facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

IPL Playoffs: क्या Delhi Capitals प्लेऑफ के लिए कर सकती है क्वालीफाई ? जानिए क्या कहता है समीकरण

दिल्ली कैपिटल्स (DC) अगर प्लेऑफ में पहुंचना चाहती है तो टीम को अपना नेट रन-रेट उठाना होगा और इसके लिए अपने अगले दो मैचों में बड़े मार्जिन से मुकाबले जीतना होगा।

Last Updated- May 08, 2024 | 4:42 PM IST
Delhi Capitals

IPL 2024: अरुण जेटली स्टेडियम में ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स (RR) को 20 रन से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स (DC) फिलहाल आईपीएल पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर है।

हालांकि, टीम के लीग चरण में सिर्फ 2 गेम बचे हैं और हर किसी के मन में बड़ा सवाल यह है कि क्या दिल्ली कैपिटल्स अभी भी आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में जगह बना पाएगी।

दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ़ की राह:

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने इस सीजन में अपने 12 में से 6 मैच जीते हैं और फिलहाल -0.316 के नेट रन रेट के साथ टीम के 12 अंक हैं। 2022 में गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर किंग्स (LSG) की शुरुआत से पहले टीमों को प्ले-ऑफ स्थान सुरक्षित करने के लिए कम से कम 14 अंकों चाहिए होते थे।

हालांकि, 2022 के बाद से टॉप 4 में जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा बढ़ गई है और अब 16 अंक होने के बाद भी टीमों के प्लेऑफ़ में जाने की गारंटी नहीं है।

दिल्ली कैपिटल्स को जीतने होंगे अपने दोनों मैच

इस साल के प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई करने की डीसी की संभावनाओं की बात करें तो ऋषभ पंत की अगुवाई वाली टीम अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ अपने अगले दो मैच जीतने में सफल हो जाती है, तो उसके 16 अंक हो जाएंगे।

हालांकि, 16 अंक उन्हें प्लेऑफ़ के लिए आरामदायक स्थिति में रखेंगे लेकिन इस बात कि कोई गारंटी नहीं है कि टीम 100 प्रतिशत प्लेऑफ में पहुंच जायेगी।

चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स की चुनौती

फिलहाल मामला यह है कि राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) पहले से ही 16 अंक पर हैं और दोनों टीमों के 3-3 मैच अभी बचे हुए हैं। इस बीच, चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के पास अपने बाकी तीनों मैच जीतने पर 18 अंक तक पहुंचने का मौका है।

ऐसी स्थिति में दिल्ली कैपिटल्स (DC) अगर प्लेऑफ में पहुंचना चाहती है तो टीम को अपना नेट रन-रेट उठाना होगा और इसके लिए अपने अगले दो मैचों में बड़े मार्जिन से मुकाबले जीतना होगा।

First Published - May 8, 2024 | 4:42 PM IST

संबंधित पोस्ट