facebookmetapixel
इस साल सोना 65 बार पहुंचा नई ऊंचाई पर, निफ्टी रह गया पीछे, फिर भी निवेशकों के लिए छुपा है बड़ा मौका!Robert Kiyosaki ने निवेशकों को किया सचेत, कहा- 2025 का सबसे बड़ा फाइनेंशियल क्रैश आने वाला हैशॉर्ट-टर्म मुनाफा के लिए ब्रोकरेज ने सुझाए ये 3 स्टॉक्स, ₹1,500 तक के टारगेट सेट₹450 टच करेगा ये ज्वेलरी स्टॉक, दिवाली से पहले BUY का मौका; ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज₹1,300 से लेकर ₹1,470 तक के टारगेट, ब्रोकरेज को इन दो तगड़े स्टॉक्स में दिखा ब्रेकआउटQ2 results Today 2025: HCL Tech से लेकर Anand Rathi तक, सोमवार को 20 कंपनियों के आएंगे नतीजे; देखें लिस्टटैरिफ विवाद के बीच ट्रंप का बड़ा बयान: शी जिनपिंग के लिए चिंता की जरूरत नहीं, अमेरिका देगा मददStock Market Update: शेयर बाजार की गिरावट में शुरुआत, सेंसेक्स 350 अंक टूटा; निफ्टी 25200 के नीचे फिसलाStocks To Watch Today: Tata Capital, Dmart, Waaree Renewable समेत आज कई दिग्गज शेयरों में रहेगी चर्चासोना कॉमस्टार ने दुर्लभ खनिज मैग्नेट की गुणवत्ता पर जताई चिंता

India vs Pakistan: भारत-पाकिस्तान मैच का टिकट 16 लाख रुपये का! ललित मोदी ने ICC को सुनाई खरी-खरी

India vs Pakistan T20 World Cup: ललित मोदी ने आईसीसी की आलोचना की है कि वह अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के बजाय ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने पर ध्यान दे रही है।

Last Updated- May 23, 2024 | 5:31 PM IST
ICC WC 23 India vs Pakistan: India won the toss and asked Pakistan to bat first

टी20 विश्व कप 2024 दो जून से शुरू होने जा रहा है। जहां 9 जून को न्यूयॉर्क में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला होगा। ये ग्रुप ए का मैच पूरे टूर्नामेंट में सबसे धमाकेदार मैच होगा, ऐसा क्रिकेटप्रेमियों को यकीन है। याद करें पिछले टी20 विश्व कप का वो रोमांच, जब विराट कोहली ने कमाल की पारी खेली थी!

अमेरिका और वेस्टइंडीज मिलकर इस टूर्नामेंट को होस्ट कर रहे हैं, जिसका आगाज 1 जून से होगा और फाइनल 29 जून को खेला जाएगा। मगर इस धमाकेदार मैच से पहले ही एक परेशानी खड़ी हो गई है। दरअसल, टिकटों की ऊंची कीमतों को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

पूर्व आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी ने आईसीसी की आलोचना की है कि वह अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के बजाय ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाने पर ध्यान दे रही है। उनका कहना है कि न्यूयॉर्क में होने वाले बड़े मैच की टिकटें $20,000 (₹16,65,138) तक बिक रही हैं, वो भी डायमंड क्लब वाले सेक्शन की!

ललित मोदी ने ट्वीट कर कहा कि उन्हें ये जानकर बहुत धक्का लगा कि आईसीसी भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच के लिए डायमंड क्लब की सीटों की टिकटें $20000 में बेच रही है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में वर्ल्ड कप का आयोजन क्रिकेट को बढ़ावा देने और फैंस को जोड़ने के लिए होना चाहिए, न कि सिर्फ टिकटों से कमाई करने के लिए। उन्होंने ये भी लिखा कि $2750 (लगभग ₹2 लाख 32 हज़ार) में एक टिकट बेचना तो “क्रिकेट नहीं” है, ये तो “इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ठगी है” (#notcricket #intlcouncilofcrooks)।

अमेरिका में हो रहे वर्ल्ड कप में भारत-पाकिस्तान मैच की टिकटों को लेकर काफी चर्चा है। ICC के अनुसार, शुरुआती तौर पर इन टिकटों की कीमत $300 (अब बिक चुकी हैं) से $10,000 के बीच थी।

मगर, हालिया USA Today की रिपोर्ट बताती है कि इन टिकटों को अब और भी ज्यादा कीमत पर बेचा जा रहा है। भारत अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत 5 जून को न्यूयॉर्क में आयरलैंड के खिलाफ करेगा। इसके बाद उसी मैदान पर पाकिस्तान से भिड़ेगा। बाद के मैचों में मेजबान अमेरिका के खिलाफ एक मुकाबला और कनाडा के खिलाफ अंतिम ग्रुप ए मैच शामिल है। क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान की प्रतिद्वंदिता का लंबा इतिहास रहा है, यही वजह है कि इस मैच को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है।

First Published - May 23, 2024 | 5:26 PM IST

संबंधित पोस्ट