IND vs ENG 4th Test: कप्तान रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (52*) की शानदार अर्धशतकीय पारी समेत युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (39*) की जुझारू इनिंग्स के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजय बढ़त बना ली।
भारत ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन 60.6 ओवर में पांच विकेट रहते हुए 193 रन बना लिए। इसी के साथ घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम ने यह लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है।
एक समय लड़खड़ा गई थी भारतीय टीम की पारी
चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 40 रन से स्कोर पर आगे खेलते हुए भारतीय टीम की पारी दोपहर के सेशन में 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय लड़खड़ा गयी थी।
84 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के बाद भारत के 120 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए थे। हालांकि, शुभमन गिल (124 गेंदों पर नाबाद 52 रन) और ध्रुव जुरेल (77 गेंदों पर नाबाद 39 रन) के बीच नाबाद 72 रन की साझेदारी ने भारत को मध्यक्रम के पतन के बाद स्थिति पर काबू पाने में मदद की।
इंग्लैंड को मिली थी 46 रनों की अहम बढ़त
इंग्लैंड के पहली पारी के 353 रन के जवाब में सुबह के सत्र में भारत 307 रन पर सिमट गया था और 46 रन से पिछड़ गया। ध्रुव जुरेल ने 90 रन की जुझारू पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने रविंद्र जडेजा (56 रन पर एक विकेट) के साथ मिलकर दूसरी पारी में नई गेंद से आक्रमण की शुरुआत की।
उन्होंने टूटती हुई पिच पर पांचवें ओवर में बेन डकेट (15) और ओली पोप (00) को लगातार गेंदों पर आउट किया। डकेट ने शॉर्ट लेग पर सरफराज खान को कैच थमाया जबकि पोप पगबाधा हुए।