनिवार को 20 प्रतिशत राजस्व वृद्धि की उम्मीद है।

दिल्ली के कनॉट प्लेस में मिनिस्ट्री ऑफ बीयर में मैच का रोमांच बढ़ाने के लिए टैटू आर्टिस्ट के साथ-साथ ढोल नगाड़ों की व्यवस्था की गई है। चेरिस हॉस्पिटैलिटी के प्रबंध निदेशक नवीन सचदेवा कहते हैं, ‘शनिवार रात को उन्हें 150 से अधिक क्रिकेट प्रेमियों के आने और एक से डेढ़ लाख रुपये तक कारोबार बढ़ने की उम्मीद है।’

मुंबई के जुहू में विराट कोहली के वन-8 कम्यून में फाइनल मुकाबला देखने आने वालों के लिए विशेष तौर पर ‘ब्रोकेन बैट’ मेन्यू के साथ-साथ कई और व्यवस्थाएं की गई हैं। वन-8 कम्यून के पार्टनर सुवेद लोहिया कहते हैं, ‘क्रिकेट फैन ढोल के साथ मैच का आनंद ले सकते हैं। क्रिकेट का माहौल कायम करने के लिए फेस आर्टिस्ट भी बुलाए गए हैं।’

मुंबई के दादर में सीफूड रेस्टोरेंट कोस्ट ऐंड ब्लूम ग्राहकों को विशेष ऑफर में बीयर बकेट देने का वादा कर रहा है। जुहू में हयात सेंट्रिक में सेसमे एक के साथ एक फ्री बीयर और कॉकटेल का आफर दे रहा है। यहां बुकिंग जोरों पर चल रही है।

सेसमे के एफ ऐंड बी मैनेजर गुनीत सिंह ने बताया, ‘शनिवार की शाम को शानदार बनाने के लिए हम काफी उत्साहित हैं। टी20 वर्ल्डकप फाइनल देखने आने वाले ग्राहकों के लिए हमने अपना लोकप्रिय स्टंप ऐंड स्प्रिट मेन्यू पेश करने की योजना बनाई है। लाइव मैच की व्यवस्था की गई है। इससे ग्राहकों की संख्या और राजस्व दोनों में वृद्धि होने की संभावना है।’

लुधियाना, दिल्ली, गुरुग्राम और बेंगलूरु में संचालित बीरा91 टैपरूम ने बड़ी बड़ी स्क्रीन के साथ बेहतरीन साउंड सिस्टम की व्यवस्था की है, ताकि क्रिकेटप्रेमियों को ऐसा महसूस हो जैसे वे स्टेडियम में बैठकर ही मैच देख रहे हैं। इसके लिए आकर्षक ऑफर भी ग्राहकों के लिए रखे गए हैं।

देश के आईटी के अड्डे बेंगलूरु में भी क्रिकेट का खुमार सिर चढ़ कर बोल रहा है। यहां अशोक नगर स्थित आर्बर ब्रूइंग में तीन घंटे के लिए 999 रुपये में असीमित ब्रूड बीयर का ऑफर दिया गया है।

First Published - June 28, 2024 | 10:47 PM IST

संबंधित पोस्ट