दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क (Jake Fraser-McGurk) को साइन किया है। वे चोटिल लुंगी एनगिडी के स्थान पर टीम में शामिल होंगे। 21 वर्षीय इस खिलाड़ी को उनके बेस प्राइस 50 लाख रुपये में साइन किया गया है।
जिस तरह के वह खिलाड़ी हैं उसे देखते हुए उनका प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाना लगभग तय माना जा रहा है। लेकिन इसी बीच सवाल उठता है कि कौन हैं जेक फ्रेजर-मैकगर्क जिनके आईपीएल में आने की चर्चा हर कोई कर रहा है? आइए जानते हैं।
लिस्ट ए में 29 गेंदों में लगा चुके हैं शतक
युवा ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जेक फ्रेजर-मैकगर्क के बारे में जानने वाली सबसे बड़ी बात यह है कि उनके पास लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड है। 2023-24 के घरेलू सीज़न के दौरान, उन्होंने तस्मानिया के खिलाफ दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए सिर्फ 29 गेंदों पर शतक बनाया था।
जेक ने अपनी शतकीय पारी में 10 चौके और 13 छक्के लगाए और कुल 51 गेंदों पर 128 रन बनाए। उनकी टीम 436 रनों का लक्ष्य का पीछा करते हुए हार गई, लेकिन जेक की पारी ने क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया।
2020 में किया था टी20 में डेब्यू
हालांकि जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 2020 में अपना टी20 डेब्यू किया था। उन्होंने हाल ही में बिग बैश लीग (बीबीएल) में अपने शानदार प्रदर्शन से क्रिकेट जगत में धूम मचा दी है। मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए खेलते हुए, उन्होंने पारी की शुरुआत करते हुए 158.64 के स्ट्राइक-रेट से 257 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने दो अर्द्धशतक भी जड़े और 18 छक्के लगाए।
वेस्टइंडीज के खिलाफ किया वनडे में डेब्यू
बीबीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद मैकगर्क को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका भी मिला। जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में दो मैच खेले। उन्होंने 41 रन के हाई स्कोर के साथ कुल 51 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक-रेट 221.73 था, जो उनकी निडर हिटिंग क्षमता को दर्शाता है। मैकगर्क ने इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे संस्करण में दुबई कैपिटल्स के लिए भी खेले थे।
इंटरनेशनल लीग टी20 में की तूफानी बल्लेबाजी
जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने इंटरनेशनल लीग टी20 के दूसरे एडिशन में दुबई कैपिटल्स के लिए तीन मैचों में 109 रन बनाए। उनका स्ट्राइक-रेट 213.72 था और उन्होंने नौ छक्के लगाए। मैकगर्क को पहले से ही वॉइट बॉल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया का अगला बड़ा तूफान माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को लगता है कि वह अगले डेविड वार्नर सकते हैं।
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जेक फ्रेजर-मैकगर्क को आईपीएल 2024 में वास्तव में प्लेइंग इलेन में शामिल होने का मौका मिलेगा। यदि उन्हें खेलने का मौका मिलता है, तो कैश-रिच लीग में एक बड़ी पारी निश्चित रूप से उन्हें बड़ा स्टार बना सकती है।