कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा यह तो आज हम सभी को ही पता है लेकिन रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने कप्तानी से क्यों हटाया इस पर महीनों तक चल सस्पेंस के बाद अब तस्वीर साफ हो गई है।
बता दें कि मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने हाल में हुए ऑक्शन में एक भारी-भरकम ट्रेड के जरिये हार्दिक पंड्या को टीम में लेने के बाद तूफानी बल्लेबाज रोहित शर्मा को कप्तान के पद से हटा दिया था।
इस खबर के मुंबई इंडियंस और रोहित शर्मा के फैंस को बड़ा झटका लगा था। नाराज फैंस ने अपना गुस्सा और नाराजगी जाहिर करते हुए रोहित को कप्तानी से हटाने के खिलाफ सोशल मीडिया पर जमकर बवाल भी काटा था।
हालांकि, मुंबई टीम के कोच मार्क बाउचर ने इस मामले पर एक बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा है कि रोहित को कप्तानी से हटाने का निर्णय एक ”शुद्ध क्रिकेट” (pure cricketing) निर्णय था।
रोहित को कप्तानी से हटाना पूरी तरह क्रिकेट संबंधी फैसला: बाउचर
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज बाउचर ने कहा कि भारत में लोग टीमों और खिलाड़ियों से भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं, लेकिन कोच के रूप में, उन्हें जो निर्णय लेना था वह पूरी तरह से क्रिकेट तर्क पर आधारित था।
उन्होंने कहा कि हार्दिक पंड्या को टीम के परिवर्तन चरण में एक खिलाड़ी के रूप में मुंबई इंडियंस के सेट अप में वापस लाया गया था। स्मैश स्पोर्ट्स पॉडकास्ट में बाउचर के हवाले से कहा गया, “मुझे लगता है कि यह एक खिलाड़ी के रूप में रोहित का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन लाएगा। बस उसे बाहर जाने दें और आनंद लें और कुछ अच्छे रन बनाएं।”
हम चाहते हैं कि रोहित एक खिलाड़ी के रूप में आनंद उठायें
बाउचर ने आगे कहा कि रोहित ने एक टीम लीडर के रूप में अच्छा प्रदर्शन किया है और फिर वो चाहे वह मुंबई इंडियंस हो या टीम इंडिया। हालांकि, आईपीएल की सबसे सफल टीम में एक के हेड कोच को लगता है कि पिछले कुछ सीज़न से बल्ले से उनकी कमी खल रही है। इसीलिए उन पर से यह बोझ हटा दिया गया ताकि वे एक खिलाड़ी के रूप में आनंद उठा सकें।
बाउचर ने कहा, “उन्होंने सोचा कि शायद यह उनके लिए एक खिलाड़ी के रूप में आगे बढ़ने का अवसर है। हमारा मानना है कि उनके पास जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण वैल्यू हैं और वह कप्तान की टेंशन के बिना अपने खेल का आनंद लें।”
बाउचर ने हार्दिक पंड्या की तारीफ की
बाउचर ने आईपीएल में अपने और अपनी टीम के डेब्यू सीजन में फाइनल में जीतकर और कप्तान के रूप में बैक-टू-बैक फाइनल में जगह बनाकर नाम कमाने के लिए पंड्या की भी प्रशंसा की। लेकिन दक्षिण अफ़्रीकी के लिए यह ऑलराउंडर दिल और आत्मा से एक ‘मुंबई बॉय’ है।
उन्होंने कहा, “वह मुंबई इंडियंस का लड़का है। वह दूसरी फ्रेंचाइजी में गयाअपने पहले साल में खिताब जीता और दूसरे साल में उपविजेता रहा। इसलिए उसमें कुछ बहुत अच्छे नेतृत्व कौशल भी हैं।”