facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

IPL 2024 Qualifier 2: राजस्थान रॉयल्स ने पार की पहली बाधा; फाइनल से अब एक कदम दूर, जानें कब और कहां देखें मैच

राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के क्वालीफायर 2 में शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा।

Last Updated- May 23, 2024 | 5:59 PM IST
SRH vs RR

SRH vs RR, Qualifier 2: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) को एलिमिनेटर मुकाबले में पटकनी देते हुए चेन्नई की टिकट कटा ली है और अब फाइनल मुकाबले से सिर्फ एक कदम दूर है।

रॉयल्स ने बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले में आरसीबी को चार विकेट से हरा दिया। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 172 रन बनाये थे जिसे आरआर ने 19 ओवर में ही हासिल कर लिया।

इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स (RR) का सामना इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के क्वालीफायर 2 में शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से होगा।

रॉयल्स की सनराइजर्स से शुक्रवार को होगी भिड़ंत

पहले क्वालीफायर में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) से हाथों बुरी तरह हारने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) घायल शियर की तरह है, जो अपना शिकार करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

पहले क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद को कोलकाता नाइट राइडर्स से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। केकेआर ने एसआरएच को इस मैच में 38 गेंद शेष रहते हुए आठ विकेट से हरा दिया था।

आईपीएल 2024 (IPL) में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) जहां अपनी धाकड़ बल्लेबाजी के दम पर सबसे खतरनाक बल्लेबाजी इकाई बन कर उभरी, वहीं राजस्थान रॉयल्स (RR) का सीजन भी शानदार रहा है।

*SRH vs RR, Qualifier 2: कब और कहां देखें मुकाबला ?

-कब खेला जाएगा आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2?

आईपीएल 2024 का दूसरा क्वालीफायर शुक्रवार यानी 24 मई 2024 को खेला जाएगा।

-आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 का वेन्यू ?

बता दें कि चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में आईपीएल का दूसरा क्वालीफायर खेला जाएगा।

-किस TV चैनल पर देख सकेंगे SRH vs RR का मुकाबला ?

स्टार स्पोर्ट्स आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर को लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा।

-आईपीएल 2024 क्वालीफायर 2 का लाइवस्ट्रीम कहां देख सकते हैं?

फैंस JioCinemas पर आईपीएल के सभी मैच फ्री में देख सकते हैं।

First Published - May 23, 2024 | 5:59 PM IST

संबंधित पोस्ट