facebookmetapixel
क्या बजट 2026 घटाएगा आपका म्युचुअल फंड टैक्स? AMFI ने सरकार के सामने रखीं 5 बड़ी मांगेंसिर्फ 64 रुपये का है ये SmallCap Stock, ब्रोकरेज ने कहा – ₹81 तक जा सकता है भाव; खरीद लेंRadico Khaitan Q3 Results: प्रीमियम ब्रांड्स की मांग से कमाई को मिली रफ्तार, मुनाफा 62% उछला; शेयर 5% चढ़ारूसी तेल फिर खरीदेगी मुकेश अंबानी की रिलायंस, फरवरी-मार्च में फिर आएंगी खेपें: रिपोर्ट्सSwiggy, Jio Financial समेत इन 5 शेयरों में बना Death Cross, चेक करें चार्टBudget 2026 से पहले Tata के इन 3 स्टॉक्स पर ब्रोकरेज बुलिश, 30% अपसाइड तक के दिए टारगेट27 जनवरी को देशभर में बैंक हड़ताल! 8 लाख बैंक कर्मी क्यों ठप रखेंगे कामकाज?PhonePe IPO: वॉलमार्ट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट बेचेंगे ₹10,000 करोड़ से ज्यादा की हिस्सेदारीनिफ्टी की रफ्तार पर ब्रेक! PL कैपिटल ने घटाया टारगेट, बैंक से डिफेंस तक इन सेक्टरों पर जताया भरोसाबजट से पहले बड़ा संकेत! डिफेंस और इंफ्रा बनेंगे गेमचेंजर, निफ्टी को भी मिल सकती है नई रफ्तार

IND vs ENG 4th Test: शुभमन-ध्रुव जुरेल की जुझारू पारी से भारत ने जीता चौथा टेस्ट, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा

चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 40 रन से स्कोर पर आगे खेलते हुए भारतीय टीम की पारी दोपहर के सेशन में 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय लड़खड़ा गयी थी।

Last Updated- February 26, 2024 | 2:14 PM IST
Dhruv Jurel

IND vs ENG 4th Test: कप्तान रोहित शर्मा (55) और शुभमन गिल (52*) की शानदार अर्धशतकीय पारी समेत युवा बल्लेबाज ध्रुव जुरेल (39*) की जुझारू इनिंग्स के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को 5 विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से अजय बढ़त बना ली।

भारत ने 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन 60.6 ओवर में पांच विकेट रहते हुए 193 रन बना लिए। इसी के साथ घरेलू सरजमीं पर भारतीय टीम ने यह लगातार 17वीं टेस्ट सीरीज जीती है।

एक समय लड़खड़ा गई थी भारतीय टीम की पारी

चौथे दिन बिना किसी नुकसान के 40 रन से स्कोर पर आगे खेलते हुए भारतीय टीम की पारी दोपहर के सेशन में 192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय लड़खड़ा गयी थी।

84 रन बिना किसी विकेट के नुकसान के बाद भारत के 120 रन के स्कोर पर 5 विकेट गिर गए थे। हालांकि, शुभमन गिल (124 गेंदों पर नाबाद 52 रन) और ध्रुव जुरेल (77 गेंदों पर नाबाद 39 रन) के बीच नाबाद 72 रन की साझेदारी ने भारत को मध्यक्रम के पतन के बाद स्थिति पर काबू पाने में मदद की।

इंग्लैंड को मिली थी 46 रनों की अहम बढ़त

इंग्लैंड के पहली पारी के 353 रन के जवाब में सुबह के सत्र में भारत 307 रन पर सिमट गया था और 46 रन से पिछड़ गया। ध्रुव जुरेल ने 90 रन की जुझारू पारी खेलकर टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। अश्विन ने रविंद्र जडेजा (56 रन पर एक विकेट) के साथ मिलकर दूसरी पारी में नई गेंद से आक्रमण की शुरुआत की।

उन्होंने टूटती हुई पिच पर पांचवें ओवर में बेन डकेट (15) और ओली पोप (00) को लगातार गेंदों पर आउट किया। डकेट ने शॉर्ट लेग पर सरफराज खान को कैच थमाया जबकि पोप पगबाधा हुए।

First Published - February 26, 2024 | 2:14 PM IST

संबंधित पोस्ट