facebookmetapixel
क्या मार्च 2026 तक 90,000 के पार जाएगा सेंसेक्स ? जानें टेक्निकल चार्ट से क्या मिल रहे संकेतपोर्टफोलियो में रख लें ये 5 दमदार शेयर, शेयरखान की सलाह; 1 साल में 46% तक मिल सकता है रिटर्नDollar vs INR: डॉलर के मुकाबले रुपया 88.68 पर, क्या अब आएगी रिकवरी या जारी रहेगी गिरावट?सोना-चांदी की कीमतों में तेजी थमी, चेक करें आज का भावRBI का प्रस्ताव: शेयर गिरवी रखकर अब ले सकेंगे ₹1 करोड़ तक का लोन, IPO फाइनेंसिंग की लिमिट भी बढ़ीFabtech Technologies IPO: आज फाइनल होगा आईपीओ का अलॉटमेंट, ऐसे चेक करें ऑनलाइन स्टेटसआ गया दिवाली बोनस! एकमुश्त निवेश करें, SIP में लगाएं पैसा या बनाएं इमरजेंसी फंड?Gold vs Silver: सोने से आगे निकली चांदी, लेकिन एक्सपर्ट क्यों दे रहे सोने में दांव लगाने की सलाह?Stocks to Watch today: Hero MotoCorp से लेकर Maruti और Tata Power, आज इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: गिरावट में खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 180 अंक टूटा; निफ्टी 24800 के नीचे

IND vs ENG: रांची की पिच देख स्टोक्स हुए हैरान, कहा-इस तरह की पिच पहले कभी नहीं देखी

भारत पांच मैच की सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां खेला जाएगा। मैच से पहले हालांकि पिच को लेकर चर्चा बनी हुई है जिसमें दरार पड़ी हुई हैं।

Last Updated- February 22, 2024 | 1:36 PM IST
Third Test - India v England

Ind vs Eng 4th Test: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए तैयार की गई पिच को लेकर कहा कि उन्होंने पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी।

भारत पांच मैच की सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। चौथा टेस्ट मैच शुक्रवार से यहां खेला जाएगा। मैच से पहले हालांकि पिच को लेकर चर्चा बनी हुई है जिसमें दरार पड़ी हुई हैं।

ईएसपीएन क्रिकइंफो के अनुसार स्टोक्स ने कहा,‘‘यह देखने में दिलचस्प लग रही है। मैं इस तरह की पिच के बारे में नहीं जानता इसलिए अधिक कुछ नहीं कह सकता हूं। मैंने इससे पहले कभी इस तरह की पिच नहीं देखी इसलिए मुझे किसी तरह का अंदाजा नहीं है। मैं नहीं जानता कि यह किस तरह का व्यवहार करेगी।’’

उन्होंने कहा,‘‘ड्रेसिंग रूम से देखने पर इसमें घास नजर आती है लेकिन जब आप पास जाते हो तो यह पूरी तरह से भिन्न दिखती है। इसमें कुछ दरारें नजर आती हैं।’’

पिच की प्रकृति के कारण इंग्लैंड को अपनी अंतिम एकादश की घोषणा करने में भी देर हुई। मार्क वुड की जगह तेज गेंदबाज ओली रॉबिंसन का टीम में जगह बनाना तय है लेकिन अभी यह फैसला नहीं किया गया है कि शोएब बशीर के रूप में चौथा स्पिनर रखना है या डैन लॉरेंस के रूप में अतिरिक्त बल्लेबाज। लॉरेंस उपयोगी ऑफ स्पिनर भी हैं।

चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर सकते हैं स्टोक्स 

स्टोक्स ने कहा,‘‘रॉबिंसन के पास अविश्वसनीय कौशल है जिससे वह दुनिया में कहीं भी सफल गेंदबाज बन सकता है। इंग्लैंड में हमने देखा कि वह बेहद कुशल गेंदबाज है लेकिन पाकिस्तान में हमने उसमें इससे भी अधिक कुछ देखा।’’

माना जा रहा है कि स्टोक्स चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी कर सकते हैं। इस बारे में इस ऑलराउंडर ने कहा,‘‘मेरा घुटना गेंदबाजी करने के लिए बेहतर स्थिति में है। उस 20 मिनट के बैरियर को पार करना अच्छा है जिस पर अभी मैं काम कर रहा हूं। यह थोड़ा सख्त है लेकिन हम अभी इंतजार करेंगे।’’

First Published - February 22, 2024 | 1:36 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट