facebookmetapixel
दिग्गज Defence Stock बन सकता है पोर्टफोलियो का स्टार, ब्रोकरेज का दावा- वैल्यूएशन तगड़ा; 35% रिटर्न का मौका2025 में 7% की रफ्तार से बढ़ेगी भारत की GDP, मूडीज ने जताया अनुमान35% गिर सकता है ये सरकारी Railway Stock! ब्रोकरेज का दावा, वैल्यूएशन है महंगाक्या सोने की बढ़ती कीमतें आने वाली महंगाई का संकेत दे रही हैं? एक्सपर्ट ने दिया बड़ा संकेतPhysicsWallah या Emmvee या Tenneco! किस IPO में पैसा लगाने रहेगा फायदेमंद, जान लेंPhysicsWallah IPO: सब्सक्राइब करने का आखिरी मौका, जानें GMP और ब्रोकरेज का नजरियाGold and Silver Price Today: सोना ₹1.26 लाख के पार, चांदी ₹1.64 लाख के करीब; दोनों मेटल में जोरदार तेजीएमएसएमई का सरकार से एनपीए नियमों में बड़े संशोधन का आग्रह, 90 से 180 दिन की राहत अवधि की मांगएनएफआरए में कार्य विभाजन पर विचार, सरकार तैयार कर रही नई रूपरेखाकोयले से गैस भी बनाएगी NTPC

India vs Afghanistan, 3rd T20I: रोहित शर्मा ने ठोके नाबाद 121 रन, आखिरी 6 गेंदों पर बने 36 रन

रोहित आखिरी तक 69 गेंदों में 121 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 सिक्स जड़े।

Last Updated- January 17, 2024 | 9:01 PM IST
Rohit Sharma- रोहित शर्मा

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ तीसरे टी20 में कमाल की बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया और टी20 इंटरनेशनल में अपना पांचवां शतक जड़ दिया। रोहित ने पारी के 19वें ओवर में अजमतुल्लाह की गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया। रोहित ने केवल 64 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह आखिरी तक 69 गेंदों में 121 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 8 सिक्स जड़े।

रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 5 शतक

इस शतक के साथ रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 5 शतक हो गए हैं। उन्होंने इस दौरान सूर्यकुमार यादव (4 शतक) और ग्लेन मैक्सवेल (4 शतक) को पीछे छोड़ा। दिलचस्प बात ये रही कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही थी और उन्होंने केवल 22 रन पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। ऐसे में रोहित ने रिंकू सिंह के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी निभाई और शतक जमाया। रोहित ने अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और कुल 8 सिक्स लगाए।

रोहित शर्मा ने बनाया टी20 में अपना सर्वोच्च स्कोर

इस मैच के पहले टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर 118 था। बहरहाल अब उनका सर्वोच्च स्कोर 121 हो गया है।

20वें ओवर में बने 36 रन

रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पारी के 20वें ओवर में जमकर हाथ दिखाए। करीम जनत के इस ओवर में कुल पांच सिक्स और एक चौका लगा। चूंकि, एक गेंद नो बॉल थी इसलिए 1 सिंगल के साथ कुल मिलाकर ओवर में 36 रन बने। इस दौरान 2 सिक्स और 1 चौका रोहित शर्मा ने और आखिरी तीन गेंदों पर 3 सिक्स रिंकू सिंह ने जड़े।

रोहित शर्मा ने 121 (69) और रिंकू सिंह 69 (39) की मदद से भारतीय टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया।

First Published - January 17, 2024 | 9:01 PM IST

संबंधित पोस्ट