facebookmetapixel
दावोस में ट्रंप ने ग्रीनलैंड अधिग्रहण की मांग दोहराई, बल प्रयोग से इनकार कियाटाटा कम्युनिकेशंस ने गणेश लक्ष्मीनारायणन को MD और CEO नियुक्त किया; Q3 में लाभ 54% बढ़ाQ3 Results: जिंदल स्टेनलेस का लाभ 26.6% बढ़ा, जानें डॉ. रेड्डीज, एचपीसीएल समेत अन्य कंंपनियों का कैसा रहा रिजल्टEternal Q3 results: क्विक कॉमर्स की रफ्तार से मुनाफा 73% उछला, ब्लिंकइट ने पहली बार एबिटा लाभ कमायाएआई रेगुलेशन में जोखिम आधारित मॉडल अपनाएगा TRAI, कम जोखिम वाले उपयोग पर होगा स्व-विनियमनCAFE-3 नियमों में बड़ा बदलाव संभव: छोटी पेट्रोल कारों की विशेष छूट हटाने की तैयारी में BEE5 साल में सबसे कमजोर कमाई सत्र: सेंसेक्स कंपनियों की EPS ग्रोथ सुस्तIMF का अलर्ट: AI बना ग्लोबल ग्रोथ का नया इंजन, लेकिन ‘डॉट-कॉम’ जैसे बुलबुले का खतरा भीजिसकी कामना करें, सोच-समझकर करें: ‘नियम-आधारित व्यवस्था’ से परे की दुनियाटैक्स संधियों पर संदेह भारत की ग्रोथ स्टोरी को कमजोर कर सकता है

फ्लोरिडा में पाकिस्तानी गेंदबाज हारिस रउफ की एक फैन से हुई गरमा गरम बहस, देखें वीडियो

रउफ की पत्नी ने भी उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। दोनों में गाली-गलौच हुई लेकिन वहां के लोगों ने उन्हें लड़ने से बचा लिया।

Last Updated- June 18, 2024 | 11:02 PM IST
Haris Rauf
Credit: Video Screengrab Twitter

पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हारिस रउफ की फ्लोरिडा में एक आदमी के साथ गरमा गरम बहस हो गई। रउफ अपनी पत्नी के साथ घूम रहे थे, तभी एक आदमी ने कुछ ऐसा कह दिया जो उन्हें पसंद नहीं आया। गुस्से में रउफ उस आदमी की तरफ झपटे, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें रोक लिया। रउफ की पत्नी ने भी उन्हें शांत कराने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माने। दोनों में गाली-गलौच हुई लेकिन वहां के लोगों ने उन्हें लड़ने से बचा लिया।

वायरल हो चुके वीडियो में रउफ उस आदमी को “इंडियन होगा” बोल रहे हैं। लेकिन, वह आदमी जवाब देता है: “पाकिस्तानी हूं।” रउफ की पत्नी उन्हें लगातार शांत कराने की कोशिश कर रहीं थीं, लेकिन क्रिकेटर उस आदमी से काफी गुस्से में दिखाई दे रहे थे और लगातार उससे बहस कर रहे थे।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी, जिसके बाद से खिलाड़ियों को कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। टीम की हार के बाद कप्तान बाबर आजम और 5 अन्य खिलाड़ी – मोहम्मद आमिर, इमाद वसीम, हारिस रउफ, शादाब खान और आज़म खान ने पाकिस्तान वापसी से पहले लंदन में छुट्टियां बिताने का फैसला किया है। ये छह खिलाड़ी बाकी टीम के साथ मंगलवार को पाकिस्तान नहीं पहुंचेंगे। उनकी योजना लंदन में दोस्तों और परिवार के साथ वक्त बिताने की है।

एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, कुछ खिलाड़ी यूनाइटेड किंगडम की लोकल लीगों में खेलने के बारे में भी सोच रहे हैं।

First Published - June 18, 2024 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट