facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

IPL 2024: ऑरेंज कैप पर किंग कोहली का कब्ज़ा; पर्पल कैप से सिर्फ 1 विकेट दूर मयंक यादव, जानें पॉइंट्स टेबल का हाल

तीन मैचों में तीन जीत के साथ संजू सेमसन की राजस्थान रॉयल्स (RR) दूसरे नंबर है। RR के भी तीन मैचों में 6 अंक है लेकिन नेट रन रेट के मामले में KKR से पीछे है।

Last Updated- April 04, 2024 | 10:22 AM IST
KKR

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और दिल्ली कैपियल्स (DC) के बीच मंगलवार को हुए मुकाबले के बाद आईपीएल के टॉप रन-स्कोरर की लिस्ट में एक बड़ा बदलाव आया है।

कल के मैच के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के सुनील नरेन ने टॉप 10 की लिस्ट में एंट्री कर ली है। पंत ने कल महज 25 गेंदों पर 55 रन बनाए। इसके साथ ही पंत ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए अपना 18वां अर्धशतक पूरा किया और शिखर धवन के साथ दिल्ली कैपिटल्स के लिए संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए।

दूसरी तरफ, वेस्टइंडीज के सुनील नरेन ने 85 रनों की पारी खेलकर कोलकाता नाइट राइडर्स को कल रात दिल्ली कैपिटल्स पर 106 रन की करारी जीत में 272-7 के आईपीएल के दूसरे बेस्ट स्कोर तक पहुंचाया।

ऑरेंज कैप पर विराट कोहली का कब्ज़ा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) हालांकि ज्यादा मैच नहीं जीत पाई है, लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ऑरेंज कैप लिस्ट में नंबर 1 स्थान पर हैं। कोहली ने अब तक चार मैचों में 140 की स्ट्राइक रेट और 67 की औसत से शानदार 203 रन बनाए हैं।

दूसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स के रियान पराग हैं, जिन्होंने तीन मैचों में 160 की स्ट्राइक रेट और 181 की शानदार औसत से 181 रन बनाए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के हेनरिक क्लासेन इस आईपीएल में मध्य ओवरों में SRH की सफलता का एक बड़ा हिस्सा रहे हैं। उन्होंने तीन मैचों में 219 की शानदार स्ट्राइक रेट और 83 की औसत से 167 रन बनाए हैं।

ऑरेंज कैप के दावेदारों की टॉप 10 लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी एंट्री ले ली है। हालांकि, टीम कल का मैच हार गई लेकिन पंत ने सिर्फ 25 गेंदों में शानदार 55 रन बनाए। वह वर्तमान में 152 रन और 158 की स्ट्राइक रेट तथा 38 की औसत के साथ चौथे स्थान पर हैं।

एक और डीसी खिलाड़ी जिसने शीर्ष 5 में अपनी जगह बनाई है वह डेविड वार्नर हैं। वार्नर अपने पहले सातवें स्थान से पांचवें स्थान पर पहुंच गए और अब तक खेले गए 4 मैचों में 143 की स्ट्राइक रेट और 37 की औसत के साथ 148 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप की लिस्ट में मुस्तफिजुर रहमान टॉप पर, मयंक यादव सिर्फ 1 विकेट पीछे

सीएसके के मुस्तफिजुर रहमान शीर्ष विकेट लेने वालों की सूची में टॉप पर बने हुए हैं। उन्होंने 12 ओवर में 7 विकेट लिए और 106 रन दिए। मयंक यादव 8 ओवर में 41 रन देकर 6 विकेट के साथ दूसरे स्थान पर हैं। 2 अप्रैल को आरसीबी बनाम एलएसजी के बीच मैच के बाद मयंक यादव ने पर्पल कैप सूची के टॉप 10 में प्रवेश किया था।

राजस्थान रॉयल्स के युजवेंद्र चहल 10 ओवर में 55 रन और 6 विकेट के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, गुजरात टाइटंस (जीटी) के मोहित शर्मा चौथे स्थान पर हैं, जिन्होंने 12 ओवर में 93 रन देकर 6 विकेट लिए। दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद पर्पल लिस्ट में पांचवें स्थान पर बरकरार हैं।

पॉइंट टेबल पर KKR का परचम

दिल्ली कैपिटल्स को मंगलवार रात हुए मैच में करारी शिकस्त देने के बाद कोलकाता नाईट राइडर्स नंबर वन पोजीशन पर पहुंच गई है। KKR के तीन मैचों में तीन जीत के साथ 2.518 की नेट रन रेट से 6 अंक है।

IPL Points Table 2024

Rank Teams Mat W L NR(No Result) Pts. NRR
1 Kolkata Knight Riders 3 3 0 0 6 2.518
2 Rajasthan Royals 3 3 0 0 6 1.249
3 Chennai Super Kings 3 2 1 0 4 0.976
4 Lucknow Super Giants 3 2 1 0 4 0.483
5 Gujarat Titans 3 2 1 0 4 -0.738
6 Sunrisers Hyderabad 3 1 2 0 2 0.204
7 Punjab Kings 3 1 2 0 2 -0.337
8 Royal Challengers Bengaluru 4 1 3 0 2 -0.876
9 Delhi Capitals 4 1 3 0 2 -1.347
10 Mumbai Indians 3 0 3 0 0 -1.423

* The top four teams will qualify for the playoffs

वहीं, तीन मैचों में तीन जीत के साथ संजू सेमसन की राजस्थान रॉयल्स (RR) दूसरे नंबर है। RR के भी तीन मैचों में 6 अंक है लेकिन नेट रन रेट के मामले में KKR से पीछे है। इसके बाद तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स का स्थान है जिसने अपने तीन मैचों में से 2 जीते है।

First Published - April 4, 2024 | 10:20 AM IST

संबंधित पोस्ट