Ind Vs NZ, World Cup: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का बड़ा मुकाबला शुरू हो गया है। टीम इंडिया ने शुरू के दस ओवर में ही दो विकेट लेकर न्यूजीलैंड को पीछे दखेल दिया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आईसीसी विश्व कप मैच में रविवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय टीम में दो बदलाव
भारत ने दो बदलाव करते हुए चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और शारदुल ठाकुर की जगह मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को टीम में शामिल किया है। न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।
बता दें कि भारत के हरफनमौला हार्दिक पंड्या बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान टखने में लगी चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व कप का अगला मैच नहीं खेल सकेंगे।
पुणे में गुरुवार को मैच के दौरान लगी चोटके बाद हार्दिक का स्कैन कराया गया। वह रिकवरी के लिये बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी जा रहे हैं। भारत को 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड से खेलना है।
भारत को लखनऊ में इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को खेलना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है। खबर बनाने तक न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 60 रन बना लिए थे।