facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

IPL फ्रेंचाइजी मालिकों की मीटिंग हुई स्थगित, रिटेंशन और नीलामी पर चर्चा टली

बीसीसीआई चाहता है कि फ्रेंचाइजी मालिक रिटेंशन की अनुमति की संख्या और खिलाड़ियों के पर्स के साइज पर विचार करें।

Last Updated- April 10, 2024 | 3:43 PM IST
IPL auction 2024 to begin at 1 PM IST today; check streaming details here

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) फ्रेंचाइजी मालिकों की मीटिंग, जो 16 अप्रैल को अहमदाबाद में आयोजित होने वाली थी, अब स्थगित कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने फ्रेंचाइजी मालिकों को सूचित किया है कि मीटिंग को आईपीएल कार्यक्रम में बदलाव के कारण कैंसिल कर दिया गया है।

ये मीटिंग कब होगी इसको लेकर अभी तक नई तारीख की घोषणा नहीं की गई है। हाल फिलहाल में आईपीएल ऑक्शन के पहले खिलाड़ियों के रिटेंशन की संख्या बढ़ाने को लेकर बातचीत हुई थी।

रिटेंशन की संख्या और पर्स साइज को बढ़ाने को लेकर होनी थी चर्चा

इस मीटिंग का मकसद अगले साल से होने वाली मेगा-नीलामी के लिए आईपीएल की आगे की रणनीति पर चर्चा करना है। साथ ही बीसीसीआई चाहता है कि फ्रेंचाइजी मालिक रिटेंशन की अनुमति की संख्या और खिलाड़ियों के पर्स के साइज पर विचार करें। इस मीटिंग में मौजूदा चार से रिटेंशन की संख्या बढ़ाने और खिलाड़ियों के पर्स को 100 करोड़ रुपये की मौजूदा सीमा से बढ़ाने पर चर्चा होनी थी।

आईपीएल में खिलाड़ी रिटेंशन को लेकर दो मुख्य विचारधाराएं हैं। पहली विचारधारा यह है कि रिटेंशन एक से अधिक नहीं होना चाहिए और फ्रेंचाइजी को अधिक राइट टू मैच (RTM) विकल्पों की अनुमति दी जानी चाहिए। दूसरी विचारधारा यह है कि रिटेंशन मैथड बाजार मूल्य और पारदर्शिता पर आधारित होना चाहिए। पहली विचारधारा के मुताबिक एक से अधिक रिटेंशन से बाजार में असंतुलन पैदा हो सकता है। यह खिलाड़ियों को सरोगेट और गुप्त भुगतान के लिए प्रेरित कर सकता है।

RTM (Right to Match) क्या है?

RTM फॉर्मूला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खिलाड़ियों की नीलामी के दौरान इस्तेमाल होने वाली एक प्रणाली है। यह फ्रेंचाइजी को अपने मौजूदा खिलाड़ियों को लाइव नीलामी के दौरान निर्धारित कीमत पर खरीदने का अवसर देता है। RTM मैथड का दूसरा पहलू यह है कि कुछ फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की बोली की कीमत बढ़ा सकती हैं ताकि इच्छुक टीम को अतिरिक्त पैसे खर्च करने पड़ें।

ऐसे में यह इच्छुक टीमों को नुकसान पहुंचा सकता है, जो खिलाड़ियों के लिए अधिक पैसे खर्च करने के लिए मजबूर हो सकती हैं। कुछ लोग तर्क देते हैं कि फ्रेंचाइजी को केवल एक खिलाड़ी को रिटेन करना चाहिए और सात RTM विकल्प होने चाहिए। बीसीसीआई ने अभी तक इस मामले पर अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। यह संभावना है कि वे नीलामी प्रक्रिया में कुछ बदलाव करेंगे, लेकिन यह निश्चित नहीं है कि वे क्या बदलाव करेंगे।

बीसीसीआई/आईपीएल अधिकारियों और फ्रेंचाइजी प्रमोटरों के बीच मीटिंग गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच के मौके पर अहमदाबाद में होनी थी। लेकिन इस मीटिंग को अब कैंसिल कर दिया गया है।

बीसीसीआई ने ईडन गार्डन्स, कोलकाता में कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच को 16 अप्रैल तक के लिए आगे बढ़ा दिया है। यह बदलाव राम नवमी उत्सव और शहर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए किया गया है।

First Published - April 10, 2024 | 3:43 PM IST

संबंधित पोस्ट