IND vs SL 1st ODI: श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने शुक्रवार को यहां भारत के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। श्रीलंका ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शिराज को पदार्पण का मौका दिया है। लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर और कुलदीप यादव भारत की एकादश का हिस्सा हैं।
शिवम दुबे भी 2019 के बाद अपना पहला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कोच अंशुमन गायकवाड़ की याद में भारतीय क्रिकेटर बांह पर काली पट्टी बांधकर खेलेंगे। गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया। वह रक्त कैंसर से पीड़ित थे।
India vs Sri Lanka: पिच रिपोर्ट
प्रेमदासा की पिच पर स्पिनरों को बहुत ज्यादा मदद मिलती है। हालांकि, पारी की शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों प्रभावी हो सकते हैं। पिछले 5 सालों में इस मैदान पर 82% टीमों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
भारत और श्रीलंका के बीच पहले वनडे मैच कहां देखें ?
फैन्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) भारत और श्रीलंका के बीच का लाइव ब्रॉडकास्ट देख सकते हैं। जबकि ऑनलाइन लाइव-स्ट्रीमिंग SonyLIV ऐप पर दिखाई जाएगी।