facebookmetapixel
दूसरे चरण के लोन पर कम प्रावधान चाहें बैंक, RBI ने न्यूनतम सीमा 5 फीसदी निर्धारित कीभारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर जल्द सहमति की उम्मीद, ट्रंप बोले—‘हम बहुत करीब हैं’बीईई के कदम पर असहमति जताने वालों की आलोचना, मारुति सुजूकी चेयरमैन का SIAM के अधिकांश सदस्यों पर निशानाइक्जिगो बना रहा एआई-फर्स्ट प्लेटफॉर्म, महानगरों के बाहर के यात्रियों की यात्रा जरूरतों को करेगा पूरासेल्सफोर्स का लक्ष्य जून 2026 तक भारत में 1 लाख युवाओं को एआई कौशल से लैस करनाअवसाद रोधी दवा के साथ चीन पहुंची जाइडस लाइफसाइंसेजQ2 Results: ओएनजीसी के मुनाफे पर पड़ी 18% की चोट, जानें कैसा रहा अन्य कंपनियों का रिजल्टअक्टूबर में स्मार्टफोन निर्यात रिकॉर्ड 2.4 अरब डॉलर, FY26 में 50% की ग्रोथसुप्रीम कोर्ट के आदेश से वोडाफोन आइडिया को एजीआर मसले पर ‘दीर्घावधि समाधान’ की उम्मीदछोटी SIP की पेशकश में तकनीकी बाधा, फंड हाउस की रुचि सीमित: AMFI

IPL फ्रेंचाइजी मालिकों की मीटिंग हुई स्थगित, रिटेंशन और नीलामी पर चर्चा टली

बीसीसीआई चाहता है कि फ्रेंचाइजी मालिक रिटेंशन की अनुमति की संख्या और खिलाड़ियों के पर्स के साइज पर विचार करें।

Last Updated- April 10, 2024 | 3:43 PM IST
IPL auction 2024 to begin at 1 PM IST today; check streaming details here

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मालिकों की मीटिंग, जो 16 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित होने वाली थी, अब स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फ्रेंचाइजी मालिकों को सूचित किया है कि मीटिंग को आईपीएल कार्यक्रम में बदलाव के कारण कैंसिल कर दिया गया है।

ये मीटिंग कब होगी इसको लेकर अभी तक नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है। हाल फिलहाल में आईपीएल ऑक्शन के पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन की संख्या बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई थी।

रिटेंशन की संख्या और पर्स साइज को बढ़ाने को लेकर होनी थी चर्चा

इस मीटिंग का मकसद अगले साल से होने वाली मेगा-नीलामी के लिए आईपीएल की आगे की रणनीति पर चर्चा करना है। साथ ही बीसीसीआई चाहता है कि फ्रेंचाइजी मालिक रिटेंशन की अनुमति की संख्या और खिलाड़ियों के पर्स के साइज पर विचार करें। इस मीटिंग में मौजूदा चार से रिटेंशन की संख्या बढ़ाने और खिलाड़ियों के पर्स को 100 करोड़ रुपये की मौजूदा सीमा से बढ़ाने पर चर्चा होनी थी।

आईपीएल में खिलाड़ी रिटेंशन को लेकर दो मुख्य विचारधाराएं हैं। पहली विचारधारा यह है कि रिटेंशन एक से अधिक नहीं होना चाहिए और फ्रेंचाइजी को अधिक राइट टू मैच (RTM) विकल्पों की अनुमति दी जानी चाहिए। दूसरी विचारधारा यह है कि रिटेंशन मैथड बाजार मूल्य और पारदर्शिता पर आधारित होना चाहिए। पहली विचारधारा के मुताबिक एक से अधिक रिटेंशन से बाजार में असंतुलन पैदा हो सकता है। यह खिलाड़ियों को सरोगेट और गुप्त भुगतान के लिए प्रेरित कर सकता है।

RTM (Right to Match) क्या है?

RTM फॉर्मूला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान इस्तेमाल होने वाली एक प्रणाली है। यह फ्रेंचाइजी को अपने मौजूदा खिलाड़ियों को लाइव नीलामी के दौरान निर्धारित कीमत पर खरीदने का अवसर देता है। RTM मैथड का दूसरा पहलू यह है कि कुछ फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की बोली की कीमत बढ़ा सकती हैं ताकि इच्छुक टीम को अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ें।

ऐसे में यह इच्छुक टीमों को नुकसान पहुंचा सकता है, जो खिलाड़ियों के लिए अधिक पैसे खर्च करने के लिए मजबूर हो सकती हैं। कुछ लोग तर्क देते हैं कि फ्रेंचाइजी को केवल एक खिलाड़ी को रिटेन करना चाहिए और सात RTM विकल्प होने चाहिए। बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। यह संभावना है कि वे नीलामी प्रक्रिया में कुछ बदलाव करेंगे, लेकिन यह निश्चित नहीं है कि वे क्या बदलाव करेंगे।

बीसीसीआई/आईपीएल अधिकारियों और फ्रेंचाइजी प्रमोटरों के बीच मीटिंग गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच के मौके पर अहमदाबाद में होनी थी। लेकिन इस मीटिंग को अब कैंसिल कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने ईडन गार्डन्स, कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच को 16 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। यह बदलाव राम नवमी उत्सव और शहर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किया गया है।

First Published - April 10, 2024 | 3:43 PM IST

संबंधित पोस्ट