facebookmetapixel
पान मसाला कंपनियों पर सख्ती: 1 फरवरी से रजिस्ट्रेशन, मशीन पर अलग टैक्स व फैक्ट्री में CCTV जरूरीघर में कितना सोना रखना लीगल? जानिए नियमनिर्यातकों को बड़ी राहत: MSME एक्सपोर्टर्स को सस्ता लोन और गारंटी सपोर्ट के लिए ₹7,295 करोड़ का पैकेजSIP Investment: ₹2,000 की मंथली एसआईपी से कितना पैसा बनेगा? 5 से 20 साल की पूरी कैलकुलेशन देखेंNCERT को मिलेगा ‘डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी’ का दर्जा, इसी महीने आ सकता है बड़ा फैसलाShare Market: शेयर बाजार में जोरदार तेजी, निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा; सेंसेक्स 573 अंक चढ़ाUpcoming NFO: नया साल, नया जोश; जनवरी में 12 नए फंड होंगे लॉन्च, ₹100 से निवेश शुरूसरकार एयर और वॉटर प्यूरीफायर पर GST 5% करने की तैयारी में, GST काउंसिल जल्द ले सकती है फैसलास्मोकिंग करने वाले दें ध्यान! 1 फरवरी से महंगी होगी सिगरेट, जानें अब कितना ज्यादा पैसा देना होगामुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन की तारीख तय! रूट, स्पीड जान लीजिए

IPL मीडिया अधिकार अगले दो दशकों में 50 अरब डॉलर को पार कर सकते हैं: धूमल

IPL: अगले दो दशकों में मीडिया अधिकारों में भारी वृद्धि की उम्मीद

Last Updated- December 01, 2023 | 12:58 PM IST
Arun Dhumal
Arun Dhumal (X)

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) हर सीजन के साथ समृद्ध होता जा रहा है और IPL के अध्यक्ष अरुण धूमल का मानना है कि दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग के मीडिया अधिकारों का मूल्य अगले दो दशकों में 50 अरब डॉलर को पार करने की क्षमता है।

बेंगलुरु में आरसीबी इनोवेशन लैब के लीडर्स मीट में बोलते हुए, धूमल ने कहा कि पिछले 15 सालों के ट्रेंड और भविष्य के अनुमानों के आधार पर, वे 2043 तक मीडिया अधिकारों के लगभग 50 बिलियन डॉलर तक पहुंचने का अनुमान लगाते हैं।

IPL अध्यक्ष ने कहा, भविष्य में, हमें इनोवेशन जारी रखना चाहिए, फैंस का पार्टिसिपेशन बढ़ाना चाहिए और मैच की क्वालिटी में सुधार करना चाहिए।

IPL मीडिया अधिकारों का वर्तमान मूल्य

स्टार स्पोर्ट्स और वायकॉम 18 द्वारा 2023 में पांच साल के लिए मीडिया अधिकार हासिल करने के बाद IPL दुनिया की दूसरी सबसे अमीर खेल लीग बन गई। बीसीसीआई को पिछले साल पांच साल की अवधि के लिए IPL मीडिया अधिकारों के जरिए 48,390 करोड़ रुपये (6.20 अरब डॉलर) की भारी भरकम कमाई हुई थी।

माना जाता है कि अमेरिका की नेशनल फुटबॉल लीग (NFL) 2021 में अनुमानित 113 बिलियन डॉलर के 11-वर्षीय सौदे (2022-2033) के बाद प्रति गेम औसतन 36 मिलियन डॉलर कमाती है।

धूमल ने इस बात पर प्रकाश डाला कि फ्रेंचाइजी फैंस का भारी संख्या में पार्टिसिपेशन IPL की प्रतिष्ठा में महत्वपूर्ण योगदान देता है। हाल के विश्व कप मैचों के दौरान, फैंस ने न केवल टीम इंडिया को सपोर्ट किया, बल्कि आरसीबी को भी चियर किया। जो बहुत अच्छी बात है और हमें इस पर बहुत गर्व है, और व्यक्तिगत रूप से मेरा मानना है कि IPL आजादी के बाद का सर्वश्रेष्ठ मेक इन इंडिया ब्रांड है।

ओलंपिक में शामिल होने और WPL से क्रिकेट को मिलेगा बढ़ावा: धूमल

धूमल ने यह भी कहा कि ओलंपिक में शामिल होने के बाद क्रिकेट को काफी बढ़ावा मिलेगा।

क्रिकेट 2028 में लॉस एंजिल्स ओलंपिक का हिस्सा होगा और यह 1900 के बाद पहली बार होगा कि क्रिकेट विश्व के सबसे बड़े खेल आयोजन में शामिल होगा।

First Published - December 1, 2023 | 12:58 PM IST

संबंधित पोस्ट